रायपुर: बीजेपी सांसद संतोष पांडेय के बयान पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. बघेल ने कहा है कि मर चुके लोगों पर सवाल उठाना और उनसे जवाब मांगना बीजेपी की आदत बन चुकी है. दरअसल मोहला मानपुर से चार माओवादियों सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों को लेकर संतोष पांडेय ने कांग्रेस पर तंज कसा. सांसद ने अपने बयान में कहा कि पकड़े गए लोगों में शामिल विवेक सिंह नंदकुमार बघेल का सलाहकार रहा है. सांसद के बयान पर अब बघेल ने भी पलटवार किया है. बघेल ने कहा कि जो लोग मर चुके हैं उन लोगों पर सवाल खड़े करना बीजेपी की घटिया मानसिकता को दिखाता है.
संतोष पांडेय के बयान पर भड़के भूपेश बघेल: बघेल ने कहा कि जो दिवंगत हो चुके हैं उनपर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. बीजेपी के लोग तो गांधी और नेहरु जी पर भी सवाल खड़े करते रहे हैं. नाराज भूपेश बघेल ने यहां तक कह दिया कि अगर इनको जवाब चाहिए तो जो जहां है वहां चले जाएं, उनसे सवाल पूछ आएं.
''जो लोग दिवंगत हो चुके हैं उन लोगों से बीजेपी के लोग सवाल करते हैं. बीजेपी के लोग गांधी, नेहरु तक से सवाल करते हैं. मेरे पिता के बारे में सवाल करते हैं. मेरे पिता स्वतंत्र थे, मैं तो उनके साथ रहता भी नहीं था. संतोष पांडेय जी का सवाल घटिया मानसिकता का परिचय देता है. जनता जानती है कि कैसे नक्सली बीजेपी नेताओं के घरों और दफ्तरों में जाकर हफ्ता वसूली करती थी, रायपुर का बच्चा बच्चा जानता है''. - भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री
'मेरे पिता पर सवाल करना घटिया मानसिकता है': संतोष पांडेय के बयान से नाराज भूपेश बघेल ने कहा कि ''हमारे पिताजी बौद्ध धर्म के अनुयायी थे और लगातार बौद्ध धर्म को लेकर के ही चर्चा करते थे. समाज का कैसे विकास हो इसको लेकर वो काम करते थे. उनके विचार पर भी अगर संतोष पांडेय जी ने सवाल उठाया है तो ये उनकी घटिया मानसिकता को दिखाता है.''
'वन नेशन वन इलेक्शन संभव नहीं': मीडिया ने जब भूपेश बघेल से वन नेशन वन इलेक्शन पर सवाल पूछा तो उनका जवाब था कि, वन नेशन वन इलेक्शन भारत में संभव नहीं है. बघेल ने कहा कि इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा की जानी चाहिए.