भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में आरा-बक्सर हाईवे पर एक ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर हुई. इस हादसे में कार सवार एसआई की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया. मृतक की पहचान बक्सर जिले के मोहम्मद जलालुद्दीन (52 साल) के रूप में हुई है. वह वर्तमान में आरा के ट्रैफिक थाना में तैनात थे.
हाइवे पर ट्रक और कार के बीच टक्कर : बताया जाता है कि हादसा शनिवार सुबह उस वक्त हुआ जब एसआई मोहम्मद जलालुद्दीन बकरीद पर कुर्बानी के लिए आरा से बक्सर अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर इटवा गांव मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रक और एसआई की कार की जोरदार टक्कर हुई.

आरा के ट्रैफिक थाने में तैनात SI की मौत : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक और कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल दरोगा और ट्रक चालक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया.
हादसे में कार और ट्रक ड्राइवर घायल : घायल एसआई को आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. जबकि कार का चालक घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. वहीं, हादसे में ट्रक चालक भी जख्मी हो गया है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक के बेटे इरफान ने बताया कि उनके ''पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वो बकरीद पर्व को लेकर कुर्बानी के लिए घर आ रहे थे.''
हादसे की वजह तलाश रही पुलिस : घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई.
''एसआई कुर्बानी में अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान शाहपुर के पास सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. हमलोगों ने एक महत्वपूर्ण अंग को खो दिया. वे हमारे ट्रैफिक विभाग के काफी महत्वपूर्ण अंग थे.'' - मनोज सुधांशु, ट्रैफिक डीएसपी, आरा
आरा से बक्सर जा रहे थे दरोगा : इस हादसे में मृत दरोगा की पहचान बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी सातों दूधी पट्टी निवासी मोहम्मद बबन मियां के 52 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जलालुद्दीन के रूप में हुई है. वह वर्तमान में आरा शहर के आम खाना क्षेत्र के वलीगंज मोहल्ले में परिवार के साथ रहते थे.
आरा के ट्रैफिक थाना में कार्यरत थे दरोगा : जलालुद्दीन बिहार पुलिस में दरोगा के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान में आरा ट्रैफिक थाना में अपनी सेवाएं दे रहे थे. वही हादसे में ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के परधारी सिंह के 45 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई है. फिलहाल उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें : 'पति बुलेट मांगते थे' तेलंगाना से आया कॉल..फोन पर झगड़े के बाद पत्नी ने दी जान
ये भी पढ़ें : मौत से पहले शॉपिंग की, दुल्हन को फोटो भेजा, बारात निकलने से 4 घंटे पहले दूल्हे ने दी जान
ये भी पढ़ें : बिहार में इंस्टाग्राम पर हत्यारे ने कबूला गुनाह, बताया- किसान को क्यों मारी गोली, गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : भोजपुर में महिला मुखिया के घर से AK-47 समेत 2 हैंडग्रेनड, 4 मैग्जीन और 43 गोलियां बरामद