ETV Bharat / state

आखिरकार लालू यादव से मिले बिहार कांग्रेस के प्रभारी, दिल्ली से लौटकर पटना में क्या बोले कृष्णा अल्लावरु? - KRISHNA ALLAVARU MET LALU YADAV

बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने लालू यादव से मुलाकात की है. उन्होंने दिल्ली एम्स में जाकर उनका हाल जाना.

Krishna Allavaru Met Lalu Yadav
लालू यादव से मिले कृष्णा अल्लावारु (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 6, 2025 at 3:31 PM IST

Updated : April 6, 2025 at 3:36 PM IST

3 Min Read

पटना: आखिरकार कृष्णा अल्लावरु की लालू यादव से मुलाकात हो गई है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी के रूप में कृष्णा अल्लावरु को 14 फरवरी को नियुक्त किया गया था. प्रभारी बनने के बाद 20 फरवरी को पहली बार पटना पहुंचे थे लेकिन उनकी आरजेडी चीफ लालू यादव से कभी मुलाकात नहीं हो पाई. लालू से शनिवार देर शाम एम्स में उनकी मुलाकात हुई. वहीं आज पटना पहुंचने के बाद उन्होंने बताया कि क्या बातें हुईं?

एम्स में लालू से मिले अल्लावरु: बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव से शनिवार को दिल्ली में उनकी मुलाकात हुई थी. उन्होंने एम्स जाकर उनसे भेंट की और उनकी तबीयत की जानकारी ली. वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आरजेडी चीफ जल्द स्वस्थ हो जाएं और पटना वापस लौटें.

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु (ETV Bharat)

"लालू जी से बात हुई है. उनकी तबीयत के बारे में पूछा. उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना है और उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक होकर पटना लौटेंगे."- कृष्णा अल्लावरु, प्रभारी, बिहार कांग्रेस

पटना में मुलाकात से दूरी: बिहार में जो भी कांग्रेस के प्रभारी बनकर आते रहे हैं, वह लालू प्रसाद से मुलाकात करते आए हैं लेकिन बिहार कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद कृष्णा अल्लावारु ने पटना में राजद सुप्रीमो से उनके घर जाकर मुलाकात नहीं की. प्रभारी बनने के 52 दिनों के बाद दिल्ली में एम्स में जाकर कृष्णा अल्लावारु ने बीमार लालू प्रसाद से मुलाकात कर उनका हाल जाना.

Krishna Allavaru Met Lalu Yadav
बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ कृष्णा अल्लावारु (ETV Bharat)

बीमार हैं लालू प्रसाद: लालू प्रसाद यादव की तबीयत अभी खराब है. लो ब्लड प्रेशर और दो जगह घाव से लालू प्रसाद की तबीयत खराब हो गई थी. 4 दिन पहले लालू को पटना के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के बाद उनको दिल्ली भेजा गया. दिल्ली में उनके घाव का सफल ऑपरेशन हुआ है और वह अभी भी एम्स में भर्ती हैं.

Krishna Allavaru Met Lalu Yadav
लालू यादव और तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

राहुल गांधी का बिहार दौरा: बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को पटना रहे हैं. वह तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सबसे पहले बेगूसराय में युवा कांग्रेस के द्वारा चलाए जा रहे 'पलायन रोको नौकरी दो यात्रा' में शामिल होने के लिए बेगूसराय जाएंगे. उसके बाद पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान बचाओ सम्मेलन में शामिल होंगे. नमक सत्याग्रह के उपलक्ष में कांग्रेस पार्टी द्वारा नुनिया समाज के लोगों के साथ संविधान बचाओ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राहुल गांधी बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ इंटरनल मीटिंग करेंगे.

ये भी पढे़ं: 'कृष्णा' लगाएंगे कांग्रेस का बेड़ा पार, तेजस्वी के युवा वोटबैंक में लगेगी सेंध, अब क्या करेंगे लालू?

पटना: आखिरकार कृष्णा अल्लावरु की लालू यादव से मुलाकात हो गई है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी के रूप में कृष्णा अल्लावरु को 14 फरवरी को नियुक्त किया गया था. प्रभारी बनने के बाद 20 फरवरी को पहली बार पटना पहुंचे थे लेकिन उनकी आरजेडी चीफ लालू यादव से कभी मुलाकात नहीं हो पाई. लालू से शनिवार देर शाम एम्स में उनकी मुलाकात हुई. वहीं आज पटना पहुंचने के बाद उन्होंने बताया कि क्या बातें हुईं?

एम्स में लालू से मिले अल्लावरु: बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव से शनिवार को दिल्ली में उनकी मुलाकात हुई थी. उन्होंने एम्स जाकर उनसे भेंट की और उनकी तबीयत की जानकारी ली. वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आरजेडी चीफ जल्द स्वस्थ हो जाएं और पटना वापस लौटें.

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु (ETV Bharat)

"लालू जी से बात हुई है. उनकी तबीयत के बारे में पूछा. उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना है और उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक होकर पटना लौटेंगे."- कृष्णा अल्लावरु, प्रभारी, बिहार कांग्रेस

पटना में मुलाकात से दूरी: बिहार में जो भी कांग्रेस के प्रभारी बनकर आते रहे हैं, वह लालू प्रसाद से मुलाकात करते आए हैं लेकिन बिहार कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद कृष्णा अल्लावारु ने पटना में राजद सुप्रीमो से उनके घर जाकर मुलाकात नहीं की. प्रभारी बनने के 52 दिनों के बाद दिल्ली में एम्स में जाकर कृष्णा अल्लावारु ने बीमार लालू प्रसाद से मुलाकात कर उनका हाल जाना.

Krishna Allavaru Met Lalu Yadav
बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ कृष्णा अल्लावारु (ETV Bharat)

बीमार हैं लालू प्रसाद: लालू प्रसाद यादव की तबीयत अभी खराब है. लो ब्लड प्रेशर और दो जगह घाव से लालू प्रसाद की तबीयत खराब हो गई थी. 4 दिन पहले लालू को पटना के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के बाद उनको दिल्ली भेजा गया. दिल्ली में उनके घाव का सफल ऑपरेशन हुआ है और वह अभी भी एम्स में भर्ती हैं.

Krishna Allavaru Met Lalu Yadav
लालू यादव और तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

राहुल गांधी का बिहार दौरा: बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को पटना रहे हैं. वह तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सबसे पहले बेगूसराय में युवा कांग्रेस के द्वारा चलाए जा रहे 'पलायन रोको नौकरी दो यात्रा' में शामिल होने के लिए बेगूसराय जाएंगे. उसके बाद पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान बचाओ सम्मेलन में शामिल होंगे. नमक सत्याग्रह के उपलक्ष में कांग्रेस पार्टी द्वारा नुनिया समाज के लोगों के साथ संविधान बचाओ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राहुल गांधी बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ इंटरनल मीटिंग करेंगे.

ये भी पढे़ं: 'कृष्णा' लगाएंगे कांग्रेस का बेड़ा पार, तेजस्वी के युवा वोटबैंक में लगेगी सेंध, अब क्या करेंगे लालू?

Last Updated : April 6, 2025 at 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.