भोपाल : नेशनल हेराल्ड और एसोसिए ट्रेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मंगलवार को चार्जशीट दाखिल करने के बाद से सियासत फिर गर्मा गई. चार्जशीट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी के नाम शामिल किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर में प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने भोपाल में ईडी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए. सिंघार ने कहा "बीजेपी देश में विपक्ष की आवाज को खत्म करना चाहती है."
पटवारी बोले- बीजेपी तानाशाही पर उतर आई है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया "बीजेपी ने जिस तरह से सोनिया गांधी पर कुठाराघात किया, उसके खिलाफ पूरी कांग्रेस साथ है. कानून पर हमें भरोसा है, लेकिन जिस तरह से सोनिया गांधी के साथ कृत्य किया जा रहा है, उससे साफ है कि बीजेपी अब तानाशाही पर उतर आई है. साल 2014 में मोदी ने जो सपने दिखाए थे, उससे काफी दूर देश चला गया है. बीजेपी जिस तरह के बिल लेकर आ रही है, उससे देश में नफरत पैदा करना चाहती है. जिस मामले में एक रुपए का लेन-देन नहीं हुआ और एक रुपए का किसी को फायदा नहीं हुआ, उस मामले में 78 साल की बीमार महिला को आरोपी बनाया जा रहा है."

अभी तो आंदोलन का ये आगाज है
जीतू पटवारी ने कहा "बीजेपी के खिलाफ आज पहला कार्यक्रम है और आने वाले समय में प्रदेश भर में पदयात्रा निकाली जाएंगी. विपक्ष के 36 नेताओं के खिलाफ ईडी का दुरुपयोग किया गया, इनमें से किसी पर दोष साबित नहीं हुआ, लेकिन 70 फीसदी नेता बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं. बीजेपी सरकार विपक्षी नेताओं को ईडी, सीबीआई के चंगुल में फंसाकर मूल मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता चुप बैठने वाले नहीं हैं."


पन्ना में भी राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
पन्ना जिला कांग्रेस ने भी बुधवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कमेटी पन्ना के जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि राजनीतिक प्रतिशोध के तहत ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है. राजनीतिक द्वेष भावना से कार्रवाई की जा रही है.

- अमित शाह से जीतू पटवारी ने पूछे 20 सवाल, कहा-'सांची' की आत्मा किसको दे रही सरकार?
- रीवा में जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश में कानून-व्यवस्था खत्म
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने किया कांग्रेस पर पलटवार
इधर, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के धरना प्रदर्शन और आरोपों पर पलटवार किया है. वीडी शर्मा ने आरोप लगाया "कांग्रेस हमेशा झूठ और छल-कपट की राजनीति करती है. चोरी भी करना और सीनाजोरी भी करना. नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नाम चार्जशीट में आना तकनीकी कानूनी मामला है. नेशनल हेराल्ड मामले की शुरुआत 2012 में हुई थी और इस मामले में केस दर्ज हुआ 2013 में. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश में नहीं थी."