भिलाई: छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान के लिए अभियान चलाया जा रहा है. प्रभावी कार्यवाही करने के लिए विशेष टीम ने दुर्ग जिले के अलग अलग क्षेत्रों में दबिश दी और किरायेदारों की चेकिंग की है.
किरायदारों की चेकिंग: ट्रांसपोर्ट नगर, हथखोज और पुरैना में लगभग 65 लोगों की जांच की गई. 15 संदेहियों का फिगर प्रिंट लिया गया. कांट्रेक्टर कॉलोनी पुरानी बस्ती, पांच रास्ता के आसपास कुल 201 लोगों की चेकिंग की गई.
फैक्ट्री में काम करने वालों से पूछताछ: वहीं थाना उतई क्षेत्र में ग्राम डुमरडीह, महकाकला क्षेत्र में आरा मशीन, प्लॉईवुड फैक्ट्री और थाना पाटन क्षेत्र के आरा मिल में काम करने वाले कुल 208 लोगों की चेकिंग की गई, जिसमें 88 लोंगों का फिगर प्रिंट लिया गया.
103 संदेहियों का फिंगर प्रिंट: संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में संबंधित थाना प्रभारियों के साथ उनके थाना का बल और रक्षित केन्द्र दुर्ग से मिली टीम ने 474 लोगों को चेक कर 103 संदेहियों का फिंगर प्रिंट लिया है.
तीन टीमों ने की कार्रवाई: पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. तीन टीमों ने कार्रवाई की है. 103 संदिग्ध पाए गए हैं. फिंगर प्रिंट लेकर डाटाबेस तैयार किया गया है. दस्तावेजों की जांच की जा रही है. किसी का कोई क्रिमिनल रिकार्ड या अन्य गतिविधि में संलिप्त पाए गए तो जिस क्षेत्र के हैं, उनको सूचित किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी
मंगेतर बोला पुलिस ने भारतीय महिला को बांग्लादेशी बताया, पुलिस ने कहा दावे की समीक्षा होगी
दुर्ग के बीआईटी कॉलेज में सिविल डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम, 400 लोगों ने भाग लिया
वेतन नहीं मिलने से नाराज, दुर्ग नगर निगम में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन