भिवानीः पानी की कमी को लेकर पूरे भिवानी शहर में हाहाकार मचा है. पानी की समस्या दिनों चल रही है. इसकी वजह से लोग परेशान है. लोगों की इस परेशानी को देखते हुए नगर परिषद ने पानी के टैंकर भिजवाने का निर्णय लिया था. अब पब्लिक हेल्थ विभाग ने नगर परिषद के टैंकर पानी भरने से माना कर दिया, जिसकी वजह से भिवानी के पार्षद नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि के साथ पब्लिक हेल्थ कार्यालय के बाहर पहुंचे और गेट पर ताला जड़ दिया.
घंटे भर कार्यालय में हुआ हंगामाः भिवानी नगर परिषद अपने स्तर से आठ टैंकरों के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में पानी की सप्लाई कर रहा है. अब पब्लिक हेल्थ विभाग ने नगर परिषद के टैंकरों में पानी भरने से इंकार कर दिया. इसके बाद शहर के सभी पार्षदों ने चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह की अगुवाई में पब्लिक हेल्थ कार्यालय में पहुंचकर एक घंटे तक हंगामा किया.
गेट पर लगाया ताला: नगर परिषद के टैंकर पानी लेने के लिए पब्लिक हेल्थ विभाग के कार्यालय पहुंचे तो वहां पर तैनात कर्मचारियों ने पानी भरने से इंकार कर दिया. इसके बाद नप कर्मचारियों ने इसकी सूचना नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह को दी. मामले की जानकारी के बाद शहर के दर्जनों पार्षद पब्लिक हेल्थ के कार्यालय में पहुंच गए. उन्होंने कहा की वे जानता तक पानी के टैंकर नि:शुल्क पहुंचा रहे हैं. इसके लिए नगर परिषद के कबाड़ को बेच कर ये व्यवस्था कायम की गई है ताकि लोगों तक पानी पहुंच सके. उन्होंने आरोप लगाया कि पानी को जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मिलीभगत करके बेच देते हैं. तभी वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि वे स्वयं 800 रुपये में पानी का टैंकर खरीदकर गए हैं. इस पर पार्षद बिफर गए और उन्होंने पब्लिक हेल्थ विभाग के गेट पर ताला जड़ दिया.
क्या है आरोपः चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि उनके पास पानी की कमी को लेकर जनता के फोन आते हैं. एक-एक पार्षद पानी भेजने के लिए फोन करते जाते हैं. वे नि:शुल्क पानी का टैंकर भेजते हैं, लेकिन पब्लिक हेल्थ विभाग ने आज उनके टैंकर भरने से इंकार कर दिया, जिसका हमने विरोध किया. उन्होंने बताया कि पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकांश टैंकर खाली खड़े हैं. वे टैंकर के लिए फोन ही नहीं उठाते हैं. ऐसे में किस तरह से जनता का हलक तर करेंगे. पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी तो पब्लिक हेल्थ विभाग की है, लेकिन नगर परिषद पानी के टैंकर पहुंच रही है. यह बात पब्लिक हेल्थ को हजम नहीं हो रहा है. वहीं पार्षद सूर्या तंवर और शिव कुमार गोठवाल ने कहा की पानी के लिए लोग उनसे संपर्क करते हैं लेकिन पब्लिक हेल्थ विभाग पानी देने को भी तैयार नहीं है. ऐसे में उन्होंने ताला जड़ दिया है.