भिलाई: कुम्हारी के गंगा नगर में चोरी हुई है. पीड़ित परिवार के अगल बगल दो मकान हैं. रात में खाना खाने के बाद पूरा परिवार एक मकान में सो गया. इधर चोरों ने दूसरे मकान का ताला तोड़कर नगदी रकम सहित सोने चांदी के जेवर पार कर दिए.
कुम्हारी में हुई चोरी: कुम्हारी थाना अंतर्गत पेशे से ड्राइवर गंगा नगर वार्ड क्रमांक 3 निवासी तीरथ कुर्रे ( 52 साल ) के घर चोरी हो गई. पुलिस ने धारा 305 ( ए ), 331 ( 4 ) बीएनएस के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है. चोरी की यह वारदात 1 व 2 जून की दरम्यानी रात की है.
भिलाई के सीएसपी ने क्या कहा ?:भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि तीरथ कुर्रे ड्राइवरी का काम करता है. वह रविवार रात करीब 10 बजे बगल वाले मकान में ताला लगाकर अपने दूसरे मकान में परिवार के साथ खाना खाकर सोने चला गया. सुबह करीब 5 बजे उठा तो देखा की उसके बगल के मकान का दरवाजा खुला हुआ था. अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी आलमारी खुली हुई थी.आलमारी में सारा सामान बिखरा पडा था.आलमारी में रखी 1 लाख 70 हजार रुपए नगदी गायब मिली. सोना चांदी के जेवर भी गायब मिले हैं.
पीड़ित परिवार ने कुम्हारी थाना पुलिस को सूचना दी. कुम्हारी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम ने पूरे घर में छानबीन की. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.