देवघरः पूरे देश के साथ देवघर में भी संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई. देवघर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जुलूस निकालकर बाबा भीमराव अंबेडकर को याद किया गया.
भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर शहर में होने वाले कार्यक्रम के बारे में पूर्व शिक्षाविद् डीपी यादव ने कहा कि भीमराव अंबेडकर हमेशा कहा करते थे कि व्यक्ति के जीवन के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है. शिक्षा के बिना कोई भी व्यक्ति सिद्धांतों के साथ जीवन नहीं जी सकता.
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्होंने विदेश का भी दौरा किया. विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे भारत आकर दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए आवाज बुलंद की. जिसके कारण आज दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों को भारत में बराबरी का दर्जा मिल पाया है.
वहीं सड़क पर रैली में शामिल भीम आर्मी के लोगों ने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा भारत के दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए आवाज उठाई है, ताकि पिछड़े वर्ग के लोगों को उनका हक मिल सके.
देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने भी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दलित छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके अलावा देवघर के अंबेडकर पुस्तकालय में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
जानें डॉ. भीमराव आंबेडकर को किस तरह से याद कर रहे 103 वर्षीय लक्ष्मण खोतकर