ETV Bharat / state

शराबी व्यक्ति ने मोबाइल के लिए कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस ने 48 घंटों में दबोचा - BHIWADI MURDER

भिवाड़ी पुलिस ने 48 घंटे में हत्या का मामला सुलझाया. आरोपी ने शराब पीने के बाद मोबाइल विवाद के चलते दोस्त की हत्या कर दी.

पुलिस ने 48 घंटे में हत्या के आरोपी को पकड़ा
पुलिस ने 48 घंटे में हत्या के आरोपी को पकड़ा (ETV Bharat Bhiwadi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2025, 10:07 AM IST

भिवाड़ी : 7 फरवरी को भिवाड़ी के चिल्ड्रन पार्क में मिले एक युवक के शव के मामले का भिवाड़ी पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. मृतक की पहचान नरेंद्र साह के रूप में हुई है, जो लगभग 50 वर्ष का था और सिर पर चोट के निशान पाए गए थे. हत्या के बाद आरोपी ने मृतक का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया था.

फूलबाग थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचित किया और एक टीम गठित कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पार्क के पास लगे सीसीटीवी कैमरों और तकनीकी के सहारे पुलिस को अहम सबूत मिले. पुलिस की जांच में यह सामने आया कि मृतक नरेंद्र और आरोपी अमित दोनों शराब के आदी थे. वारदात वाले दिन आरोपी अमित मृतक नरेंद्र को हरियाणा बॉर्डर के पास स्थित शराब ठेके पर लेकर गया. दोनों ने वहां शराब पी और उसके बाद चिल्ड्रन पार्क पहुंचे, जहां दोनों के बीच मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया. आरोपी अमित ने गुस्से में आकर नरेंद्र के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

फूलबाग थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह (ETV Bharat Bhiwadi)

इसे भी पढ़ें- युवक का शव मिलने पर परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मोबाइल के लिए हत्या :थानाधिकारी के अनुसार, आरोपी ने पूरी वारदात को इस उद्देश्य से अंजाम दिया था, क्योंकि वह मृतक नरेंद्र का मोबाइल छीनना चाहता था. आरोपी को हरियाणा की एक कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान बिहार के निवासी अमित के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल भी जप्त कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

भिवाड़ी : 7 फरवरी को भिवाड़ी के चिल्ड्रन पार्क में मिले एक युवक के शव के मामले का भिवाड़ी पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. मृतक की पहचान नरेंद्र साह के रूप में हुई है, जो लगभग 50 वर्ष का था और सिर पर चोट के निशान पाए गए थे. हत्या के बाद आरोपी ने मृतक का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया था.

फूलबाग थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचित किया और एक टीम गठित कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पार्क के पास लगे सीसीटीवी कैमरों और तकनीकी के सहारे पुलिस को अहम सबूत मिले. पुलिस की जांच में यह सामने आया कि मृतक नरेंद्र और आरोपी अमित दोनों शराब के आदी थे. वारदात वाले दिन आरोपी अमित मृतक नरेंद्र को हरियाणा बॉर्डर के पास स्थित शराब ठेके पर लेकर गया. दोनों ने वहां शराब पी और उसके बाद चिल्ड्रन पार्क पहुंचे, जहां दोनों के बीच मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया. आरोपी अमित ने गुस्से में आकर नरेंद्र के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

फूलबाग थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह (ETV Bharat Bhiwadi)

इसे भी पढ़ें- युवक का शव मिलने पर परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मोबाइल के लिए हत्या :थानाधिकारी के अनुसार, आरोपी ने पूरी वारदात को इस उद्देश्य से अंजाम दिया था, क्योंकि वह मृतक नरेंद्र का मोबाइल छीनना चाहता था. आरोपी को हरियाणा की एक कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान बिहार के निवासी अमित के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल भी जप्त कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.