ETV Bharat / state

भिवानी के युवक की कनाडा में मौत, झील में तैरता मिला था शव, जानें पूरा मामला - BHIWANI YOUTH DIED IN CANADA

भिवानी के 22 वर्षीय युवक साहिल की कनाडा में मौत के बाद शव उनके घर पहुंच गया है. परिजनों में शौक की लहर है.

भिवानी के युवक की कनाडा में मौत
भिवानी के युवक की कनाडा में मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 9, 2025 at 2:59 PM IST

3 Min Read

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिला में गांव नंदगांव निवासी 22 वर्षीय साहिल की कनाडा में मौत होने के बाद देर रात शव घर पहुंचा. शव को देखकर परिजनों में शोक की लहर है. साहिल की चिता को उसके छोटे भाई निलेश ने नम आंखों से मुखाग्नि दी. इस दौरान गांव व आसपास के अनेक व्यक्ति शामिल हुए.

कनाडा में युवक की मौत: परिवार के अनुसार, साहिल अपने बेहतर भविष्य के सपने लेकर एक महीने पहले ही कनाडा गया था. 26-27 मई को कनाडा पुलिस को साहिल का शव पानी में तैरता हुआ मिला था. 2-3 दिन शिनाख्त में लगे, जिसके बाद रात को साहिल का शव भारत पहुंचा. साहिल की मौत की खबर सुन उसके पूरे परिवार को एक गहरा सदमा लगा है. माता-पिता अपने बेटे को बार-बार याद कर रो रहे हैं.

भिवानी के युवक की कनाडा में मौत (Etv Bharat)

लाखों रुपये खर्च किए: वहीं, सेना से रिटायर्ड साहिल के पिता हरीश ने कहा कि उसने अपने रिटायरमेंट की पूरी रकम लगा दी उसे कनाडा भेजने में लगाई थी. जिसमें उन्होंने अपना प्लॉट भी बेच दिया. रिटायरमेंट में मिले पैसे लगाकर 40 लाख रुपए जुटाए. सोचा था साहिल का भविष्य बेहतर होगा. वहीं, साहिल के चाचा को हत्या का शक है. उन्होंने सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

झील में मिला था शव: जानकारी के अनुसार, साहिल कनाडा में अपने दो दोस्तों के साथ रह रहा था. 26 मई को जब काफी देर तक साहिल घर नहीं आया तो दोस्तों ने अपने स्तर पर तलाश शुरू कर दी. काफी देर तक तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस को इस मामले की सूचना दी. जिसके बाद साहिल का शव 26-27 मई की रात को हैमिल्टन की पुलिस ने झील से बरामद किया. पुलिस का कहना है कि साहिल पानी में डूब गया था. जिसके कारण उसकी मौत हुई है.

परिजनों को हत्या की आशंका: मृतक साहिल के पिता हरीश ने बताया कि कनाडा की पुलिस बताती है कि साहिल का शव झील में पड़ा हुआ मिला. जबकि साहिल को अच्छे से तैरना आता था. इसलिए लगता है कि साहिल की हत्या हुई है. मर्डर करके उसके शव को पानी में फेंक दिया होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार को आर्थिक मदद भी मिलनी चाहिए. क्योंकि साहिल को विदेश भेजने में परिवार ने अपनी सारी जमापूंजी लगा दी. वहीं, सरकार परिवार को मदद देने के लिए साहिल के छोटे भाई को नौकरी दे.

ये भी पढ़ें: रोहतक में गैंगवार का एक आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

ये भी पढ़ें: अंबाला में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती, चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहे थे दोनों युवक

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिला में गांव नंदगांव निवासी 22 वर्षीय साहिल की कनाडा में मौत होने के बाद देर रात शव घर पहुंचा. शव को देखकर परिजनों में शोक की लहर है. साहिल की चिता को उसके छोटे भाई निलेश ने नम आंखों से मुखाग्नि दी. इस दौरान गांव व आसपास के अनेक व्यक्ति शामिल हुए.

कनाडा में युवक की मौत: परिवार के अनुसार, साहिल अपने बेहतर भविष्य के सपने लेकर एक महीने पहले ही कनाडा गया था. 26-27 मई को कनाडा पुलिस को साहिल का शव पानी में तैरता हुआ मिला था. 2-3 दिन शिनाख्त में लगे, जिसके बाद रात को साहिल का शव भारत पहुंचा. साहिल की मौत की खबर सुन उसके पूरे परिवार को एक गहरा सदमा लगा है. माता-पिता अपने बेटे को बार-बार याद कर रो रहे हैं.

भिवानी के युवक की कनाडा में मौत (Etv Bharat)

लाखों रुपये खर्च किए: वहीं, सेना से रिटायर्ड साहिल के पिता हरीश ने कहा कि उसने अपने रिटायरमेंट की पूरी रकम लगा दी उसे कनाडा भेजने में लगाई थी. जिसमें उन्होंने अपना प्लॉट भी बेच दिया. रिटायरमेंट में मिले पैसे लगाकर 40 लाख रुपए जुटाए. सोचा था साहिल का भविष्य बेहतर होगा. वहीं, साहिल के चाचा को हत्या का शक है. उन्होंने सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

झील में मिला था शव: जानकारी के अनुसार, साहिल कनाडा में अपने दो दोस्तों के साथ रह रहा था. 26 मई को जब काफी देर तक साहिल घर नहीं आया तो दोस्तों ने अपने स्तर पर तलाश शुरू कर दी. काफी देर तक तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस को इस मामले की सूचना दी. जिसके बाद साहिल का शव 26-27 मई की रात को हैमिल्टन की पुलिस ने झील से बरामद किया. पुलिस का कहना है कि साहिल पानी में डूब गया था. जिसके कारण उसकी मौत हुई है.

परिजनों को हत्या की आशंका: मृतक साहिल के पिता हरीश ने बताया कि कनाडा की पुलिस बताती है कि साहिल का शव झील में पड़ा हुआ मिला. जबकि साहिल को अच्छे से तैरना आता था. इसलिए लगता है कि साहिल की हत्या हुई है. मर्डर करके उसके शव को पानी में फेंक दिया होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार को आर्थिक मदद भी मिलनी चाहिए. क्योंकि साहिल को विदेश भेजने में परिवार ने अपनी सारी जमापूंजी लगा दी. वहीं, सरकार परिवार को मदद देने के लिए साहिल के छोटे भाई को नौकरी दे.

ये भी पढ़ें: रोहतक में गैंगवार का एक आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

ये भी पढ़ें: अंबाला में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती, चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहे थे दोनों युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.