भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी मंत्रियों और विधायकों की बेलगाम होती जुबान और देश में बवाल उठाते बयानों के करीब एक महीने बीत जाने के बाद बीजेपी अपने सारे विधायकों और सांसदों की क्लास लगाने जा रही है. तीन दिन के प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी के विधायकों और सांसदों को भाषा संयम से लेकर समय प्रबंधन के गुर भी सिखाए जाएंगे. बताया जाएगा कि किन संघर्षों के जरिए जनसंघ से बीजेपी ने सत्ता की राह पकड़ी. ये एक तरीके से पार्टी का बैक टू बेसिक्स वाली भी क्लास होगी.
पार्टी की फिक्र सत्ता के बाद नेताओं का बेलगाम होता बर्ताव भी है. पार्टी विद डिफरेंस वाली बीजेपी में डिफरेंसेंस की कैसे संभाल हो जनप्रतिनिधियों को फिर एक बार सिखाए जाएंगे डूज एंड डोंट्स. 14 जून से पचमढ़ी में शुरू होने जा रही इस क्लास को बीजेपी ने नियमित प्रशिक्षण वर्ग का नाम दिया है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन करेंगे.
विधायकों और सांसदों की लगेगी क्लास
सख्त अनुशासन के साथ संयमित भाषा वाली बीजेपी में पिछले कुछ सालों में अनुशासन कमजोर पड़ा है. बीते महीने देखें तो एक ही महीने के भीतर बीजेपी सरकार में डिप्टी सीएम, मंत्री और विधायक सहित सांसद के विवादित बयान सामने आए. अब पार्टी विधायकों के सार्वजनिक व्यवहार, उन्हें क्या बोलना है, क्या नहीं, बताया जाएगा. इस सबको लेकर क्लास लगाई है. पचमढ़ी की वादियों में तीन दिन तक ये क्लास चलेगी. 14 जून से शुरू हो रहे इस प्रशिक्षण वर्ग का 16 जून को समापन होगा. इस प्रशिक्षण वर्ग में अलग-अलग सत्रों में पार्टी की विचारधारा से लेकर जनप्रतिनिधियों के आचार व्यवहार, जनता के बीच उनकी छवि, समय का प्रबंधन, कैसे जनप्रतिनिधि जनता के सुलभ सरल बनाएं. कैसे विवादों से बचें और कैसे पार्टी के हित की सही बात जनता तक पहुंचे. इसके अलग अलग सत्र रखे जाएंगे.
पार्टी के 201 प्रतिनिधि जुटेंगे प्रशिक्षण वर्ग में
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी का प्रशिक्षण वर्ग पचमढ़ी में 14 जून से लेकर 16 जून तक चलेगा. ये नियमित प्रशिक्षण वर्ग है और इसमें पार्टी के 201 प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस प्रशिक्षण वर्ग में केंद्र सरकार में मंत्री भूपेन्द्र यादव, शिवराज सिंह चौहान, सीआर पाटिल और सावित्री ठाकुर सहित डीडी उईके अलग-अलग सत्रों में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कुछ खास सेशन्स राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, शिव प्रकाश और महेंद्र सिंह के भी होंगे. इस प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि समापन सत्र रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे."
- रायसेन पहुंची मंत्री कृष्ण गौर ने किस बात पर कहा, भ्रष्टाचार पर हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति
- लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त रुकी, मोहन यादव ने रद्द किए सभी कार्यक्रम
मोदी सरकार के 11 साल और जनसंघ की यात्रा
जहां पर ये प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है. वहां पर मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियों को प्रदर्शित करती एक एक्जिबिशन भी लगाई जाएगी. इसमें बताया जाएगा कि किस तरह से मोदी सरकार ने सेवा और सुशासन के मंत्र पर चलते हुए ये लंबी यात्रा पूरी की. इसके साथ-साथ सांसद और विधायकों को जनसंघ से शुरू होकर आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली बीजेपी के इस स्वरूप तक की यात्रा भी दिखाई जाएगी.