पटना: दिल्ली एम्स में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष कृष्णा अल्लावरु की मुलाकात के बाद आज प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के साथ वह राबड़ी आवास जाकर पूर्व डिप्टी सीएम से मिले. दोनों दलों के नेताओं के साथ काफी देर तक बातचीत हुई.
तेजस्वी यादव से मिले कांग्रेस के नेता: बिहार कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'आज बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव जी से आत्मीय मुलाकात कर बिहार में गरीबों के मसीहा आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के कुशल क्षेम जाना.'
आज बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @rajeshkrinc जी एवम् बिहार प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल नेता डॉ @ShakeelkhanINC जी ने नेता विपक्ष बिहार विधानसभा श्री @yadavtejashwi जी से आत्मीय मुलाकात कर बिहार में गरीबों के मसीहा आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी के कुशल क्षेम जाना। pic.twitter.com/f7DmUdeQDG
— Bihar Congress (@INCBihar) April 6, 2025
गठबंधन में मतभेद पर विराम: तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि मीडिया में जो महागठबंधन को लेकर बातें चल रही थी, हम लोगों के आने से सभी बातों पर विराम लग गया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल पूरी ताकत के साथ एक साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.

जल्द होगी घटक दलों की बैठक: इंडिया गठबंधन के घटक दलों के आपसी तालमेल के सवाल पर राजेश कुमार ने कहा कि अपने सहयोगी दलों के साथ जल्द से जल्द बैठक करेंगे. कांग्रेस मीडिया में महागठबंधन के बीच विवाद की बातों को खत्म करने के लिए आज मुलाकात करने के लिए तेजस्वी यादव से मिलने आए थे. राजेश कुमार ने कहा कि मीडिया में गठबंधन को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही थी, इसी चर्चा पर विराम देने के लिए वे लोग आज तेजस्वी यादव से मिलने आए हैं. अब समय-समय पर गठबंधन के घटक दलों की बैठक होगी.
मुख्यमंत्री के चेहरे पर क्या बोले राजेश राम?: वहीं, तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री उम्मीदवारी पर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. सीएम फेस पर उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन की बैठक होगी, उस बैठक के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा.
"गठबंधन को लेकर मीडिया में जो बातें चल रही है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है. वैसे भी जो अफवाह चल रही थी, आज तेजस्वी यादव जी से मुलाकात के बाद उस पर विराम लग गया है. आने वाले दिनों में घटक दलों की बैठक होगी, जहां मुख्यमंत्री के चेहरे पर बात होगी."- राजेश कुमार राम, अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस

विरोधी दल का नेतृत्व तेजस्वी के हाथ: बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने स्पष्ट किया कि विधानसभा में सभी विरोधी दल का नेतृत्व तेजस्वी यादव करते हैं. अभी तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता हैं और सभी विरोधी दलों का विश्वास तेजस्वी यादव में है. शकील अहमद खान ने कहा कि विरोधी दालों के बीच तेजस्वी यादव को लेकर जो विश्वास है, वह आगे भी कायम रहेगा.

लालू से मिले थे कृष्णा अल्लावरु: इससे पहले बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने दिल्ली एम्स में जाकर लालू यादव से मुलाकात की थी. उन्होंने आज पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आरजेडी अध्यक्ष से मिलकर उनका हाल जाना. हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द स्वस्थ होकर बिहार लौटेंगे.
ये भी पढे़ं: आखिरकार लालू यादव से मिले बिहार कांग्रेस के प्रभारी, दिल्ली से लौटकर पटना में क्या बोले कृष्णा अल्लावरु?