ETV Bharat / state

भाजपा सरकार के खिलाफ यादव समाज का मोर्चा, सद्बुद्धि यज्ञ कर जताया विरोध, दी ये चेतावनी - BHILAI SADBUDDHI YAGNA

भिलाई यादव समाज ने भाजपा सरकार पर उन्हें उपेक्षित करने का आरोप लगाया.

BHILAI SADBUDDHI YAGNA
भिलाई में सद्बुद्धि यज्ञ (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 10, 2025 at 9:50 AM IST

2 Min Read

दुर्ग: जिले के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन के खिलाफ यादव समाज ने खुलकर नाराजगी जाहिर की है. यादव समाज के लोगों ने खुर्सीपार में एकत्र होकर सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया और समाज की उपेक्षा के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग इस आयोजन में शामिल हुए, जिससे समाज की एकजुटता और असंतोष दोनों का स्पष्ट संकेत मिला.

यादव समाज को उपेक्षित करने का आरोप: इस अवसर पर यादव युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद यादव ने कहा कि समाज को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. प्रदेश में साहू समाज के बाद यादव समाज की संख्या सबसे ज्यादा है. इसके बावजूद समाज की अनदेखी की जा रही है. हाल ही में भाजपा ने निगम और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की, जिसमें यादव समाज को कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया. इससे समाज में गहरा रोष है.

भिलाई यादव समाज का सद्बुद्धि यज्ञ (ETV Bharat Chhattisgarh)

बीजेपी जिला अध्यक्ष और विधायक के खिलाफ यादव समाज: परमानंद यादव ने कहा कि पूर्व पार्षद और वरिष्ठ नेता जय प्रकाश यादव की भी उपेक्षा की जा रही है. भिलाई जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में उन्हें कोई दायित्व नहीं दिया गया है, जबकि उन्होंने समाज और पार्टी दोनों के लिए अहम भूमिका निभाई है. दुर्ग जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष और सरकार को सद्बुद्धि दें, इसके लिए यज्ञ किया गया है. यादव ने कहा कि सभी जिलों में इसी प्रकार का आयोजन कर समाज की उपेक्षा के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी.

सरकार यादव समाज के साथ लगातार छलावा कर रही है. पिछले 25 साल से यादव समाज को छला जा रहा है. यादव समाज को टारगेट कर किनारे किया जा रहा है. इसी के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया जा रहा है. गुरुवार को रायपुर प्रेस क्लब में यादव समाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस है. जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन भी किया जा सकता है. -परमानंद यादव, प्रदेश अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, यादव समाज

यादव समाज की चेतावनी: यादव समाज ने सदबुद्धि यज्ञ के माध्यम से सत्ता पक्ष को चेताने का प्रयास किया है. समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलनात्मक रुख अपनाया जाएगा.

भिलाई थाने की वर्किंग देखने अचानक पहुंचे छत्तीसगढ़ डीजीपी, कहा- सिपाही की कार्यप्रणाली अच्छी होगी तो पूरा जिला अच्छा होगा
भिलाई में कॉलेज छात्र पर हमला, बीजेपी जिला अध्यक्ष के बेटे पर आरोप
दुर्ग बच्ची से दुष्कर्म और मर्डर का केस, पुलिस की SIT टीम घोषित, कांग्रेस जांच समिति का भी दौरा

दुर्ग: जिले के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन के खिलाफ यादव समाज ने खुलकर नाराजगी जाहिर की है. यादव समाज के लोगों ने खुर्सीपार में एकत्र होकर सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया और समाज की उपेक्षा के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग इस आयोजन में शामिल हुए, जिससे समाज की एकजुटता और असंतोष दोनों का स्पष्ट संकेत मिला.

यादव समाज को उपेक्षित करने का आरोप: इस अवसर पर यादव युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद यादव ने कहा कि समाज को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. प्रदेश में साहू समाज के बाद यादव समाज की संख्या सबसे ज्यादा है. इसके बावजूद समाज की अनदेखी की जा रही है. हाल ही में भाजपा ने निगम और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की, जिसमें यादव समाज को कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया. इससे समाज में गहरा रोष है.

भिलाई यादव समाज का सद्बुद्धि यज्ञ (ETV Bharat Chhattisgarh)

बीजेपी जिला अध्यक्ष और विधायक के खिलाफ यादव समाज: परमानंद यादव ने कहा कि पूर्व पार्षद और वरिष्ठ नेता जय प्रकाश यादव की भी उपेक्षा की जा रही है. भिलाई जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में उन्हें कोई दायित्व नहीं दिया गया है, जबकि उन्होंने समाज और पार्टी दोनों के लिए अहम भूमिका निभाई है. दुर्ग जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष और सरकार को सद्बुद्धि दें, इसके लिए यज्ञ किया गया है. यादव ने कहा कि सभी जिलों में इसी प्रकार का आयोजन कर समाज की उपेक्षा के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी.

सरकार यादव समाज के साथ लगातार छलावा कर रही है. पिछले 25 साल से यादव समाज को छला जा रहा है. यादव समाज को टारगेट कर किनारे किया जा रहा है. इसी के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया जा रहा है. गुरुवार को रायपुर प्रेस क्लब में यादव समाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस है. जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन भी किया जा सकता है. -परमानंद यादव, प्रदेश अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, यादव समाज

यादव समाज की चेतावनी: यादव समाज ने सदबुद्धि यज्ञ के माध्यम से सत्ता पक्ष को चेताने का प्रयास किया है. समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलनात्मक रुख अपनाया जाएगा.

भिलाई थाने की वर्किंग देखने अचानक पहुंचे छत्तीसगढ़ डीजीपी, कहा- सिपाही की कार्यप्रणाली अच्छी होगी तो पूरा जिला अच्छा होगा
भिलाई में कॉलेज छात्र पर हमला, बीजेपी जिला अध्यक्ष के बेटे पर आरोप
दुर्ग बच्ची से दुष्कर्म और मर्डर का केस, पुलिस की SIT टीम घोषित, कांग्रेस जांच समिति का भी दौरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.