ETV Bharat / state

10 करोड़ का खुशबू कारोबार, ऊद और खस इत्र की कीमत गोल्ड से कम नहीं - RAMZAN MONTH PERFUME BUSINESS

वैसे तो मार्केट में कई ब्रांड के परफ्यूम मौजूद हैं लेकिन रमजान माह में परंपरागत इत्र की जमकर बिक्री होती है.

RAMZAN MONTH PERFUME BUSINESS
रमजान में महंगे इत्र की डिमांड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : March 26, 2025 at 9:49 PM IST

3 Min Read

भोपाल (बृजेन्द्र पटेरिया) : कई ब्रांड के परफ्यूम भले ही मार्केट में आ गए हों, लेकिन परंपरागत इत्र की महक के आगे यह फीके दिखाई देते हैं. रमजान के पवित्र माह में भोपाल सहित प्रदेश भर में इत्र की बिक्री में जमकर बढ़ोत्तरी होती है. इस बार भोपाल में एक माह में खुशबू के इस कारोबार का आंकड़ा 10 करोड़ से ज्यादा का होगा. हालांकि इस कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि इस बार पिछले सालों की अपेक्षा खुशबू का कारोबार थोड़ा फीका है. भोपाल में इत्र 50 रुपए में भी मिल जाता है और बेहतर प्रीमियम क्वालिटी का इत्र 20 हजार रुपए तोला तक होता है.

सुबह 4 बजे तक खुल रहीं दुकानें

रमजान माह में इत्र की बिक्री ज्यादा ही बढ़ जाती है. रमजान में इत्र खरीदकर एक दूसरे को गिफ्ट में भी देते हैं. रमजान माह के चलते भोपाल के पुराने शहर के मार्केट का कुछ हिस्सा रात में भी गुलजार रहता है.

ऊद और खस इत्र की कीमत होती है बहुत ज्यादा (ETV Bharat)

इब्राहिमपुरा में नवाबी दौर से इत्र का कारोबार कर रहे रफीक अहमद रजा बताते हैं कि "रात 4 बजे दुकान बंद करके गया था. इस एक माह में दिन से ज्यादा कारोबार रात में होता है. इत्र से जुड़े कारोबारी इस एक माह में इत्र का थोक और फुटकर कारोबार 10 करोड़ से ज्यादा का होने की उम्मीद जता रहे हैं. इत्र खरीदने की बिक्री में बढ़ोत्तरी शब-ए-बारात से बढ़ जाती है. रमजान में इसकी मांग सबसे ज्यादा होती है."

fragrance business Bhopal
भोपाल में खुशबू का कारोबार (ETV Bharat)
premium quality attar
प्रीमियम क्वालिटी का इत्र (ETV Bharat)

50 रुपए से 20 हजार तोला तक कीमत का इत्र

इत्र से जुड़े कारोबारियों के मुताबिक भोपाल में इत्र की बड़ी रेंज मौजूद हैं. हर वर्ग के लिए खुशबू का बाजार सजा है. यहां 50 रुपए का इत्र मौजूद है तो प्रीमियम रेंज 20 हजार रुपए तोला से शुरू होती है. सबसे महंगा इत्र ऊद होता है. इसकी कीमत 20 हजार रुपए तोला तक होती है. हालांकि इसकी पहचान की जाना बहुत जरूरी होता है. पूरी दुनिया में सबसे अच्छा यह इत्र असम में पाया जाता है. खस का इत्र भी बहुत महंगा होता है.

itra gift in Ramadan
रमजान में गिफ्त देते हैं इत्र (ETV Bharat)

इत्र कारोबारी रफीक अहमद रजा कहते हैं कि "ओरिजनल इत्र महंगा होता है. भोपाल में आमतौर पर कन्नौज से इत्र आता है. इसके अलावा मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, असम के अलावा दुबई और ओमान से भी इत्र बुलाए जाते हैं.

Ramzan month attar business
रमजान माह में इत्र का बिजनेस (ETV Bharat)

बाजार में कई महंगे इत्र भी मौजूद

इत्र कारोबारी अल्तमश जलाल कहते हैं कि "खुशबू के इस कारोबार में अब काफी वैरायटी आ गई है. कई वैरायटी बेहद महंगी भी हैं. एक तोला ऊद इत्र 15 से 20 हजार तक मिलता है. जबकि गुलाब और चंदन इत्र 12 हजार रुपए तोला और खश इत्र 4 हजार रुपए तोला तक मिलता है. पहले जहां फूलों की खुशबू वाले ही इत्र बनाए जाते थे वहीं अब कई नई तरह की खुशबुओं के इत्र भी बाजार में मौजूद हैं."

