ETV Bharat / state

डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के दूसरे दिन चोरी हुई स्थापित प्रतिमा, लोगों ने सड़क पर निकल कर किया प्रदर्शन - BHIMRAO AMBEDKAR STATUE STOLEN

हुसैनाबाद में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर स्थापित प्रतिमा चोरी होने के बाद विवाद बढ़ गया. मामले में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया.

Bhimrao Ambedkar statue was stolen
अम्बेडकर जयंती के दूसरे दिन प्रतिमा चोरी (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 15, 2025 at 1:14 PM IST

2 Min Read

पलामू: हुसैनाबाद थाना के खराड़पर गांव के पास बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्थापित प्रतिमा उनकी जयंती के दूसरे दिन ही चोरी हो गई. असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को उखाड़कर ले गए. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. जिसके कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति रही.

प्रदर्शनकारियों ने हुसैनाबाद सीओ के सामने मांग रखी कि पहले प्रशासन यह साफ करें कि जिस जगह पर प्रतिमा स्थापित थी वो जगह किसकी है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी मांगे नहीं मानता नहीं है, तब तक प्रदर्शन होता रहेगा. हालांकि हुसैनाबाद सीओ पंकज कुमार, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, बीडीओ सुनील वर्मा प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाते रहे. इस मामले पर बसपा नेता अजय भारती और मनदीप राम ने बताया कि यह घटना सोची समझी साजिश का नतीजा है.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. दोषी लोगों का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही पता लगा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है: सोनू कुमार चौधरी, थाना प्रभारी

नई प्रतिमा लगाने की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी

भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन मूर्ति स्थापित करने के दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने प्रतिमा को लेकर विवाद किया था. विवाद की सूचना पर जिला प्रशासन घटनास्थल पहुंचा और मामले को शांत कराया. लेकिन उसी रात डॉ. अम्बेडकर मूर्ति गायब हो गई. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा चुराने वालों को बिना देरी किए पुलिस गिरफ्तार करें और जिला प्रशासन फौरन आंबेडकर प्रतिमा को उसी स्थान पर स्थापित कराएं.

ये भी पढ़ें: वक्फ कानून में संशोधन का विरोध, मुस्लिम संगठनों का राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन

वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन, पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर हुए शामिल

अम्बेडकर जयंती पर बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण पर रोक, जिला प्रशासन ने दिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला

पलामू: हुसैनाबाद थाना के खराड़पर गांव के पास बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्थापित प्रतिमा उनकी जयंती के दूसरे दिन ही चोरी हो गई. असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को उखाड़कर ले गए. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. जिसके कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति रही.

प्रदर्शनकारियों ने हुसैनाबाद सीओ के सामने मांग रखी कि पहले प्रशासन यह साफ करें कि जिस जगह पर प्रतिमा स्थापित थी वो जगह किसकी है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी मांगे नहीं मानता नहीं है, तब तक प्रदर्शन होता रहेगा. हालांकि हुसैनाबाद सीओ पंकज कुमार, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, बीडीओ सुनील वर्मा प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाते रहे. इस मामले पर बसपा नेता अजय भारती और मनदीप राम ने बताया कि यह घटना सोची समझी साजिश का नतीजा है.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. दोषी लोगों का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही पता लगा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है: सोनू कुमार चौधरी, थाना प्रभारी

नई प्रतिमा लगाने की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी

भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन मूर्ति स्थापित करने के दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने प्रतिमा को लेकर विवाद किया था. विवाद की सूचना पर जिला प्रशासन घटनास्थल पहुंचा और मामले को शांत कराया. लेकिन उसी रात डॉ. अम्बेडकर मूर्ति गायब हो गई. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा चुराने वालों को बिना देरी किए पुलिस गिरफ्तार करें और जिला प्रशासन फौरन आंबेडकर प्रतिमा को उसी स्थान पर स्थापित कराएं.

ये भी पढ़ें: वक्फ कानून में संशोधन का विरोध, मुस्लिम संगठनों का राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन

वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन, पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर हुए शामिल

अम्बेडकर जयंती पर बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण पर रोक, जिला प्रशासन ने दिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.