ETV Bharat / state

आधार कार्ड देख पत्नी ने कराया पति पर FIR, थाने में बोली हसबैंड हरजाई है - BHOPAL INTER RELIGION MARRIAGE

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने धर्म बदलकर युवती से शादी रचाई. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

BHOPAL inter religion marriage
आधार कार्ड देखते ही पत्नी के उड़ गए होश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 7, 2025 at 4:16 PM IST

Updated : April 7, 2025 at 4:47 PM IST

2 Min Read

भोपाल: राजधानी भोपाल में धर्म छिपाकर शादी करने का मामला सामने आया है. जिसमें एक धर्म विशेष के युवक ने इंस्टाग्राम में अपना धर्म और नाम बदलकर पहले युवती से दोस्ती की. उसके बाद युवती से शादी कर उसके साथ रहने लगा. इस पूरे मामले में युवती को जब युवक का सच पता चला तो, उसने परिजनों के साथ थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

छत्तीसगढ़ की निवासी है युवती

राजधानी भोपाल की कटारा हिल्स थाने के उपनिरीक्षक वासुदेव सविता ने बताया कि "थाना क्षेत्र के खगड़िया में रहने वाली युवती जो की मूलत छत्तीसगढ़ की निवासी है. उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है. वह अपने दो बहनों के साथ झगरीया में अपने मामा के पास रह रही थी. तभी उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से राहुल शर्मा नाम के युवक से हुई, राहुल शर्मा मूलतः विदिशा का रहने वाला है.

शादी के बाद युवक के धर्म का चला पता

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. राहुल शर्मा उर्फ सोहेल युवती के साथ वहीं थोड़ी दूर झुग्गी बनाकर रहने लगा. एक दिन युवती को एक दिन उसके पति का आधार कार्ड मिला, तब जाकर उसे मालूम पड़ा की उसका पति राहुल शर्मा नहीं बल्कि सोहेल है. इसके बाद उसने यह पूरी बात अपने मामा व अन्य लोगों को बताई.

जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने आए. जहां इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर राहुल उर्फ सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है. सोहेल पर धर्म स्वातंत्र्य कानून 2020 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है."

क्या है धर्म स्वातंत्र्य कानून

बता दें धर्म स्वातंत्र्य कानून 2020 के तहत धारा तीन के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति दूसरे को बहलाकर, प्रलोभन, धमकी, बलपूर्वक और किसी अन्य तरीके से शादी के नाम पर अथवा अन्य कपट पूर्वक तरीके से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से उसके धर्म परिवर्तन का प्रयास नहीं कर सकेगा. इस कानून में प्रावधान किया गया है कि जो शादी धर्म परिवर्तन के नियत से कराई जाएगी, उसे सुनने माना जाएगा इसके लिए कुटुंब न्यायालय में आवेदन करना होगा.

भोपाल: राजधानी भोपाल में धर्म छिपाकर शादी करने का मामला सामने आया है. जिसमें एक धर्म विशेष के युवक ने इंस्टाग्राम में अपना धर्म और नाम बदलकर पहले युवती से दोस्ती की. उसके बाद युवती से शादी कर उसके साथ रहने लगा. इस पूरे मामले में युवती को जब युवक का सच पता चला तो, उसने परिजनों के साथ थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

छत्तीसगढ़ की निवासी है युवती

राजधानी भोपाल की कटारा हिल्स थाने के उपनिरीक्षक वासुदेव सविता ने बताया कि "थाना क्षेत्र के खगड़िया में रहने वाली युवती जो की मूलत छत्तीसगढ़ की निवासी है. उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है. वह अपने दो बहनों के साथ झगरीया में अपने मामा के पास रह रही थी. तभी उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से राहुल शर्मा नाम के युवक से हुई, राहुल शर्मा मूलतः विदिशा का रहने वाला है.

शादी के बाद युवक के धर्म का चला पता

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. राहुल शर्मा उर्फ सोहेल युवती के साथ वहीं थोड़ी दूर झुग्गी बनाकर रहने लगा. एक दिन युवती को एक दिन उसके पति का आधार कार्ड मिला, तब जाकर उसे मालूम पड़ा की उसका पति राहुल शर्मा नहीं बल्कि सोहेल है. इसके बाद उसने यह पूरी बात अपने मामा व अन्य लोगों को बताई.

जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने आए. जहां इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर राहुल उर्फ सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है. सोहेल पर धर्म स्वातंत्र्य कानून 2020 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है."

क्या है धर्म स्वातंत्र्य कानून

बता दें धर्म स्वातंत्र्य कानून 2020 के तहत धारा तीन के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति दूसरे को बहलाकर, प्रलोभन, धमकी, बलपूर्वक और किसी अन्य तरीके से शादी के नाम पर अथवा अन्य कपट पूर्वक तरीके से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से उसके धर्म परिवर्तन का प्रयास नहीं कर सकेगा. इस कानून में प्रावधान किया गया है कि जो शादी धर्म परिवर्तन के नियत से कराई जाएगी, उसे सुनने माना जाएगा इसके लिए कुटुंब न्यायालय में आवेदन करना होगा.

Last Updated : April 7, 2025 at 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.