ETV Bharat / state

कोरोना के समय थाली बजवाई, कफन दफन के लिए कपड़ा तक नहीं मिला, बेवकूफ बना रही भाजपा: भूपेश बघेल - BHUPESH BAGHEL TARGETS BJP

डोंगरगढ़ दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र और राज्य सरकार को घेरा.

Bhupesh Baghel targets BJP
कोरोना के समय थाली बजवाई (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 4, 2025 at 1:25 PM IST

Updated : June 4, 2025 at 2:53 PM IST

2 Min Read

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को डोंगरगढ़ दौरे पर पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ रैली में शिरकत की. मंच में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान सहित जिले के कांग्रेस विधायक मौजूद रहे.

संविधान बचाओ रैली में भूपेश बघेल: डोंगरगढ़ में संविधान बचाओ रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. भूपेश बघेल ने कहा कि ग्राम सभा की बात कोई नहीं सुन रहा है. जनपद में किसी की बात सुनी नहीं जा रही है. विपक्ष के जनपद सदस्यों को राशि आवंटित नहीं की जा रही है.

बेवकूफ बना रही भाजपा: भूपेश बघेल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप: भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि विधानसभा, लोकसभा में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. न्यायपालिका और निर्वाचन आयोग दबाव में काम कर रहे हैं. पूर्व सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है, जिससे भारतीय लोकतंत्र निश्चित रूप से कमजोर हो रहा है.

'लोगों को जागरुक करने कर रहे': भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर के साथ ही प्रदेश, जिला और विधानसभा समेत ग्रामीण स्तर पर जाकर आम जनता को जागरूक करने का काम कर रही है.

मोदी सरकार पर साधा निशाना: भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि कोरोना के समय लोगों से थाली बजवाई गई लेकिन कफन दफन के लिए लोगों को कपड़ा तक नहीं मिला. लोगों को जगह नहीं मिल रही थी. जितनी भी योजना भाजपा की केंद्र सरकार ने लागू की है, वो फेल हो गई. आज नौकरी समाप्त हो गई है. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. आम जनता को केंद्र की भाजपा सरकार से नुकसान ही हुआ है, फायदा कुछ नहीं हुआ.

पीएम नरेंद्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर पर अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस नेता गिरफ्तार, थाने में कांग्रेसियों का हंगामा

युक्तियुक्तकरण के कारण हजारों स्कूलों पर लगेगा ताला, कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी शिक्षा न्याय आंदोलन
दुर्ग भिलाई में अवैध बांग्लादेशियों पर एक्शन, दो लोगों की हुई गिरफ्तारी

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को डोंगरगढ़ दौरे पर पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ रैली में शिरकत की. मंच में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान सहित जिले के कांग्रेस विधायक मौजूद रहे.

संविधान बचाओ रैली में भूपेश बघेल: डोंगरगढ़ में संविधान बचाओ रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. भूपेश बघेल ने कहा कि ग्राम सभा की बात कोई नहीं सुन रहा है. जनपद में किसी की बात सुनी नहीं जा रही है. विपक्ष के जनपद सदस्यों को राशि आवंटित नहीं की जा रही है.

बेवकूफ बना रही भाजपा: भूपेश बघेल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप: भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि विधानसभा, लोकसभा में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. न्यायपालिका और निर्वाचन आयोग दबाव में काम कर रहे हैं. पूर्व सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है, जिससे भारतीय लोकतंत्र निश्चित रूप से कमजोर हो रहा है.

'लोगों को जागरुक करने कर रहे': भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर के साथ ही प्रदेश, जिला और विधानसभा समेत ग्रामीण स्तर पर जाकर आम जनता को जागरूक करने का काम कर रही है.

मोदी सरकार पर साधा निशाना: भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि कोरोना के समय लोगों से थाली बजवाई गई लेकिन कफन दफन के लिए लोगों को कपड़ा तक नहीं मिला. लोगों को जगह नहीं मिल रही थी. जितनी भी योजना भाजपा की केंद्र सरकार ने लागू की है, वो फेल हो गई. आज नौकरी समाप्त हो गई है. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. आम जनता को केंद्र की भाजपा सरकार से नुकसान ही हुआ है, फायदा कुछ नहीं हुआ.

पीएम नरेंद्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर पर अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस नेता गिरफ्तार, थाने में कांग्रेसियों का हंगामा

युक्तियुक्तकरण के कारण हजारों स्कूलों पर लगेगा ताला, कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी शिक्षा न्याय आंदोलन
दुर्ग भिलाई में अवैध बांग्लादेशियों पर एक्शन, दो लोगों की हुई गिरफ्तारी

Last Updated : June 4, 2025 at 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.