भोपाल: सीन ऐसे बदलता भी है, गृह मंत्री रहते हुए अघोषित रुप से सेंसर बोर्ड की भूमिका में रहे और फिल्मों पर बिना नागा बयान देने वाले डॉ नरोत्तम मिश्रा आज यानि सोमवार को भोपाल में शूट होने जा रही फिल्म के मुहुर्त शॉट पर पहुंचे. मिश्रा ने फिल्म की शूटिंग का औपचारिक उदघाटन किया. सरमन प्रोडक्शन फिल्म 'मेरा घर' में अरबाज खान, संजय कपूर और आशुतोष राणा की स्टारकास्ट है. ये सभी सितारे इस मौके पर मौजूद थे.
फिल्मों पर बयान देते अब दिया मुहूर्त शॉट
भोपाल में शुरू होने जा रही फिल्म की शूटिंग का मुहुर्त शॉट दिया. सरमन प्रोडक्शन की इस फिल्म मेरा घर में अरबाज खान, संजय कपूर और आशुतोष राणा जैसी स्टारकास्ट है. भोपाल के मिंटो हॉल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि "मध्य प्रदेश हमेशा से बॉलीवुड निर्माता निर्देशकों की पसंदीदा डेस्टिनेशन रहा है. मध्य प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता फिल्म निर्देशकों को लुभाती रही है. स्वस्थ मनोरंजन के साथ बनने जा रही ये सामाजिक सरोकारों की फिल्म मेरा घर इसलिए भी खास है कि इसमें हमारे अपने मध्य प्रदेश से नाता रखने वाले आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में हैं." मिंटो हॉल में इस फिल्म के उद्घाटन समारोह के मौके पर अरबाज खान संजय कपूर आशुतोष राणा के साथ स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह भी मौजूद थे.

हर दिन फिल्मों पर बयान देने का रिकार्ड
पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा गृह मंत्री रहते हुए लगभग हर दिन फिल्मों को लेकर बयान देते थे. एक तरीके से उनको अघोषित सेंसर बोर्ड कहा जाने लगा था. फिल्म पठान को लेकर दिए गए बयान के बाद नरोत्तम मिश्रा ने पूरे देश में सुर्खियों बंटोरी थी. मध्य प्रदेश में ही जिन फिल्मों की शूटिंग हुई उनमें कुछ सीन को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने एतराज जताया था. बाद में ये कई फिल्मों में से सीन हटाए भी गए थे.

- यहां पर है फिल्म मेंकिंग के लिए बेस्ट लोकेशन, देश का फिल्म डेस्टिनेशन बन रहा MP
- पातालकोट तामिया के दीवाने हुए फिल्म डायरेक्टर्स, दो फिल्मों की शूटिंग अगले हफ्ते
नरोत्तम मिश्रा आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर भी बयान दे चुके थे. फिल्मों को लेकर लगातार बयानबाजी का ये मामला बाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक भी पहुंचा था. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति में नरेन्द्र मोदी ने बिना नरोत्तम मिश्रा का नाम लिए ये कहा था कि कुछ नेता हैं, जो लगातार फिल्मों पर बयान देते रहते हैं, उन्हें लगता है वे नेता बन रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उन्हें फोन करके सलाह दी थी.