ETV Bharat / state

मोदी सरकार के 11 साल का बीजेपी मना रही जश्न, कांग्रेस ने पूछे 11 तीखे सवाल - MP CONGRESS QUESTION TO BJP

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी पर साधा निशाना, मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर पूछे 11 सवाल.

MP CONGRESS QUESTION TO BJP
मोदी सरकार के 11 साल का बीजेपी मना रही जश्न (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 10, 2025 at 1:39 PM IST

3 Min Read

भोपाल: केन्द्र में बतौर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 साल पूरे होने को लेकर बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाने में जुटी है. इसको लेकर मध्य प्रदेश के प्रदेश मुख्यालय सहित सभी जिला मुख्यालयों पर बीजेपी अपनी उपलब्धियां बता रही है. उधर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार की नीतियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोदी सरकार के 11 सालों के मौके पर प्रदेश की बीजेपी सरकार से 11 सवाल पूछे और सरकार से जवाब देने की मांग की है. कांग्रेस ने बेरोजगारी, किसान, आदिवासी, उद्योग से जुड़े सवाल सरकार से पूछे हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने पूछे सरकार से सवाल

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ट्वीट कर सरकार से 11 सवाल पूछे हैं और सरकार से इनके जवाब मांगे हैं.

  1. बात युवाओं को नौकरी देने की हुई थी, लेकिन मध्य प्रदेश में तो हजारों फर्जी कर्मचारी बना दिए गए. भर्ती परीक्षाओं में घोटाले हुए, फिर भी सरकार चुप क्यों है? इन घोटालों की जिम्मेदार कौन है?
  2. कहा गया था कि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी. आखिर मध्य प्रदेश उस लक्ष्य को क्यों नहीं हासिल कर पाया?
  3. प्रदेश में लगभग 18 लाख डैम हैं, फिर भी डैडम् विभाग का बजट मात्र 1700 करोड़ रुपये क्यों रखा गया? यह सूक्ष्म उद्यमों के साथ अन्याय नहीं तो और क्या है
  4. कानून आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए है, फिर प्रदेश सरकार इसे प्रभावी ढंग से लागू क्यों नहीं करवा पा रही है?
  5. आदिवासी परिवारों को अब तक वन अधिकार क्यों नहीं दिए गए? क्या सरकार इन अधिकारों को दबाने की नीति पर चल रही है?
  6. भाजपा ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का वादा किया, फिर भी भोपाल में पेट्रोल-डीजल मुंबई और दिल्ली से ज्यादा महंगा क्यों बिक रहा है?
  7. 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' की बात की गई थी, फिर जल जीवन मिशन, परिवहन विभाग और प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले कैसे हुए? इन पर प्रदेश सरकार अब तक चुप क्यों है?
  8. हर हाथ को काम देने का वादा था, फिर मनरेगा जैसी योजनाओं में बजट में कटौती क्यों की जा रही है? 100 दिनों के रोजगार की गारंटी सुनिश्चित करने में सरकार क्यों विफल है?
  9. पड़ोसी राज्यों की तुलना में मध्य प्रदेश में बिजली के बिल सबसे ज्यादा क्यों है? नवीकरणीय ऊर्जा के दावों का क्या हुआ?
  10. प्रदेश में दलितों और आदिवासियों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार इन घटनाओं को रोकने में अब तक नाकाम क्यों रही है?
  11. उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर दिए गए, लेकिन गैस भरवाने के लिए गरीबों के पास पैसे नहीं है. हर घर को ₹400 में सिलेंडर देने का वादा किया गया था. अब तक वह वादा पूरा क्यों नहीं हुआ?

भोपाल: केन्द्र में बतौर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 साल पूरे होने को लेकर बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाने में जुटी है. इसको लेकर मध्य प्रदेश के प्रदेश मुख्यालय सहित सभी जिला मुख्यालयों पर बीजेपी अपनी उपलब्धियां बता रही है. उधर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार की नीतियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोदी सरकार के 11 सालों के मौके पर प्रदेश की बीजेपी सरकार से 11 सवाल पूछे और सरकार से जवाब देने की मांग की है. कांग्रेस ने बेरोजगारी, किसान, आदिवासी, उद्योग से जुड़े सवाल सरकार से पूछे हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने पूछे सरकार से सवाल

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ट्वीट कर सरकार से 11 सवाल पूछे हैं और सरकार से इनके जवाब मांगे हैं.

  1. बात युवाओं को नौकरी देने की हुई थी, लेकिन मध्य प्रदेश में तो हजारों फर्जी कर्मचारी बना दिए गए. भर्ती परीक्षाओं में घोटाले हुए, फिर भी सरकार चुप क्यों है? इन घोटालों की जिम्मेदार कौन है?
  2. कहा गया था कि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी. आखिर मध्य प्रदेश उस लक्ष्य को क्यों नहीं हासिल कर पाया?
  3. प्रदेश में लगभग 18 लाख डैम हैं, फिर भी डैडम् विभाग का बजट मात्र 1700 करोड़ रुपये क्यों रखा गया? यह सूक्ष्म उद्यमों के साथ अन्याय नहीं तो और क्या है
  4. कानून आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए है, फिर प्रदेश सरकार इसे प्रभावी ढंग से लागू क्यों नहीं करवा पा रही है?
  5. आदिवासी परिवारों को अब तक वन अधिकार क्यों नहीं दिए गए? क्या सरकार इन अधिकारों को दबाने की नीति पर चल रही है?
  6. भाजपा ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का वादा किया, फिर भी भोपाल में पेट्रोल-डीजल मुंबई और दिल्ली से ज्यादा महंगा क्यों बिक रहा है?
  7. 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' की बात की गई थी, फिर जल जीवन मिशन, परिवहन विभाग और प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले कैसे हुए? इन पर प्रदेश सरकार अब तक चुप क्यों है?
  8. हर हाथ को काम देने का वादा था, फिर मनरेगा जैसी योजनाओं में बजट में कटौती क्यों की जा रही है? 100 दिनों के रोजगार की गारंटी सुनिश्चित करने में सरकार क्यों विफल है?
  9. पड़ोसी राज्यों की तुलना में मध्य प्रदेश में बिजली के बिल सबसे ज्यादा क्यों है? नवीकरणीय ऊर्जा के दावों का क्या हुआ?
  10. प्रदेश में दलितों और आदिवासियों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार इन घटनाओं को रोकने में अब तक नाकाम क्यों रही है?
  11. उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर दिए गए, लेकिन गैस भरवाने के लिए गरीबों के पास पैसे नहीं है. हर घर को ₹400 में सिलेंडर देने का वादा किया गया था. अब तक वह वादा पूरा क्यों नहीं हुआ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.