राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को डोंगरगढ़ दौरे पर पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ रैली में शिरकत की. मंच में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान सहित जिले के कांग्रेस विधायक मौजूद रहे.
संविधान बचाओ रैली में भूपेश बघेल: डोंगरगढ़ में संविधान बचाओ रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. भूपेश बघेल ने कहा कि ग्राम सभा की बात कोई नहीं सुन रहा है. जनपद में किसी की बात सुनी नहीं जा रही है. विपक्ष के जनपद सदस्यों को राशि आवंटित नहीं की जा रही है.
केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप: भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि विधानसभा, लोकसभा में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. न्यायपालिका और निर्वाचन आयोग दबाव में काम कर रहे हैं. पूर्व सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है, जिससे भारतीय लोकतंत्र निश्चित रूप से कमजोर हो रहा है.
'लोगों को जागरुक करने कर रहे': भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर के साथ ही प्रदेश, जिला और विधानसभा समेत ग्रामीण स्तर पर जाकर आम जनता को जागरूक करने का काम कर रही है.
मोदी सरकार पर साधा निशाना: भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि कोरोना के समय लोगों से थाली बजवाई गई लेकिन कफन दफन के लिए लोगों को कपड़ा तक नहीं मिला. लोगों को जगह नहीं मिल रही थी. जितनी भी योजना भाजपा की केंद्र सरकार ने लागू की है, वो फेल हो गई. आज नौकरी समाप्त हो गई है. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. आम जनता को केंद्र की भाजपा सरकार से नुकसान ही हुआ है, फायदा कुछ नहीं हुआ.
युक्तियुक्तकरण के कारण हजारों स्कूलों पर लगेगा ताला, कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी शिक्षा न्याय आंदोलन
दुर्ग भिलाई में अवैध बांग्लादेशियों पर एक्शन, दो लोगों की हुई गिरफ्तारी