कोरिया: जिले की पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. करीब 11 लाख रुपये मूल्य के 74 किलो 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के गेटअप में तस्करी: आपको जानकर हैरानी होगी कि आरोपियों ने नई एसयूवी वाहन में पुलिस की लाल नीली बत्ती लगाई थी. वो ओडिशा से गांजा तस्करी कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों के नाम बहादुर राम कुर्रे (34 वर्ष), निवासी बरहोल थाना रामानुज नगर, जिला सूरजपुर और योगेश कुमार कुर्रे (40 वर्ष), निवासी बुडार खालपारा, थाना पटना, जिला कोरिया हैं.
कई बार गांजे की हो चुकी है तस्करी: दोनों ही आरोपी पहले भी गांजा तस्करी के मामलों में जेल जा चुके हैं. कोरिया में लगातार दूसरे राज्य से अवैध मादक पदार्थ गांजा लाकर कोरिया जिला में खपाने की सूचना पर पुलिस हरकत में आई. पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई.
मुखबिर की सूचना पर एक्शन: मुखबिर से सूचना मिली कि, एक सफेद रंग के एसयूवी में पुलिस की लाल नीली बत्ती लगाकर ओडिशा के संबलपुर से आ रही है. अवैध मादक पदार्थ गांजा का जखीरा अवैध रूप से परिवहन कर जिला कोरिया में खपाने के लिए लाया जा रहा है. इस सूचना पर विषेश टीम के प्रभारी विनोद पासवान स्टाफ द्वारा पटना क्षेत्रान्तर्गत डुमरिया नाका में घेराबंदी की गई.
लाल नीली बत्ती लगे वाहन को रोककर तलाशी ली गई. वाहन में दो व्यक्ति थे. खोज बीन करने पर स्कार्पियो वाहन के पीछे चार बोरी में 74 किलो 450 गाम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला-पंकज पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
गांजे का बाजार मूल्य 11,16,750 (ग्यारह लाख सोलह हजार सात सौ पच्चास) रुपये है. तस्करी में इस्तेमाल न्यू SUV वाहन का मूल्य करीब 20 लाख है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है.