भिंड : लवली शर्मा की ससुराल में हुई मौत को लेकर लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है. लोगों ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. रविवार रात को कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए. कैंडल मार्च शहर के अटेर रोड से शुरू होकर गोल मार्केट तक पहुंचा. यहां गांधी प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर पीड़ित पिता के साथ ही शहरवासियों ने श्रद्धांजलि दी.
ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप
गौरतलब है कि भिंड में लवली शर्मा ने 2 अप्रैल को अपने घर में जान दे दी थी. इसके बाद लवली के मायके वालों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली का घेराव किया था. सिटी कोतवाली पुलिस ने लवली के पति आलोक शर्मा, ससुर राजेश शर्मा, सास रामवती, देवर पुनीत शर्मा, देवरानी रिचा, ननद पूजा, अंजली, नन्देऊ विनीत, ननद प्रियंका और नन्देऊ लोकेश सहित 10 लोगो को आरोपी बनाकर केस दर्ज किया. बता दें कि इसी मामले को लेकर मुरैना में बुधवार को भी कैंडल मार्च निकाला गया था.

- दहेज के लिए पति करता था प्रताड़ित, महिला ने 4 साल के मासूम के साथ उठा लिया खौफनाक कदम
- मुरैना में दहेज ने ससुरालियों को बनाया 'जल्लाद', बहू को मारपीट कर कुएं में फेंका
दहेज के रूप में 50 लाख रुपये मांगे
रविवार को मुरैना से मायके वाले कई वाहनों में सवार होकर भिंड पहुंचे. यहां उन्होंने शहरवासियों के साथ मिलकर कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान शहरवासियों ने भी सरकार से मांग की कि लवली को न्याय मिलना चाहिए. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. लवली के पिता राकेश दंडोतिया ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते कहा "आरोपी राजेश शर्मा स्कूल संचालक होने के साथ ही काफी रसूखदार व्यक्ति हैं. इसलिए उन्हें लगता है कि आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी." परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया. ससुराल वाले 50 लाख रुपए की मांग कर रहे थे.