भोपाल (बृजेन्द्र पटेरिया) : कई ब्रांड के परफ्यूम भले ही मार्केट में आ गए हों, लेकिन परंपरागत इत्र की महक के आगे यह फीके दिखाई देते हैं. रमजान के पवित्र माह में भोपाल सहित प्रदेश भर में इत्र की बिक्री में जमकर बढ़ोत्तरी होती है. इस बार भोपाल में एक माह में खुशबू के इस कारोबार का आंकड़ा 10 करोड़ से ज्यादा का होगा. हालांकि इस कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि इस बार पिछले सालों की अपेक्षा खुशबू का कारोबार थोड़ा फीका है. भोपाल में इत्र 50 रुपए में भी मिल जाता है और बेहतर प्रीमियम क्वालिटी का इत्र 20 हजार रुपए तोला तक होता है.

सुबह 4 बजे तक खुल रहीं दुकानें

रमजान माह में इत्र की बिक्री ज्यादा ही बढ़ जाती है. रमजान में इत्र खरीदकर एक दूसरे को गिफ्ट में भी देते हैं. रमजान माह के चलते भोपाल के पुराने शहर के मार्केट का कुछ हिस्सा रात में भी गुलजार रहता है.

ऊद और खस इत्र की कीमत होती है बहुत ज्यादा (ETV Bharat)

इब्राहिमपुरा में नवाबी दौर से इत्र का कारोबार कर रहे रफीक अहमद रजा बताते हैं कि "रात 4 बजे दुकान बंद करके गया था. इस एक माह में दिन से ज्यादा कारोबार रात में होता है. इत्र से जुड़े कारोबारी इस एक माह में इत्र का थोक और फुटकर कारोबार 10 करोड़ से ज्यादा का होने की उम्मीद जता रहे हैं. इत्र खरीदने की बिक्री में बढ़ोत्तरी शब-ए-बारात से बढ़ जाती है. रमजान में इसकी मांग सबसे ज्यादा होती है."

fragrance business Bhopal
भोपाल में खुशबू का कारोबार (ETV Bharat)
premium quality attar
प्रीमियम क्वालिटी का इत्र (ETV Bharat)

50 रुपए से 20 हजार तोला तक कीमत का इत्र

इत्र से जुड़े कारोबारियों के मुताबिक भोपाल में इत्र की बड़ी रेंज मौजूद हैं. हर वर्ग के लिए खुशबू का बाजार सजा है. यहां 50 रुपए का इत्र मौजूद है तो प्रीमियम रेंज 20 हजार रुपए तोला से शुरू होती है. सबसे महंगा इत्र ऊद होता है. इसकी कीमत 20 हजार रुपए तोला तक होती है. हालांकि इसकी पहचान की जाना बहुत जरूरी होता है. पूरी दुनिया में सबसे अच्छा यह इत्र असम में पाया जाता है. खस का इत्र भी बहुत महंगा होता है.

itra gift in Ramadan
रमजान में गिफ्त देते हैं इत्र (ETV Bharat)

इत्र कारोबारी रफीक अहमद रजा कहते हैं कि "ओरिजनल इत्र महंगा होता है. भोपाल में आमतौर पर कन्नौज से इत्र आता है. इसके अलावा मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, असम के अलावा दुबई और ओमान से भी इत्र बुलाए जाते हैं.

Ramzan month attar business
रमजान माह में इत्र का बिजनेस (ETV Bharat)

बाजार में कई महंगे इत्र भी मौजूद

इत्र कारोबारी अल्तमश जलाल कहते हैं कि "खुशबू के इस कारोबार में अब काफी वैरायटी आ गई है. कई वैरायटी बेहद महंगी भी हैं. एक तोला ऊद इत्र 15 से 20 हजार तक मिलता है. जबकि गुलाब और चंदन इत्र 12 हजार रुपए तोला और खश इत्र 4 हजार रुपए तोला तक मिलता है. पहले जहां फूलों की खुशबू वाले ही इत्र बनाए जाते थे वहीं अब कई नई तरह की खुशबुओं के इत्र भी बाजार में मौजूद हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.