ETV Bharat / state

हरदोई में दून एक्सप्रेस को पलटाने की बड़ी साजिश; ट्रेन के इंजन और ट्रैक को पहुंचा नुकसान, दो गिरफ्तार - CONSPIRACY OVERTURN TRAIN IN HARDOI

दून एक्सप्रेस को पलटाने के लिए रेलवे ट्रैक पर लोहे का बोल्ट और पत्थर रखने वाले दो लड़के गिरफ्तार

Etv Bharat
यूपी में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : March 1, 2025 at 11:07 PM IST

2 Min Read

हरदोई: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन पलटने की साजिश रची गई लेकिन समय रहते बड़ा हादसा टल गया. हरदोई जिले में दून एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश की गई. रेलवे ट्रैक पर लोहे के नट-बोल्ट और पत्थर रखे गए थे. ट्रेन का इंजन पटरी के ऊपर से जैसे ही गुजरा. लोको पायलट को अनहोनी की आशंका हुई. उन्होंने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. लोको पायलट ट्रेन से नीचे उतरे तो दो संदिग्ध लड़के दिखे. दोनों को ट्रेन में बैठा लिया गया. ट्रेन को धीमी गति से हरदोई रेलवे स्टेशन पर लाया गया. यहां रेलवे गार्ड ने दोनों संदिग्धों को आरपीएफ के हवाले कर दिया. 35 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

बताया जा रहा है कि घटना पिहानी चुंगी रेलवे क्रॉसिंग पर हुई. अधिकारियों ने जब डाउन लाइन के साउथ साइड ट्रैक पर जांच की तो उनको यहां 10 से 15 मीटर के अंतराल पर जगह-जगह लाइन पर स्पॉट पाए गए. किलोमीटर संख्या 1177/10-12 के बीच पहुंचे तो लोहे की स्टील बोल्ट का टूटा हुआ छोटा सा टुकड़ा मिला. रेलवे अफसरों ने इसकी सूचना हरदोई स्टेशन पर दी. हरदोई स्टेशन के गैंगमैन सफाक खान ने रेल ट्रैक की जांच की. इस दौरान चार स्पॉट पाए गए. रेल अधिकारियों ने स्पॉट पर जोगल प्लेट बनवाईं. हरदोई रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस (13010) के लोको पायलट ने इंजन की गहनता से जांच की.

हरदोई में बड़ा हादसा टला (Video Credit; ETV Bharat)

पूरे घटना के दौरान सुबह 7:31 से लेकर 8:05 तक 35 मिनट तक ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. जांच के बाद ट्रेन को आगे लखनऊ की ओर रवाना किया गया. जीआरपी प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह ने बताया कि इस घटना में दो नाबालिग जिनकी उम्र एक की 15 साल और दूसरे की 16 साल है दोनों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों किशोरों को देहात कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : अप्रैल-मई में वंदे भारत समेत 50 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी, देखें पूरी लिस्ट

हरदोई: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन पलटने की साजिश रची गई लेकिन समय रहते बड़ा हादसा टल गया. हरदोई जिले में दून एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश की गई. रेलवे ट्रैक पर लोहे के नट-बोल्ट और पत्थर रखे गए थे. ट्रेन का इंजन पटरी के ऊपर से जैसे ही गुजरा. लोको पायलट को अनहोनी की आशंका हुई. उन्होंने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. लोको पायलट ट्रेन से नीचे उतरे तो दो संदिग्ध लड़के दिखे. दोनों को ट्रेन में बैठा लिया गया. ट्रेन को धीमी गति से हरदोई रेलवे स्टेशन पर लाया गया. यहां रेलवे गार्ड ने दोनों संदिग्धों को आरपीएफ के हवाले कर दिया. 35 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

बताया जा रहा है कि घटना पिहानी चुंगी रेलवे क्रॉसिंग पर हुई. अधिकारियों ने जब डाउन लाइन के साउथ साइड ट्रैक पर जांच की तो उनको यहां 10 से 15 मीटर के अंतराल पर जगह-जगह लाइन पर स्पॉट पाए गए. किलोमीटर संख्या 1177/10-12 के बीच पहुंचे तो लोहे की स्टील बोल्ट का टूटा हुआ छोटा सा टुकड़ा मिला. रेलवे अफसरों ने इसकी सूचना हरदोई स्टेशन पर दी. हरदोई स्टेशन के गैंगमैन सफाक खान ने रेल ट्रैक की जांच की. इस दौरान चार स्पॉट पाए गए. रेल अधिकारियों ने स्पॉट पर जोगल प्लेट बनवाईं. हरदोई रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस (13010) के लोको पायलट ने इंजन की गहनता से जांच की.

हरदोई में बड़ा हादसा टला (Video Credit; ETV Bharat)

पूरे घटना के दौरान सुबह 7:31 से लेकर 8:05 तक 35 मिनट तक ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. जांच के बाद ट्रेन को आगे लखनऊ की ओर रवाना किया गया. जीआरपी प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह ने बताया कि इस घटना में दो नाबालिग जिनकी उम्र एक की 15 साल और दूसरे की 16 साल है दोनों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों किशोरों को देहात कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : अप्रैल-मई में वंदे भारत समेत 50 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी, देखें पूरी लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.