गया: बिहार के नक्सल इलाकों के बच्चों ने इंटर की परीक्षा में अपनी प्रतिभा दिखाई है. गया जिले के इस इलाके में कभी जहां कभी नक्सलियों की बंदूकें गरजती थीं, वहां के दो छात्रों ने इंटर साइंस और आर्ट्स में राज्य भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इन दो छात्रों की सफलता के बाद परिवार और गांव में खुशी का माहौल है.
इंटर आर्ट्स में अंकित, साइंस में रवि जिला टॉपर : बिहार में इंटर परीक्षा के साइंस में गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र फतेहपुर के जम्हेता गांव के रवि कुमार ने 478 अंक लाकर पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं, इमामगंज के छात्र अंकित कुमार ने आर्ट्स में पूरे बिहार में तीसरा स्थान लाकर जिला और परिवार का नाम रौशन किया है. बता दें कि राज्य भर में टॉप 10 में गया की छात्राएं शामिल है.

रवि कुमार.. इंटर साइंस में स्टेट थर्ड टॉपर : गया के रवि कुमार ने राज्य सरकार के खर्चे से आगे की पढ़ाई करवाई जा रही थी और वह पटना कॉलेजिएट स्कूल में पढ़ाई कर रहा था. मध्यवर्गीय परिवार से आने वाले रवि कुमार के पिता शिवकुमार हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. परिवार की ख़्वाहिश है कि बेटा पढ़ लिख कर अफसर बनें.

सरकार ने उठाया पढ़ाई-लिखाई का खर्च : रवि अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देता है. उसने अपनी पढ़ाई पटना बिहार बोर्ड के ऑफिशियल इंस्टीट्यूट से पूरी की. वह मेडिकल क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहता है. रवि ने बताया कि, छात्रों को यह समझना चाहिए कि जिस चीज की तैयारी करनी है, उसकी शुरुआत वहीं से शुरू करें, ताकि अच्छे से समझ सके.

''छात्रों को अध्ययन में कठिनाई से घबराना नहीं चाहिए और खुद इसका सामना करना चाहिए, न कि किसी दूसरे पर निर्भर रहे.'' - रवि कुमार, साइंस टॉपर (थर्ड)
अंकित कुमार .. आर्ट्स थर्ड टॉपर : वहीं, गया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज के छात्र अंकित कुमार ने इंटर आर्ट्स में पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. अंकित जिले के इमामगंज प्रखंड के सिद्धपुर पंचायत अंतर्गत एकम्मा गांव के निवासी है. अपनी पढ़ाई प्लस टू ज्ञान भारती हाई स्कूल से की. अंकित बताते हैं कि कड़ी मेहनत और माता पिता के आशिर्वाद से मैट्रिक की परीक्षा में 466 अंक मिले. मेरी सफलता में माता पिता और कोचिंग के सर का योगदान रहा.

''जिस इलाके से मैं आता हूं, यह नक्सल इलाका था. मैं ट्यूशन पढ़ाकर अपना पढ़ाई का खर्त निकालता था. इसके बाद रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई करता था. मेरा सपना यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना है. अभी सीयूटी की तैयारी कर रहा हूं, ताकि अच्छे कॉलेज में नामांकन हो सकें.'' - अंकित कुमार, 12वीं कला संकाय में तीसरा स्थान

पिता बोले- मुझे गर्व है अपने बेटे पर : अंकित के पिता खेती करते हैं और मां गृहणी हैं. बेटे को टॉप 3 में देखकर अंकित की मां मंजू देवी, पिता सुधीर कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं है. अंकित के पिता सुधीर कुमार बताते हैं, कि ''हमें गर्व है, कि हमारे बेटे ने राज्य भर में तीसरा स्थान इस परीक्षा में प्राप्त किया है. वह सिविल सर्विस में सफलता हासिल करना चाहता है.''
ये भी पढ़ें : बिहार इंटर रिजल्ट में लड़कियों का जलवा, यहां देखें आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस टॉपर्स की लिस्ट - BIHAR INTER TOPPER
ये भी पढ़ें : कैसे टॉपर बनी गांव में पढ़ने वाली किसान की बेटी? इंटर में 476 अंक, जानें सफलता का राज - TOPPER VARSHA RANI
ये भी पढ़ें : पिता कोलकाता में चलाते हैं दुकान, बेगूसराय में बेटी ने किया कमाल, रुकैया बनीं आर्ट्स सेकेंड टॉपर - BIHAR INTER RESULT 2025
ये भी पढ़ें : यूट्यूब से पढ़कर किसान की बेटी ने किया जिला टॉप, 93% लाकर स्टेट टॉपर लिस्ट में 5वां स्थान - BIHAR INTER RESULT 2025