भिलाई: वैशाली नगर थाना अंतर्गत कोहका निवासी प्रॉपर्टी डीलर के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. रोबो टेडर्स एफएस लिमिटेड और इंफिनॉक्स कैपिटल नाम की कंपनी के संचालकों ने 3 साल में करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपए का निवेश प्रॉपर्टी डीलर से कराया.
प्रॉपर्टी डीलर से ठगी: पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि कोहका के रहने वाला ज्ञान प्रकाश साहू प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. वह माइंड एंड मेमोरी नाम से एक कंपनी भी रन कर रहा है. इसी कंपनी के प्रमोशन के दौरान वर्ष 2019 में उसकी पहचान चार लोगों से हुई. उन लोगों ने साहू को बताया कि वे लोग रोबो टेडर्स एफएस लिमिटेड और इंफिनॉक्स कैपिटल नाम से कंपनी चलाते हैं. इस कंपनी में शेयर ट्रेडिंग का काम होता है. वे लोग एआई के जरिए लोगों का पैसा शेयर मार्केट में इनवेस्ट करवाते हैं. इससे ना सिर्फ कम समय में इनवेस्टर का पैसा दोगुना होता है, बल्कि वह उस पैसे में उसे 10 प्रतिशत का रिटर्न भी देते हैं.
इसके बाद ज्ञान प्रकाश साहू उनके झांसे में आ गया. उसने उनकी फर्जी कंपनी में पैसे लगाने शुरू कर दिए. शुरुआती दौर में उसे मुनाफा भी मिला. वर्ष 2019 से लेकर वर्ष 2022 के बीच तीन वर्ष में 1 करोड़ 30 लाख रुपए ठगों की कंपनी में लगा दिया. जब तीन वर्ष बाद भी ज्ञान प्रकाश साहू का पैसा डबल नहीं हुआ तो उसने चारों लोगों से मुलाकात कर उनसे अपने पैसे मांगे.

आरोपियों ने अपनी ट्रेडिंग कंपनी रोबो टेडर्स एफएस लिमिटेड और इंफिनॉक्स कैपिटल नाम की कंपनी पर इंवेस्ट कराने के नाम पर और पैसा दोगुना करने के नाम पर 2019 से वर्ष 2022 तक 1 करोड़ 30 लाख रुपये का इंवेस्ट कराया गया. जब प्रार्थी को उसका रिटर्न नहीं मिला तो उसने आरोपियों से मूलधन की मांग की. साल 2023 तक उससे ठगी की गई.- पद्मश्री तंवर पुलिस प्रवक्ता
वैशाली नगर पुलिस कर रही जांच: फिलहाल पुलिस पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों की तलाश कर रही है. चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है. वैशाली नगर थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.