ETV Bharat / state

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों की गिरफ्तारी पर बोले भूपेंद्र हुड्डा - गहराई से जांच हो, निर्दोष नहीं फंसे - BHUPINDER HOODA IN ROHTAK

भूपेंद्र हुड्डा ने जासूसी मामले की गहन जांच, ऑपरेशन सिंदूर पर संसद सत्र, स्पीकर के वायरल वीडियो और जेजेपी-आईएनएलडी की कमजोर स्थिति पर बयान दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 18, 2025 at 8:13 PM IST

2 Min Read

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा और हरियाणा के अन्य युवाओं पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर है. इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. हालांकि, निर्दोष व्यक्तियों को नहीं फंसाया जाना चाहिए.

संसद में विशेष सत्र की मांग : विदेश मंत्री एस. जयशंकर के ऑपरेशन सिंदूर संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. फिर भी, जो सवाल उठ रहे हैं, उनके जवाब देश की जनता जानना चाहती है. इसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई है, ताकि सभी सवालों के जवाब जनता के सामने आएं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सीजफायर संबंधी बयानों की सच्चाई भी सामने आनी चाहिए.

भूपेंद्र हुड्डा का बयान (ETV Bharat)

हरियाणा विधानसभा स्पीकर के वायरल वीडियो पर टिप्पणी:

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर और जींद से विधायक डॉ. कृष्ण मिड्डा के वायरल वीडियो पर कटाक्ष करते हुए हुड्डा ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है. गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उच्च पद पर बैठे व्यक्ति को अपनी मर्यादा में रहकर काम करना चाहिए. गौरतलब है कि वायरल वीडियो में मिड्डा एक अधिकारी का हाथ पकड़कर लताड़ते नजर आए थे.

BHUPINDER HOODA IN ROHTAK
भूपेंद्र हुड्डा का बयान (ETV Bharat)

वहीं, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) पर हुड्डा ने कहा कि इन दोनों पार्टियों की जमीन खिसक चुकी है और अब इनके पास कुछ नहीं बचा. चाहे ये कहीं भी अपने प्रदेश कार्यालय बनाएं, कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें - प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद दिल्ली से गिरफ्तार, सेना पर कमेंट किया था, महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुआ

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा और हरियाणा के अन्य युवाओं पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर है. इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. हालांकि, निर्दोष व्यक्तियों को नहीं फंसाया जाना चाहिए.

संसद में विशेष सत्र की मांग : विदेश मंत्री एस. जयशंकर के ऑपरेशन सिंदूर संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. फिर भी, जो सवाल उठ रहे हैं, उनके जवाब देश की जनता जानना चाहती है. इसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई है, ताकि सभी सवालों के जवाब जनता के सामने आएं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सीजफायर संबंधी बयानों की सच्चाई भी सामने आनी चाहिए.

भूपेंद्र हुड्डा का बयान (ETV Bharat)

हरियाणा विधानसभा स्पीकर के वायरल वीडियो पर टिप्पणी:

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर और जींद से विधायक डॉ. कृष्ण मिड्डा के वायरल वीडियो पर कटाक्ष करते हुए हुड्डा ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है. गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उच्च पद पर बैठे व्यक्ति को अपनी मर्यादा में रहकर काम करना चाहिए. गौरतलब है कि वायरल वीडियो में मिड्डा एक अधिकारी का हाथ पकड़कर लताड़ते नजर आए थे.

BHUPINDER HOODA IN ROHTAK
भूपेंद्र हुड्डा का बयान (ETV Bharat)

वहीं, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) पर हुड्डा ने कहा कि इन दोनों पार्टियों की जमीन खिसक चुकी है और अब इनके पास कुछ नहीं बचा. चाहे ये कहीं भी अपने प्रदेश कार्यालय बनाएं, कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें - प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद दिल्ली से गिरफ्तार, सेना पर कमेंट किया था, महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.