कोटा: शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में सोमवार तड़के 4 बजे युवकों के दो गुटों में जमकर लड़ाई हो गई. एक-दूसरे पर लाठियां व डंडे बरसाए. इसमें एक युवक के सिर में चोट लगी है. हालांकि साथी उसे उठा ले गए. स्थानीय लोगों के विरोध करने पर ये भाग गए थे. घटनाक्रम सोमवार सुबह का है, जब पोहे के ठेले लग रहे थे. इसी तरह का झगड़ा रविवार शाम जवाहर नगर इलाके में भी हुआ था. हालांकि इस संबंध में पुलिस को जानकारी नहीं है.
जवाहर नगर थाना अधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर ने कहा कि मारपीट की घटना के संबंध में जानकारी नहीं है. थाने में इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है. मीडिया से ही घटना के संबंध में सूचना मिली है. मामले की पड़ताल करा रहे हैं.
पढ़ें: कोटा में कोचिंग कर रहे एक और स्टूडेंट ने की आत्महत्या, 2 अप्रैल को होना था JEE MAIN का पेपर
बनी है अलग-अलग गैंग: कोटा शहर के जवाहर नगर, लैंडमार्क सिटी, राजीव गांधी नगर और रोड नंबर 1 इलाके में लड़कों ने अलग-अलग ग्रुप बना रखे हैं. बदमाश और झगड़ालू लड़कों ने किसी कोचिंग में एडमिशन नहीं हैं. एडमिशन नहीं होने के चलते ये लोग क्लासेस भी नहीं जाते हैं और पढ़ते भी नहीं हैं. कोचिंग स्टूडेंट के बीच काम करने वाले अंशु महाराज का कहना है कि पूरे समय खाली रहने के चलते आपस में झगड़ते हैं. ये कोचिंग स्टूडेंट्स को ग्रुप में जोड़ लेते हैं. उन्हें पढ़ाई के बजाय लड़ाई झगड़े की तरफ डायवर्ट करते हैं. उनके घर से आई फीस पनाह देने के नाम पर वसूलते हैं. मौज मस्ती में उड़ा देते हैं. गैंग्स में आपस में झगड़े भी होते हैं. यह झगड़ा छोटे-छोटे होते हैं, लेकिन कभी इनमें बड़ी घटना भी हो सकती है.
जिनका एडमिशन नहीं, उन्हें करें चिन्हित: कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल का कहना है कि बड़ी संख्या में बच्चे कोटा में पढ़ते हैं. यहां जिसने एडमिशन नहीं लिए हैं, उनको चिन्हित किया जाए ताकि अन्य स्टूडेंट्स को तंग ना कर सकें. इनके लड़ाई—झगड़े से पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी होती है. पहले भी ऐसे झगड़े सामने आए. ऐसे बच्चों को चिन्हित करना जरूरी है. उनका कहना है कि फ्लैट किराए पर लेकर ऐसे तीन से चार युवक साथ रहते हैं. हम हॉस्टल मालिक और पीजी संचालक से अपील करेंगे कि ऐसे लड़कों को अपने हॉस्टलों में जगह ना दें. पुलिस-प्रशासन से अपील करेंगे कि ऐसे बच्चों को चिन्हित करें और कोटा से बाहर भेजें.
सोशल मीडिया पर ग्रुप भी, मारपीट के वीडियो कर रखें शेयर: इन लड़कों ने अपने ग्रुप और गैंग के नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट बना रखे हैं. इनमें मारपीट और लड़ाई-झगड़े के वीडियो शेयर किए हैं. इसके अलावा कार और बाइक से स्टंट करते वीडियो भी डाले हैं. इन्हीं ग्रुप के जरिए ये कोचिंग छात्रों को जोड़ने की कोशिश भी करते हैं.