ETV Bharat / state

जवान महिला का 74 साल के बुजुर्ग पर आया दिल, शादी के बाद पैसे लूट घर से निकाला - WOMAN MARRIED 74 YEAR OLD MAN

भोपाल में शादी के नाम पर महिला ने 74 साल बुजुर्ग के साथ लाखों की ठगी की. सारे पैसे ऐंठ उसे घर से निकाल दिया.

woman married 74 year old man
शादी के नाम पर बुजुर्ग से ठगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 12, 2025 at 7:46 AM IST

Updated : June 12, 2025 at 8:07 AM IST

2 Min Read

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. जिसमें एक महिला ने बुजुर्ग पति के साथ लाखों की ठगी कर दी. महिला खुद को अविवाहित बताकर एक बुजुर्ग को गुना से भोपाल ले आई. यहां पर उसने बुजुर्ग से निकाह किया तथा दो साल के भीतर बुजुर्ग की कार अपने नाम करवाई. साथ ही लाखों रुपए भी ऐठ लिए. बुजुर्ग के पास जब पैसे खत्म हो गए तो उसने बुजुर्ग को घर से निकाल दिया. पीड़ित पति अब पुराने शहर के एक लॉज में शरण लिए हुए है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी व अड़ीबाजी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.

महिला ने बुजुर्ग को प्रेम जाल में फंसाया
भोपाल के निशातपुरा थाने के थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि, ''74 साल के रफीक अहमद गुना जिले के रहने वाले हैं. दो साल पहले वे एक महिला के संपर्क में आए थे. महिला की एक अन्य महिला रिश्तेदार ने जान पहचान करवाई थी. रफीक की पत्नी नहीं थी तथा वे अकेले थे, जबकि उनके पास लाखों रुपए की संपत्ति थी. महिला ने खुद को अविवाहित बताते हुए नजदीकियां बढ़ाईं तथा निकाह करने के लिए तैयार कर लिया.''

गुना से भोपाल लाई, निकाह किया
35 साल की होने के बाद रुबीना ने 74 साल के रफीक अहमद से शादी की तैयारी की तथा उन्हें गुना से भोपाल लेक आ गई. यहां पर दोनों हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी करोंद में रहने लगे. यहां पर महिला ने बुजुर्ग से निकाह भी कर लिया. दो साल के भीतर महिला ने बुजुर्ग की कार अपने नाम पर करा ली. साथ ही 25 लाख रुपए से अधिक की नगदी व सामान ऐंठ लिया.

पैसे लूट घर से निकाला बुजुर्ग पति को
पिछले दिनों जब बुजुर्ग के पास पैसे खत्म हो गए तो महिला ने बुजुर्ग को घर से निकाल दिया. इसी दौरान बुजुर्ग को यह भी पता चला कि महिला पहले से ही शादीशुदा है. बुजुर्ग ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने जांच के बाद महिला व फरहान नाम के युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. जिसमें एक महिला ने बुजुर्ग पति के साथ लाखों की ठगी कर दी. महिला खुद को अविवाहित बताकर एक बुजुर्ग को गुना से भोपाल ले आई. यहां पर उसने बुजुर्ग से निकाह किया तथा दो साल के भीतर बुजुर्ग की कार अपने नाम करवाई. साथ ही लाखों रुपए भी ऐठ लिए. बुजुर्ग के पास जब पैसे खत्म हो गए तो उसने बुजुर्ग को घर से निकाल दिया. पीड़ित पति अब पुराने शहर के एक लॉज में शरण लिए हुए है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी व अड़ीबाजी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.

महिला ने बुजुर्ग को प्रेम जाल में फंसाया
भोपाल के निशातपुरा थाने के थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि, ''74 साल के रफीक अहमद गुना जिले के रहने वाले हैं. दो साल पहले वे एक महिला के संपर्क में आए थे. महिला की एक अन्य महिला रिश्तेदार ने जान पहचान करवाई थी. रफीक की पत्नी नहीं थी तथा वे अकेले थे, जबकि उनके पास लाखों रुपए की संपत्ति थी. महिला ने खुद को अविवाहित बताते हुए नजदीकियां बढ़ाईं तथा निकाह करने के लिए तैयार कर लिया.''

गुना से भोपाल लाई, निकाह किया
35 साल की होने के बाद रुबीना ने 74 साल के रफीक अहमद से शादी की तैयारी की तथा उन्हें गुना से भोपाल लेक आ गई. यहां पर दोनों हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी करोंद में रहने लगे. यहां पर महिला ने बुजुर्ग से निकाह भी कर लिया. दो साल के भीतर महिला ने बुजुर्ग की कार अपने नाम पर करा ली. साथ ही 25 लाख रुपए से अधिक की नगदी व सामान ऐंठ लिया.

पैसे लूट घर से निकाला बुजुर्ग पति को
पिछले दिनों जब बुजुर्ग के पास पैसे खत्म हो गए तो महिला ने बुजुर्ग को घर से निकाल दिया. इसी दौरान बुजुर्ग को यह भी पता चला कि महिला पहले से ही शादीशुदा है. बुजुर्ग ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने जांच के बाद महिला व फरहान नाम के युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

Last Updated : June 12, 2025 at 8:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.