भोपाल : राजधानी भोपाल में आज ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. बकरीद के मौके पर हजारों की संख्या में नमाजी ईदगाह पहुंच रहे हैं. ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए भोपाल पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान बनाया है. ईदगाह में सुबह 6.30 बजे से नमाज का समय रखा गया है. इसे देखते हुए सुबह 6 बजे से 11 बजे तक कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा.
आज बकरीद पर इन रूटों पर जानें से बचें
- रेत घाट से मोती मस्जिद, सदर मंजिल और रॉयल मार्केट की ओर आम यातायात प्रतिबंधित रहेगा. ऐसे में वीआईपी रोड से आगे बढ़ना होगा.
- लालघाटी से कोहेफिजा, इमामी गेट, पीरगेट पर आम यातायात प्रतिबंधित रहेगा. यहां के लिए भी वीआईपी रोड से आगे बढ़ना होगा.
- नादरा से लालघाटी वाली बसें जेपी नगर, पीपुल्स मॉल, करोंद होते हुए जाएंगी.
- नादरा बस स्टैंड से भोपाल टॉकीज रूट पर बड़े वाहन प्रतिबंधित हैं.
- ईदगाह की ओर जाने वाले सभी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बसें या बड़े वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित हैं.
गौरतलब है कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक जिलहिज्जा की 10वीं तारीख को मनाई जाने वाली इस ईद की घोषणा शहरकाजी मुश्ताक अली नदवी ने बुधवार को मोती मस्जिद भोपाल से मगरिब की नमाज के बाद चांद दिखने पर की.

भोपाल में कब-कब पढ़ी जाएगी नमाज?
ईदगाहों और मस्जिदों में आज सुबह से ही नमाज अदा करने का सिलसिला शुरू हो चुका है. भोपाल ईदगाह में नमाज का समय सुबह 6:30 बजे रखा गया था. ईदगाह की नमाज के बाद ताजुल मसाजिद में सुबह 6:45 बजे, जामा मस्जिद में 7 बजे, मोती मस्जिद में 7:15 बजे और आरिफ नगर की मस्जिद बिल्किस जहां में सुबह 7:30 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी.
कुर्बानी की गाइडलाइन का पालन हो
बकरीद के मौके पर शहर काजी ने मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी इस्लाम का एक अहम फर्ज है, लेकिन इसे सलीके से अंजाम देना हर मुसलमान की जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कुर्बानी के लिए जारी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जाए. कुर्बानी के दौरान उस स्थान को चारों ओर से कवर किया जाए, दवाओं का छिड़काव किया जाए और वेस्टेज व सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. शहर काजी ने कहा कि इस दौरान प्रशासनिक नियमों का पूरी तरह से पालन हो.
यह भी पढ़ें -