भोजपुर: बिहार के भोजपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. शादी के दिन दूल्हे ने आत्महत्या कर ली है. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव में हुई. 30 साल के दूल्हे ने बगीचे में आत्महत्या कर ली. जिस घर में शहनाई बज रही थी, वहां मातम छा गया. दूल्हे के आत्महत्या करने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
भाजपुर में दूल्हे ने की खुदकुशी : घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. दूल्हा पटना के दीघा में कंस्ट्रक्शन लाइन में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था.
बारात निकलने से 4 घंटे पहले दूल्हे ने दी जान : दूल्हे के भाई ने बताया कि 2 जून को तिलक था. घटना वाले दिन (तिलक के बाद शादी के दिन ) बिहिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात जानी थी. घर में सब लोग बारात की तैयारी कर रहे थे. 4 घंटे बाद बारात निकलने वाली थी. तभी दूल्हा बिना किसी को कुछ बताए बाजार चला गया. बाजार से आने के बाद लोटा लेकर बगीचे की तरफ निकल गया.
अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया: मृतक के भाई ने आगे कहा कि, मैंने एक लड़के को उसके पीछे जाते देखा था. उसी लड़के ने बताया कि मेरे भाई ने बगीचे में जाकर आत्महत्या कर ली है. वह तुरंत दौड़कर घर आया और सबको यह बात बताई. सूचना पाकर हमलोग फौरन वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
"बाजार से सामान लेकर मेरा भाई घर आया और लोटा लेकर बगीचे की तरफ गया. सूचना मिलने के बाद बाद हम लोग वहां पहुंचे और देखा कि मेरा भाई आम की पेड़ पर लटका हुआ है. लोगों ने सोचा आम तोड़ रहा है फिर कुछ देर बाद लोगों ने बताया कि उसने खुदकुशी कर ली." - दूल्हे का भाई
सदमे में पूरा परिवार: घटना के बाद घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. परिवार और गांव वाले सदमे में हैं. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया. मुफस्सिल थाना पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.
"बगीचे में शव बरामद हुआ है.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है."- आशीष कुमार साह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
पटना में महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, किराए के मकान से मिला शव
बिहार में प्रेमी जोड़े का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
प्रेमी की आत्महत्या के बाद गर्भवती छात्रा ने किया सुसाइड, अजन्मे बच्चे की भी मौत