ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम की दीवानी बीवी ने यूट्यूबर प्रेमी के लिए किया पति का मर्डर, लाश लेकर भिवानी की सड़क पर घूमी, पुलिस ने किया खुलासा - BHIWANI WIFE KILLED HUSBAND

भिवानी में मेरठ के सौरभ हत्याकांड की कहानी दोहराई गई है. यहां पर बीवी ने यूट्यूबर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली.

Bhiwani wife Raveena along with her YouTuber lover Suresh killed husband Praveen for illicit Relationship
बीवी ने यूट्यूबर प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 15, 2025 at 9:26 PM IST

Updated : April 15, 2025 at 9:47 PM IST

6 Min Read

भिवानी : हरियाणा के भिवानी में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. यहां पर एक पत्नि रवीना ने अपने यूट्यूबर प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर अपने पति प्रवीण की हत्या कर डाली है जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई है.

पति ने आपत्तिजनक हालत में देखा था : यूट्यूबर सुरेश और रवीना ने मिलकर अपने पति प्रवीण का गला घोंटकर दिन में ही हत्या कर दी थी, लेकिन शव को ठिकाने लगाने के लिए रात होने और सबके सो जाने का उन्होंने इंतजार किया. पुलिस रिमांड के दौरान हिसार जिले के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश ने बताया कि प्रवीण ने रवीना के साथ उसे आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद प्रवीण झगड़ने लगा तो उसने रवीना के साथ मिलकर बेड पर ही चुन्नी से गला घोंटकर प्रवीण की हत्या कर डाली.

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती : पुलिस रिमांड के दौरान यूट्यूबर सुरेश ने पुलिस को बताया कि रवीना के साथ इंस्टाग्राम पर उसकी जान पहचान हुई थी और फिर वे साथ में शॉर्ट वीडियो बनाने लगे. करीब डेढ़ साल से रवीना उसके संपर्क में थी, जिसकी भनक उसके पति को लग चुकी थी. हत्या के दिन रवीना के घर पर ही प्रवीण ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद उसकी हत्या की गई. प्रवीण की हत्या के बाद दिनभर रवीना नॉर्मल रही और शाम को भी जब परिजनों ने उससे प्रवीण के बारे में पूछा तो उसने पता नहीं होने का नाटक किया. देर रात करीब ढाई बजे जब सब सो गए तो बाइक पर रवीना और सुरेश ने बीच में शव रखकर करीब छह किलोमीटर दूर दिनोद रोड ड्रेन में ले जाकर लाश को ठिकाने लगा दिया

इंस्टाग्राम की दीवानी बीवी ने यूट्यूबर प्रेमी के लिए पति का कर डाला मर्डर (Etv Bharat)

झगड़े के बाद पति की हत्या : रवीना 25 मार्च को घर आई थी और दिन में प्रवीण के साथ झगड़ा होने की भनक परिवार के लोगों को भी लगी थी, लेकिन किसी को ये आभास नहीं था कि झगड़े के तुरंत बाद ही रवीना और उसके प्रेमी सुरेश ने मिलकर उसकी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी. 28 मार्च को प्रवीण का शव सदर पुलिस को दिनोद रोड पर ड्रेन के अंदर सड़ी-गली हालत में मिला था.

रवीना से हुई थी प्रवीण की शादी : भिवानी के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र गुजरों की ढाणी निवासी 35 वर्षीय प्रवीण की रेवाड़ी के गांव जुड़ी निवासी रवीना (32) से शादी हुई थी. प्रवीण का छह साल का बेटा मुकुल है. प्रवीण की हत्या के बाद मुकुल के सिर से पिता का साया उठ गया है. मुकुल अब अपने दादा सुभाष और चाचा संदीप के पास रह रहा है.

सोशल मीडिया पर एक्टिव थी रवीना : रवीना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहती थी. उसका इंस्टाग्राम पर रवीना के नाम से अकाउंट भी बना है, जिस पर 34 हजार से अधिक फॉलोअर हैं. इंस्टाग्राम पर उसके शॉर्ट वीडियो और डांस के वीडियो भी हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर भी उसकी काफी शॉर्ट वीडियो डाली गई हैं. इसमें अन्य कलाकार भी हैं. रवीना पर इंस्टाग्राम का ऐसा भूत सवार था कि परिवार के मना करने पर भी वो उनके खिलाफ जाकर ये सब करती थी. पति से इस बात को लेकर कई बार उसका झगड़ा हो चुका था. हत्या के दिन 25 मार्च को वो घर आई थी, इससे पहले वो शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए काफी दिनों से बाहर थी.

