भोपाल: मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की राजधानी के बीच एक नई वंदे भारत ट्रेन चलने जा रही है. जिससे यात्रियों को नियमित ट्रेनों में धक्के खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब तक इस रूट पर जो ट्रेन चल रही हैं, उनकी स्पीड 60 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की है, लेकिन वंदे भारत चेयर कार इस रूट पर 120 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अभी वंदे भारत की नई रैक मिलने में दो से तीन महीने का समय लग सकता है.
8 घंटे में तय होगी 584 किलोमीटर की दूरी
बता दें कि भोपाल से लखनऊ के लिए नई वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. अभी इस रूट पर 15 इनडायरेक्ट ट्रेनें हैं, लेकिन दोनों शहरों के बीच में नियमित ट्रेनों की कमी है. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों शहरों के बीच में नई वंदे भारत ट्रेन चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी.
अधिकारियों ने बताया कि अभी भोपाल से लखनऊ तक 584 किलोमीटर की दूरी तय करने में ट्रेन को 10 से 11 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस रूट पर वंदे भारत की शुरुआत होने के बाद यह दूरी घटकर 8 घंटे की रह जाएगी.

8 कोच की वंदे भारत में होगी 564 सीट
भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीएमई आरपी खरे ने बताया कि "भोपाल से लखनऊ के बीच 8 कोच की वंदे भारत भारत चलाई जानी है. इसमें यात्रियों के लिए आरामदायक 564 सीट होगी. हालांकि अभी रैक का अलॉटमेंट नहीं हुआ है. आरपी खरे ने बताया कि आखरी जून या जुलाई के पहले सप्ताह तक भोपाल से लखनऊ के लिए वंदे भारत की रैक मिल सकती है. इसके बाद करीब 15 दिन तक इसकी टेस्टिंग की जाएगी. फिर इसे यात्रियों के लिए ट्रैक पर उतारा जाएगा."
वंदे भारत ट्रेनों में शुरु गई नई सुविधा
वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए और भी अच्छी खबर है. अब सफर के दौरान यात्री सुविधाओं में और भी इजाफा किया गया है. अब ट्रेन में नाश्ता के अलावा पैक्ड आइटम भी रखे गए हैं. अगर आप बाहर का चटपटा खाने के शौकीन हैं, तो वंदे भारत एक्सप्रेस ने आपकी इस समस्या का हल कर दिया है.
- पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कब होगी लॉन्च? रेलवे ने बताया लॉन्चिंग मंथ
- वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर पटना रुट पर होगी लॉन्च, मध्य प्रदेश से शानदार होगा सफर
आईआरसीटीसी यानि भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने यह सुविधा यात्रियों के अच्छे के लिए शुरू की है. बता दें पहले से बुक किए गए खाने के साथ-साथ अब वेंडर ट्रॉली के जरिए यह एक्स्ट्रा सुविधा भी मिलेगी.