ETV Bharat / state

शराबबंदी पर उमा भारती और जीतू पटवारी की जुगलबंदी से सियासत गर्माई - UMA BHARTI ANGRY LIQUOR BAN

मध्य प्रदेश में शराबबंदी का मामला फिर गर्म. जीतू पटवारी ने वीडियो बनाकर तो उमा भारती ने X पर पोस्ट सरकार को घेरा.

Uma Bharti angry LIQUOR BAN
शराबबंदी पर उमा भारती और जीतू पटवारी की जुगलबंदी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 15, 2025 at 4:47 PM IST

2 Min Read

भोपाल: मध्य प्रदेश में शराबबंदी का मुद्दा फिर जोर पकड़ने लगा है. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शराब की दुकान पर उमड़ी भीड़ का वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में जीतू पटवारी ने बताया "उज्जैन से सटे गांव में किस तरह से डेढ़ से दो हजार लोग सड़क पर बैठकर शराब पी रहे हैं." इसके बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करके शराबबंदी पर कहा है "चौकीदार अभी जिंदा है. हाथ मे पत्थर की जरूरत नहीं लगती, गाय के गोबर की चोट ज्यादा भारी पड़ेगी.

उमा भारती ने फिर खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

शराबबंदी को लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमत्री उमा भारती ने मोर्चा खोला है. उन्होंने कहा "क्या हम शराब नीति पर लापरवाह हो गए हैं." उमा भारती ने शराब दुकानों के आवंटन को लेकर विरोध को भी रेखाकित किया है. खासकर महिलाओं के विरोध की बात की है. उमा भारती ने कहा "दो साल पहले व्यापक अभियान चलाया गया और उसके बाद जनवरी 2023 मे नई शराब नीति घोषित हुई. मैं दो साल से इसके व्यापक तरीके से लागू होने की प्रतीक्षा कर रही थी. गुणों की चर्चा सर्वत्र और दोषों को उचित स्थान पर मैं इस नीति पर रही तो सबको लगा होगा कि इस विषय पर में तटस्थ हो गई हूं. ऐसा बिल्कुल नही है. 4 महीने से मेरे मन में हलचल मची हुई है."

जीतू पटवारी ने शराबियों का वीडियो पोस्ट किया (ETV BHARAT)

जीतू पटवारी ने वीडियो बनाया, उज्जैन से सटे गांव में दो हजार शराबी

इधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा "एक तरफ मोहन सरकार का दावा है कि मध्यप्रदेश के 19 धार्मिक नगरों और ग्राम पंचायतों में एक अप्रैल 2025 से शराबंदी लागू है. जहां का ये वीडियो है ये उज्जैन से सटा इलाका है. कैसे धार्मिक नगर से सटे गांव में दो हजार लोग खुलेआम शराब पी रहे हैं. इतना ही नहीं शराब के क्वार्टर की कीमत कुछ लिखी है और बिक्री ज्यादा कीमत पर हो रही है. मुख्यमंत्री के गृह जिल में ही नशीली दुनिया दिखाई देती है."

भोपाल: मध्य प्रदेश में शराबबंदी का मुद्दा फिर जोर पकड़ने लगा है. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शराब की दुकान पर उमड़ी भीड़ का वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में जीतू पटवारी ने बताया "उज्जैन से सटे गांव में किस तरह से डेढ़ से दो हजार लोग सड़क पर बैठकर शराब पी रहे हैं." इसके बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करके शराबबंदी पर कहा है "चौकीदार अभी जिंदा है. हाथ मे पत्थर की जरूरत नहीं लगती, गाय के गोबर की चोट ज्यादा भारी पड़ेगी.

उमा भारती ने फिर खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

शराबबंदी को लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमत्री उमा भारती ने मोर्चा खोला है. उन्होंने कहा "क्या हम शराब नीति पर लापरवाह हो गए हैं." उमा भारती ने शराब दुकानों के आवंटन को लेकर विरोध को भी रेखाकित किया है. खासकर महिलाओं के विरोध की बात की है. उमा भारती ने कहा "दो साल पहले व्यापक अभियान चलाया गया और उसके बाद जनवरी 2023 मे नई शराब नीति घोषित हुई. मैं दो साल से इसके व्यापक तरीके से लागू होने की प्रतीक्षा कर रही थी. गुणों की चर्चा सर्वत्र और दोषों को उचित स्थान पर मैं इस नीति पर रही तो सबको लगा होगा कि इस विषय पर में तटस्थ हो गई हूं. ऐसा बिल्कुल नही है. 4 महीने से मेरे मन में हलचल मची हुई है."

जीतू पटवारी ने शराबियों का वीडियो पोस्ट किया (ETV BHARAT)

जीतू पटवारी ने वीडियो बनाया, उज्जैन से सटे गांव में दो हजार शराबी

इधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा "एक तरफ मोहन सरकार का दावा है कि मध्यप्रदेश के 19 धार्मिक नगरों और ग्राम पंचायतों में एक अप्रैल 2025 से शराबंदी लागू है. जहां का ये वीडियो है ये उज्जैन से सटा इलाका है. कैसे धार्मिक नगर से सटे गांव में दो हजार लोग खुलेआम शराब पी रहे हैं. इतना ही नहीं शराब के क्वार्टर की कीमत कुछ लिखी है और बिक्री ज्यादा कीमत पर हो रही है. मुख्यमंत्री के गृह जिल में ही नशीली दुनिया दिखाई देती है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.