सीसीटीवी से खुला हत्याकांड का राज़ : दिनोद रोड पर प्रवीण के शव मिलने के बाद परिवार को शक हुआ कि आखिर प्रवीण वहां कैसे पहुंचा. इसकी पड़ताल के लिए परिजनों ने घर के आसपास के रास्तों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उनके घर के पास एक हेलमेट पहने संदिग्ध व्यक्ति की बाइक दिखाई दी. उस पर मुंह पर कपड़ा ढंके रवीना भी पीछे बैठी थी और बीच में प्रवीण की डेड बॉडी थी. देर रात सीसीटीवी में बाइक जाती दिखाई दी. इसके करीब दो घंटे बाद हेलमेट पहने बाइक चालक के साथ पीछे बैठकर वापस घर भी आई. इस दौरान बीच वाला व्यक्ति नहीं था. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो रवीना और उसके प्रेमी ने सब कुछ उगल दिया. पुराना बस स्टैंड गुजरों की ढाणी निवासी प्रवीण की हत्या में उसकी पत्नी रवीना को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. रिमांड के बाद आरोपी सुरेश को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है.

भिवानी पुलिस ने क्या कहा? भिवानी के सदर थाना प्रभारी नरेन्द्र ने बताया कि 28 मार्च 2025 को डेड बॉडी गंदे नाले में मिली थी. पुलिस ने इत्तफाकिया करवाई करके दाह संस्कार के लिए बॉडी को परिजनों को सौंप दिया था. जिसका उन्होंने संस्कार कर दिया था. मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन शुरू की, तो मामले में पाया कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी. बाद में रात को शव को मोटरसाइकिल पर लेकर गंदे नाले में फेंक दिया था. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में 50 साल पुरानी मस्जिद गिराई गई, अवैध कब्जे पर नगर निगम का एक्शन

ये भी पढ़ें : "ममता बनर्जी निभाएं राजधर्म", पश्चिम बंगाल हिंसा पर अनिल विज ने दे डाली बड़ी नसीहत

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम के अस्पताल में एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न, वेंटिलेटर में रहने के दौरान स्टाफ की घिनौनी करतूत

भिवानी : हरियाणा के भिवानी में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. यहां पर एक पत्नि रवीना ने अपने यूट्यूबर प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर अपने पति प्रवीण की हत्या कर डाली है जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई है.

पति ने आपत्तिजनक हालत में देखा था : यूट्यूबर सुरेश और रवीना ने मिलकर अपने पति प्रवीण का गला घोंटकर दिन में ही हत्या कर दी थी, लेकिन शव को ठिकाने लगाने के लिए रात होने और सबके सो जाने का उन्होंने इंतजार किया. पुलिस रिमांड के दौरान हिसार जिले के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश ने बताया कि प्रवीण ने रवीना के साथ उसे आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद प्रवीण झगड़ने लगा तो उसने रवीना के साथ मिलकर बेड पर ही चुन्नी से गला घोंटकर प्रवीण की हत्या कर डाली.

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती : पुलिस रिमांड के दौरान यूट्यूबर सुरेश ने पुलिस को बताया कि रवीना के साथ इंस्टाग्राम पर उसकी जान पहचान हुई थी और फिर वे साथ में शॉर्ट वीडियो बनाने लगे. करीब डेढ़ साल से रवीना उसके संपर्क में थी, जिसकी भनक उसके पति को लग चुकी थी. हत्या के दिन रवीना के घर पर ही प्रवीण ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद उसकी हत्या की गई. प्रवीण की हत्या के बाद दिनभर रवीना नॉर्मल रही और शाम को भी जब परिजनों ने उससे प्रवीण के बारे में पूछा तो उसने पता नहीं होने का नाटक किया. देर रात करीब ढाई बजे जब सब सो गए तो बाइक पर रवीना और सुरेश ने बीच में शव रखकर करीब छह किलोमीटर दूर दिनोद रोड ड्रेन में ले जाकर लाश को ठिकाने लगा दिया

