ETV Bharat / state

जिस IPS अफसर से खूंखार डकैत थर-थर कांपते थे, उस रिटायर्ड DGP का नौकर ने गला दबाया - ATTEMPT TO KILL RETIRED DGP

चंबल के बीहड़ों में दुर्दांत डकैतों के बीच खौफ का पर्याय बना पुलिस का जांबाज अफसर खुद की सुरक्षा की गुहार लगा रहा है.

ATTEMPT TO KILL RETIRED DGP
1980 में मध्यप्रदेश के डीजीपी रहे एचएम जोशी को मारने की कोशिश (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 11, 2025 at 6:47 PM IST

3 Min Read

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पॉश कॉलोनी अरेरा कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड आईपीएस अफसर और मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी एचएम जोशी को उन्हीं के नौकर ने गला दबाकर मर्डर करने की कोशिश की. 99 वर्षीय एचएम जोशी ने इस मामले में हबीबगंज पुलिस थाने में शिकायत की है. शिकायत में रिटायर्ड डीजीपी ने बताया "उन्हीं के नौकर (केयर टेकर) ने उनसे मोटी रकम की मांग की. नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की और गला दबाया."

1980 में मध्यप्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं जोशी

गौरतलब है कि एक समय तत्कालीन डीजीपी एचएम जोशी के नाम से चंबल के खतरनाक डकैत भी भय खाते थे. जोशी ने उस समय 400 से ज्यादा डकैतों को सरेंडर कराने में अहम भूमिका निभाई थी. जोशी 1980 में मध्यप्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं. एचएम जोशी अब बहुत बुजुर्ग हो चुके हैं. एक एजेंसी के माध्यम से उन्होंने अपने घर पर एक नौकर रखा, जो उनकी देखभाल करता था. इसी नौकर ने रिटायर्ड डीजीपी से मोटी रकम के लिए दबाव डाला और धमकाया. रकम नहीं मिलने पर नौकर ने रिटायर्ड बुजुर्ग डीजीपी की गला दबाकर मर्डर करने की कोशिश की. लेकिन ऐन वक्त पर घर में खाना बनाने वाली बाई आ गई. जिससे रिटायर्ड डीजीपी की जान बच गई.

ATTEMPT TO KILL RETIRED DGP
मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी एचएम जोशी (ETV BHARAT)

रिटायर्ड डीजीपी ने शिकायत में क्या बताया

1948 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे 99 वर्षीय एचएम जोशी ने बुधवार को भोपाल के हबीबगंज पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. रिटायर्ड डीजीपी की शिकायत सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई. जोशी ने शिकायत में बताया "अधिक उम्र (99) होने के कारण उन्होंने केयरटेकर को अपनी सेवा के लिए रखा था. ये केयर टेकर एक एजेंसी के माध्यम से रखा गया. इस नौकर का नाम रफीक है. केयरटेकर उन्हीं के आवास में सर्वेंट क्वार्टर में रहता था. इसी नौकर ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की. इससे पहले उसने मोटी रकम की डिमांड रखी."

ATTEMPT TO KILL RETIRED DGP
मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी ने की पुलिस में शिकायत (ETV BHARAT)
ATTEMPT TO KILL RETIRED DGP
मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी ने की पुलिस में शिकायत (ETV BHARAT)

खाना बनाने वाली महिला के आने से डर गया नौकर

पूर्व डीजीपी ने शिकायत में बताया "वह अपने आवास पर अखबार पढ़ रहे थे कि इसी दौरान उनका नौकर रफीक उनके पास आया और उनका गला दबाने लगा. उनसे मोटी रकम की मांग की गई. लेकिन इत्तेफाक से इसी समय उनके घर पर खाना बनाने वाली महिला आ गई. महिला के चिल्लाने से रफीक डरकर भाग गया." इस मामले में हबीबगंज थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया "E3 अरेरा कॉलोनी में रहने वाले पूर्व डीजीपी एचएम जोशी 99 साल के हैं. केयरटेकर के खिलाफ उन्होने मारपीट और धमकाने की शिकायत की है." वहीं, एडिशनल डीसीपी रश्मि दुबे ने पूर्व DGP एचएम जोशी से गुरुवार शाम को मुलाकात कर घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली.

