ETV Bharat / state

खाट से बांध पीटा, मुंह में लाठी डाल पिलास से उखाड़े दांत, भिंड में डॉग पर जुल्म - BHIND CRUELTY TO STRAY DOG

भिंड के रावतपुरा खुर्द गांव में ग्रामीणों ने एक कुत्ते को चारपाई से बांधकर पीटा. फिर बेरहमी से उसके दांत उखाड़े.

BHIND CRUELTY TO STRAY DOG
भिंड में डॉग से क्रूरता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 16, 2025 at 1:07 PM IST

Updated : April 16, 2025 at 1:43 PM IST

2 Min Read

भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक घटना ने इंसानियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक आवारा कुत्ते जिसे खाट से बांधकर उसके दांत उखाड़े गए. बेरहमी से मारपीट की गई और लहूलुहान कर अधमरा छोड़ दिया गया. ये पूरा घटनाक्रम आधा सैकड़ा लोगों के बीच हुआ जो तमाशबीन बने रहे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. जिसमें 3 नामजद और 2 अज्ञात लोग शामिल हैं.

बेजुबान के साथ क्रूरता
एक स्वान से क्रूरता जैसे व्यवहार का मामला जिले के दबोह थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में 5 लोग एक कुत्ते को चारपाई से बांधे हुए हैं. दो लोगों के हाथों में डंडा है, एक अन्य व्यक्ति कुत्ते के मुंह में डंडा अड़ाए हुए है और एक आदमी बेरहमी से पिलास से कुत्ते के दांत उखाड़ रहा है. वह बुरी तरह लहूलुहान है.

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को दी समझाइश (ETV Bharat)

पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपी फरार
यह घटना रावतपुरा खुर्द गांव की बतायी जा रही है. जहां मोबाइल फोन से बनाये गए वीडियो में कई लोग आसपास खड़े तमाशबीन बने नजर आ रहे थे. वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो जानकारी पुलिस तक भी पहुंची. तो थाना प्रभारी कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे. हालांकि इस दौरान थान प्रभारी ने लोगों को भी समझाइश दी की इस तरह का कृत्य ना करें और ना किसी को करने दें.

पशु क्रूरता अधिनियम में होगी FIR
मामले को लेकर थाना प्रभारी राजेश शर्मा का कहना है कि," ये बहुत ही शर्मनाक और बेरहमी भरी वारदात है. एक बेजुबान के साथ इस तरह का व्यवहार हैवानों जैसा है. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा." उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि, ये बेजुबान जानवर इंसानों के आसपास रहते हैं, उन पर दया का भाव रखें, ऐसे लोगों को ईश्वर भी माफ नहीं करता.

भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक घटना ने इंसानियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक आवारा कुत्ते जिसे खाट से बांधकर उसके दांत उखाड़े गए. बेरहमी से मारपीट की गई और लहूलुहान कर अधमरा छोड़ दिया गया. ये पूरा घटनाक्रम आधा सैकड़ा लोगों के बीच हुआ जो तमाशबीन बने रहे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. जिसमें 3 नामजद और 2 अज्ञात लोग शामिल हैं.

बेजुबान के साथ क्रूरता
एक स्वान से क्रूरता जैसे व्यवहार का मामला जिले के दबोह थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में 5 लोग एक कुत्ते को चारपाई से बांधे हुए हैं. दो लोगों के हाथों में डंडा है, एक अन्य व्यक्ति कुत्ते के मुंह में डंडा अड़ाए हुए है और एक आदमी बेरहमी से पिलास से कुत्ते के दांत उखाड़ रहा है. वह बुरी तरह लहूलुहान है.

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को दी समझाइश (ETV Bharat)

पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपी फरार
यह घटना रावतपुरा खुर्द गांव की बतायी जा रही है. जहां मोबाइल फोन से बनाये गए वीडियो में कई लोग आसपास खड़े तमाशबीन बने नजर आ रहे थे. वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो जानकारी पुलिस तक भी पहुंची. तो थाना प्रभारी कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे. हालांकि इस दौरान थान प्रभारी ने लोगों को भी समझाइश दी की इस तरह का कृत्य ना करें और ना किसी को करने दें.

पशु क्रूरता अधिनियम में होगी FIR
मामले को लेकर थाना प्रभारी राजेश शर्मा का कहना है कि," ये बहुत ही शर्मनाक और बेरहमी भरी वारदात है. एक बेजुबान के साथ इस तरह का व्यवहार हैवानों जैसा है. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा." उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि, ये बेजुबान जानवर इंसानों के आसपास रहते हैं, उन पर दया का भाव रखें, ऐसे लोगों को ईश्वर भी माफ नहीं करता.

Last Updated : April 16, 2025 at 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.