पटना: 'पावर स्टार' पवन सिंह से पहले दोस्ती और फिर दुश्मनी के कारण भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह अक्सर जितनी चर्चा में रहती हैं, उतना ही वह अपने बोल्ड स्टेटमेंट के लिए भी सुर्खियां बटोरती हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अपने ऊपर अश्लील टिप्पणी करने वाले लोगों को वह जमकर लताड़ लगाती दिख रही हैं.
अश्लील इशारे पर भड़कीं अक्षरा सिंह: भोजपुरी सिंगर-एक्टर अक्षरा सिंह का ये वीडियो आरा का बताया जा रहा है, जहां वह हिंदू नव वर्ष के मौके पर एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने गईं थीं. जब वह स्टेज पर गाना गा रहीं थीं, तभी पीछे से कुछ लोगों ने उनके ऊपर अश्लील टिप्पणी कर दी. जैसे ही अक्षरा को ये बात सुनाई दी, वह माइक लेकर बरस पड़ीं.
'कुत्ते भी भौंकते हैं पीछे से': भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने अश्लील कॉमेंट करने वालों को सुनाते हुए कहा कि कुछ लोग जो पीछे बैठे हैं, उनको कीड़ा काट रहा है. उन्होंने खुद को शेरनी बताते हुए कहा कि मुझे हल्के में मत लेना. मैं चुनौती देती हूं कि हिम्मत है तो सामने आकर बोलो. पीछे से तो कुत्ते भी भौंकते हैं और तुम लोगों की गिनती मैं कुत्तों में ही करूंगी.

"पीछे बैठे चंद लोगों को कीड़ा काट रहा है. अगर हिम्मत है तो सामने आओ. मैं शरेनी का कलेजा लेकर आई हूं. मुझे हल्के में मत लो. अरे पीछे से तो कुत्ते भी भौंकते हैं, इसलिए तुम्हारी गिनती कुत्तों में ही करूंगी."- अक्षरा सिंह, भोजपुरी अभिनेत्री

क्या हुआ था?: दरअसल, भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव में एक स्थानीय व्यवसायी ने 30 मार्च को हिंदू नववर्ष के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कराया था. जहां अक्षरा सिंह समेत कई भोजपुरी कलाकार भी पहुंचे थे. उसी दौरान जैसे ही अक्षरा ने मंच पर चढ़कर गाना शुरू किया, वैसे ही भोजपुरी स्टार पवन सिंह के समर्थक फैंस हूटिंग करने लगे. न केवल अभिनेता का नाम लेकर कॉमेंटबाजी की बल्कि अश्लील इशारे भी करने लगे. इसी पर भोजपुरी सिंगर-एक्टर अक्षरा सिंह भड़क गईं और उन लोगों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

ये भी पढे़ं:
‘कभी I Love You नहीं..’, अक्षरा सिंह पर पावरस्टार पवन सिंह खुलकर बोले
अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल, एक्ट्रेस को देख बेकाबू भीड़ ने तोड़ी कुर्सियां, लाठीचार्ज
..तो क्या अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता है? गिरफ्तार होने पर आई ये सच्चाई