चर्चित आईएएस टीनू जोशी के ससुर हैं एचएम जोशी

गौरतलब है कि पूर्व डीजीपी एचएम जोशी का बड़ा बेटा अरविंद जोशी आईएएस अफसर रहे हैं. उनकी बहू चर्चित आईएएस टीनू जोशी हैं. फिलहाल एचएम जोशी अपने छोटे बेटे के साथ रहते हैं. घटना के समय वह घर पर अकेले थे. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जिस हायरिंग एजेंसी से केयर टेकर रखा गया, उसके संचालक से भी पूछताछ की जाएगी.

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पॉश कॉलोनी अरेरा कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड आईपीएस अफसर और मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी एचएम जोशी को उन्हीं के नौकर ने गला दबाकर मर्डर करने की कोशिश की. 99 वर्षीय एचएम जोशी ने इस मामले में हबीबगंज पुलिस थाने में शिकायत की है. शिकायत में रिटायर्ड डीजीपी ने बताया "उन्हीं के नौकर (केयर टेकर) ने उनसे मोटी रकम की मांग की. नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की और गला दबाया."

1980 में मध्यप्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं जोशी

गौरतलब है कि एक समय तत्कालीन डीजीपी एचएम जोशी के नाम से चंबल के खतरनाक डकैत भी भय खाते थे. जोशी ने उस समय 400 से ज्यादा डकैतों को सरेंडर कराने में अहम भूमिका निभाई थी. जोशी 1980 में मध्यप्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं. एचएम जोशी अब बहुत बुजुर्ग हो चुके हैं. एक एजेंसी के माध्यम से उन्होंने अपने घर पर एक नौकर रखा, जो उनकी देखभाल करता था. इसी नौकर ने रिटायर्ड डीजीपी से मोटी रकम के लिए दबाव डाला और धमकाया. रकम नहीं मिलने पर नौकर ने रिटायर्ड बुजुर्ग डीजीपी की गला दबाकर मर्डर करने की कोशिश की. लेकिन ऐन वक्त पर घर में खाना बनाने वाली बाई आ गई. जिससे रिटायर्ड डीजीपी की जान बच गई.

ATTEMPT TO KILL RETIRED DGP
मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी एचएम जोशी (ETV BHARAT)

रिटायर्ड डीजीपी ने शिकायत में क्या बताया

1948 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे 99 वर्षीय एचएम जोशी ने बुधवार को भोपाल के हबीबगंज पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. रिटायर्ड डीजीपी की शिकायत सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई. जोशी ने शिकायत में बताया "अधिक उम्र (99) होने के कारण उन्होंने केयरटेकर को अपनी सेवा के लिए रखा था. ये केयर टेकर एक एजेंसी के माध्यम से रखा गया. इस नौकर का नाम रफीक है. केयरटेकर उन्हीं के आवास में सर्वेंट क्वार्टर में रहता था. इसी नौकर ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की. इससे पहले उसने मोटी रकम की डिमांड रखी."

ATTEMPT TO KILL RETIRED DGP
मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी ने की पुलिस में शिकायत (ETV BHARAT)
ATTEMPT TO KILL RETIRED DGP
मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी ने की पुलिस में शिकायत (ETV BHARAT)

खाना बनाने वाली महिला के आने से डर गया नौकर

पूर्व डीजीपी ने शिकायत में बताया "वह अपने आवास पर अखबार पढ़ रहे थे कि इसी दौरान उनका नौकर रफीक उनके पास आया और उनका गला दबाने लगा. उनसे मोटी रकम की मांग की गई. लेकिन इत्तेफाक से इसी समय उनके घर पर खाना बनाने वाली महिला आ गई. महिला के चिल्लाने से रफीक डरकर भाग गया." इस मामले में हबीबगंज थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया "E3 अरेरा कॉलोनी में रहने वाले पूर्व डीजीपी एचएम जोशी 99 साल के हैं. केयरटेकर के खिलाफ उन्होने मारपीट और धमकाने की शिकायत की है." वहीं, एडिशनल डीसीपी रश्मि दुबे ने पूर्व DGP एचएम जोशी से गुरुवार शाम को मुलाकात कर घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली.

चर्चित आईएएस टीनू जोशी के ससुर हैं एचएम जोशी

गौरतलब है कि पूर्व डीजीपी एचएम जोशी का बड़ा बेटा अरविंद जोशी आईएएस अफसर रहे हैं. उनकी बहू चर्चित आईएएस टीनू जोशी हैं. फिलहाल एचएम जोशी अपने छोटे बेटे के साथ रहते हैं. घटना के समय वह घर पर अकेले थे. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जिस हायरिंग एजेंसी से केयर टेकर रखा गया, उसके संचालक से भी पूछताछ की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.