भोपाल: मध्य प्रदेश में शराबबंदी का मुद्दा फिर जोर पकड़ने लगा है. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शराब की दुकान पर उमड़ी भीड़ का वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में जीतू पटवारी ने बताया "उज्जैन से सटे गांव में किस तरह से डेढ़ से दो हजार लोग सड़क पर बैठकर शराब पी रहे हैं." इसके बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करके शराबबंदी पर कहा है "चौकीदार अभी जिंदा है. हाथ मे पत्थर की जरूरत नहीं लगती, गाय के गोबर की चोट ज्यादा भारी पड़ेगी.
उमा भारती ने फिर खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा
शराबबंदी को लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमत्री उमा भारती ने मोर्चा खोला है. उन्होंने कहा "क्या हम शराब नीति पर लापरवाह हो गए हैं." उमा भारती ने शराब दुकानों के आवंटन को लेकर विरोध को भी रेखाकित किया है. खासकर महिलाओं के विरोध की बात की है. उमा भारती ने कहा "दो साल पहले व्यापक अभियान चलाया गया और उसके बाद जनवरी 2023 मे नई शराब नीति घोषित हुई. मैं दो साल से इसके व्यापक तरीके से लागू होने की प्रतीक्षा कर रही थी. गुणों की चर्चा सर्वत्र और दोषों को उचित स्थान पर मैं इस नीति पर रही तो सबको लगा होगा कि इस विषय पर में तटस्थ हो गई हूं. ऐसा बिल्कुल नही है. 4 महीने से मेरे मन में हलचल मची हुई है."
1. दो साल पहले मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर एक व्यापक अभियान चला जिसके परिणाम स्वरुप जनवरी 2023 के आरंभ में नई शराब नीति घोषित हुई।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 15, 2025
2. वह एक व्यापक विचार विमर्श के तहत बनी एक आबकारी नीति थी जो हमें एक दो वर्षों में पूर्ण शराबबंदी की ओर ले जा रही थी। @BJP4India@BJP4MP
4." गुणों की चर्चा सर्वत्र, दोषों को उचित स्थान पर" मैं इस नीति पर रही तो सबको लगा होगा कि इस विषय पर तटस्थ हो गई हूं ऐसा बिल्कुल नहीं है, 4 महीने से मन में हलचल मची हुई है।<="" p>— uma bharti (@umasribharti) April 15, 2025
5. दुकानों के आवंटन को लेकर सर्वत्र जन विरोध विशेष कर महिलाओं का विरोध हो रहा है क्या हम शराब वितरण नीति के प्रति लापरवाह हो गए हैं?
— Uma Bharti (@umasribharti) April 15, 2025
6. चौकीदार अभी जिंदा है। हाथ में पत्थर की जरूरत नहीं लगती, गाय के गोबर की चोट ज्यादा भारी पड़ेगी। @DrMohanYadav51
- रंग में नहीं पड़ेगा भंग, मैहर समेत मध्य प्रदेश के 19 धार्मिक स्थलों पर शराब बैन
- मध्य प्रदेश के इस जिले में उठी शराबबंदी की मांग, शराब बेचने वालों को चेतावनी
जीतू पटवारी ने वीडियो बनाया, उज्जैन से सटे गांव में दो हजार शराबी
इधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा "एक तरफ मोहन सरकार का दावा है कि मध्यप्रदेश के 19 धार्मिक नगरों और ग्राम पंचायतों में एक अप्रैल 2025 से शराबंदी लागू है. जहां का ये वीडियो है ये उज्जैन से सटा इलाका है. कैसे धार्मिक नगर से सटे गांव में दो हजार लोग खुलेआम शराब पी रहे हैं. इतना ही नहीं शराब के क्वार्टर की कीमत कुछ लिखी है और बिक्री ज्यादा कीमत पर हो रही है. मुख्यमंत्री के गृह जिल में ही नशीली दुनिया दिखाई देती है."