इंस्टाग्राम की दीवानी बीवी ने यूट्यूबर प्रेमी के लिए पति का कर डाला मर्डर (Etv Bharat)

झगड़े के बाद पति की हत्या : रवीना 25 मार्च को घर आई थी और दिन में प्रवीण के साथ झगड़ा होने की भनक परिवार के लोगों को भी लगी थी, लेकिन किसी को ये आभास नहीं था कि झगड़े के तुरंत बाद ही रवीना और उसके प्रेमी सुरेश ने मिलकर उसकी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी. 28 मार्च को प्रवीण का शव सदर पुलिस को दिनोद रोड पर ड्रेन के अंदर सड़ी-गली हालत में मिला था.

रवीना से हुई थी प्रवीण की शादी : भिवानी के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र गुजरों की ढाणी निवासी 35 वर्षीय प्रवीण की रेवाड़ी के गांव जुड़ी निवासी रवीना (32) से शादी हुई थी. प्रवीण का छह साल का बेटा मुकुल है. प्रवीण की हत्या के बाद मुकुल के सिर से पिता का साया उठ गया है. मुकुल अब अपने दादा सुभाष और चाचा संदीप के पास रह रहा है.

सोशल मीडिया पर एक्टिव थी रवीना : रवीना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहती थी. उसका इंस्टाग्राम पर रवीना के नाम से अकाउंट भी बना है, जिस पर 34 हजार से अधिक फॉलोअर हैं. इंस्टाग्राम पर उसके शॉर्ट वीडियो और डांस के वीडियो भी हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर भी उसकी काफी शॉर्ट वीडियो डाली गई हैं. इसमें अन्य कलाकार भी हैं. रवीना पर इंस्टाग्राम का ऐसा भूत सवार था कि परिवार के मना करने पर भी वो उनके खिलाफ जाकर ये सब करती थी. पति से इस बात को लेकर कई बार उसका झगड़ा हो चुका था. हत्या के दिन 25 मार्च को वो घर आई थी, इससे पहले वो शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए काफी दिनों से बाहर थी.

सीसीटीवी से खुला हत्याकांड का राज़ : दिनोद रोड पर प्रवीण के शव मिलने के बाद परिवार को शक हुआ कि आखिर प्रवीण वहां कैसे पहुंचा. इसकी पड़ताल के लिए परिजनों ने घर के आसपास के रास्तों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उनके घर के पास एक हेलमेट पहने संदिग्ध व्यक्ति की बाइक दिखाई दी. उस पर मुंह पर कपड़ा ढंके रवीना भी पीछे बैठी थी और बीच में प्रवीण की डेड बॉडी थी. देर रात सीसीटीवी में बाइक जाती दिखाई दी. इसके करीब दो घंटे बाद हेलमेट पहने बाइक चालक के साथ पीछे बैठकर वापस घर भी आई. इस दौरान बीच वाला व्यक्ति नहीं था. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो रवीना और उसके प्रेमी ने सब कुछ उगल दिया. पुराना बस स्टैंड गुजरों की ढाणी निवासी प्रवीण की हत्या में उसकी पत्नी रवीना को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. रिमांड के बाद आरोपी सुरेश को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है.

भिवानी पुलिस ने क्या कहा? भिवानी के सदर थाना प्रभारी नरेन्द्र ने बताया कि 28 मार्च 2025 को डेड बॉडी गंदे नाले में मिली थी. पुलिस ने इत्तफाकिया करवाई करके दाह संस्कार के लिए बॉडी को परिजनों को सौंप दिया था. जिसका उन्होंने संस्कार कर दिया था. मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन शुरू की, तो मामले में पाया कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी. बाद में रात को शव को मोटरसाइकिल पर लेकर गंदे नाले में फेंक दिया था. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में 50 साल पुरानी मस्जिद गिराई गई, अवैध कब्जे पर नगर निगम का एक्शन

ये भी पढ़ें : "ममता बनर्जी निभाएं राजधर्म", पश्चिम बंगाल हिंसा पर अनिल विज ने दे डाली बड़ी नसीहत

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम के अस्पताल में एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न, वेंटिलेटर में रहने के दौरान स्टाफ की घिनौनी करतूत

Last Updated : April 15, 2025 at 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.