दुर्ग :दुर्ग जिले के राजीव भवन में संविधान बचाओ रैली का आयोजन भव्यता के साथ किया गया. रैली से पहले कांग्रेस भवन में एक विशाल सभा आयोजित की गई. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता एवं भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप : सभा के दौरान भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संविधान को लगातार कमजोर करने की साजिश की जा रही है.उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर यह रैली आयोजित की गई है, जिसका उद्देश्य संविधान की रक्षा करना है.भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका तीनों संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाकर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में आकर सीजफायर करते हैं, जिससे देश की गरिमा को ठेस पहुंची है. बीजेपी सरकार की नीतियों और फैसलों से देशभर में असमंजस और शंका का माहौल बन गया है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है- भूपेश बघेल,पूर्व सीएम छग

आपको बता दें कि रैली की शुरुआत राजीव भवन से हुई, जो गांधी चौक, मोती कॉम्पलेक्स होते हुए हिंदी भवन के सामने स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संपन्न हुई. इस रैली में दुर्ग जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वे रैली में संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प लिया गया.
भिलाई में चली गोली, परिवार का आरोप हथियार लेकर घुसे लोग, फायरिंग के बाद आरोपी फरार