पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पटना में वह रोड शो करेंगे. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष तैयारियां की हैं. उस दिन शहर की यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं. जिससे आम लोगों को परेशानी हो सकती है. ट्रैफिक पुलिस के एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि 29 मई की शाम 4 बजे से 8 बजे तक कई मार्गों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
यातायात व्यवस्था में बदलाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो पटना एयरपोर्ट से शुरू होकर डूमरा चौकी और इनकम टैक्स होते हुए बीजेपी कार्यालय तक जाएगा. इस वजह से एयरपोर्ट रूट पर सख्त प्रतिबंध रहेगा. शाम 4 बजे तक एयरपोर्ट जाने वाले यात्री सामान्य रूप से जा सकते हैं. शाम 4 बजे के बाद एयरपोर्ट जाने के लिए यात्रियों को पुलिस वाहनों की सहायता लेनी होगी. इसके लिए तीन अलग-अलग स्थानों पर पुलिस वाहनों की व्यवस्था की गई है.
हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन
— Dr Dilip Jaiswal 🇮🇳 (@DilipJaiswalBJP) May 28, 2025
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय श्री @narendramodi जी का बिहार की पुण्यभूमि पर हृदयतल से स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन। आपके सशक्त नेतृत्व में ‘विकसित बिहार’ का संकल्प निरंतर साकार हो रहा है और राज्य प्रगति के नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है।
हम आपका हृदय… pic.twitter.com/iPKmWjih5U
वैकल्पिक मार्ग का करना होगा चयन: फुलवारी शरीफ से एयरपोर्ट जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा. वैकल्पिक मार्ग के तौर पर यात्री जगदेव पथ से होकर जा सकते हैं. उत्तर की ओर जाने वाले लोग आशियाना-दीघा रोड का उपयोग कर सकते हैं. डूमरा चौकी से किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी.
एयरपोर्ट जाने के लिए टिकट दिखाना होगा: वहीं, चितकोहरा गोलंबर से एयरपोर्ट जाने के लिए यात्रियों को अपना टिकट दिखाना होगा. बिना टिकट वाले वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इनकम टैक्स चौक पर सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. गांधी मैदान और रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले लोग आर-ब्लॉक रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या बोले एसपी?: पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल होने वाले लोगों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है और सीसीटीवी निगरानी भी सक्रिय की गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से प्रभावित क्षेत्रों में न जाएं.

"प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है. आपातकालीन सेवाओं को ध्यान में रखते हुए ही यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. ऐसे में लोगों से भी मेरी अपील है कि 29 मई की शाम को यातायात नियमों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा करने से बचें."- अपराजित लोहान, ट्रैफिक एसपी, पटना
ये भी पढ़ें:
PM मोदी के बिहार दौरे को लेकर सुरक्षा टाइट, ATSF के हाथों में होगी सिक्योरिटी, चप्पे-चप्पे पर नजर
PM मोदी के बिहार दौरे को भव्य बनाने में जुटी BJP, पटना में 32 जगहों पर होगा स्वागत समारोह