ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार ने 25 योजनाओं को किया फ्लैगशिप प्रोग्राम में शामिल, सीएमओ और आयोजना विभाग करेगा मॉनिटरिंग - FLAGSHIP PROGRAMS

सरकार की 25 योजनाओं की विभाग करेंगे नियमित मॉनिटरिंग. हर महीने 7 तारीख को सीएमओ और आयोजना विभाग भेजी जाएगी रिपोर्ट.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 13, 2025 at 6:47 PM IST

2 Min Read

जयपुर: भजनलाल सरकार ने अपना फ्लैगशिप कार्यक्रम जारी करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की 25 योजनाओं को इसमें शामिल किया है. इन योजनाओं की सीएमओ और आयोजना विभाग सीधी मॉनिटरिंग करेंगे. संबंधित विभाग इन योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेंगे और हर महीने की 7 तारीख को इनकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय और आयोजना विभाग को भेजी जाएगी.

दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर राज्य सरकार ने केंद्र प्रवर्तित और राज्य निधि से संचालित 25 महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों को फ्लैगशिप कार्यक्रम के रूप में घोषित किया है. जिला प्रभारी, मंत्री और जिला प्रभारी सचिव अपने प्रभार वाले जिलों के दौरों के समय इन कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें- मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने लाभार्थियों से कहा, युवाओं को प्रेरित करें

कुसुम और लाडो योजना भी शामिल: मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की नए परिवारों को एनएफएसए से जोड़ने, ऊर्जा विभाग की कुसुम योजना-घटक ए, बी व सी और संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस), महिला अधिकारिता विभाग की लाडो प्रोत्साहन योजना, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन, भूजल विभाग के कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान को फ्लैगशिप कार्यक्रम में शामिल किया गया है.

पंचायतीराज, शिक्षा की यह योजनाएं सूची में: इसी तरह पंचायती राज विभाग के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) तथा स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 व अटल ज्ञान केंद्र, स्कूल शिक्षा विभाग के मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, सार्वजनिक निर्माण विभाग की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं अटल प्रगति पथ, स्वायत्त शासन विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) एवं मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना को भी फ्लैगशिप कार्यक्रम में शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें- जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने ली अधिकारियों की मीटिंग, बोले-कहीं भी लापरवाही मिली, तो मौके पर ही सस्पेंड किया जाएगा

महिला सशक्तिकरण की योजनाएं भी शामिल: वहीं, उद्योग विभाग की पीएम विश्वकर्मा योजना, वन विभाग की मिशन राजस्थान हरियालो, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना, आयोजना विभाग की पंच गौरव योजना, ग्रामीण विकास विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना एवं राजीविका के महिला सशक्तीकरण के लिए संचालित नमो ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, लखपति दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी एवं पशु सखी कार्यकमों को फ्लेगशिप कार्यक्रम में शामिल किया गया है.

जयपुर: भजनलाल सरकार ने अपना फ्लैगशिप कार्यक्रम जारी करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की 25 योजनाओं को इसमें शामिल किया है. इन योजनाओं की सीएमओ और आयोजना विभाग सीधी मॉनिटरिंग करेंगे. संबंधित विभाग इन योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेंगे और हर महीने की 7 तारीख को इनकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय और आयोजना विभाग को भेजी जाएगी.

दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर राज्य सरकार ने केंद्र प्रवर्तित और राज्य निधि से संचालित 25 महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों को फ्लैगशिप कार्यक्रम के रूप में घोषित किया है. जिला प्रभारी, मंत्री और जिला प्रभारी सचिव अपने प्रभार वाले जिलों के दौरों के समय इन कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें- मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने लाभार्थियों से कहा, युवाओं को प्रेरित करें

कुसुम और लाडो योजना भी शामिल: मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की नए परिवारों को एनएफएसए से जोड़ने, ऊर्जा विभाग की कुसुम योजना-घटक ए, बी व सी और संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस), महिला अधिकारिता विभाग की लाडो प्रोत्साहन योजना, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन, भूजल विभाग के कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान को फ्लैगशिप कार्यक्रम में शामिल किया गया है.

पंचायतीराज, शिक्षा की यह योजनाएं सूची में: इसी तरह पंचायती राज विभाग के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) तथा स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 व अटल ज्ञान केंद्र, स्कूल शिक्षा विभाग के मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, सार्वजनिक निर्माण विभाग की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं अटल प्रगति पथ, स्वायत्त शासन विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) एवं मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना को भी फ्लैगशिप कार्यक्रम में शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें- जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने ली अधिकारियों की मीटिंग, बोले-कहीं भी लापरवाही मिली, तो मौके पर ही सस्पेंड किया जाएगा

महिला सशक्तिकरण की योजनाएं भी शामिल: वहीं, उद्योग विभाग की पीएम विश्वकर्मा योजना, वन विभाग की मिशन राजस्थान हरियालो, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना, आयोजना विभाग की पंच गौरव योजना, ग्रामीण विकास विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना एवं राजीविका के महिला सशक्तीकरण के लिए संचालित नमो ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, लखपति दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी एवं पशु सखी कार्यकमों को फ्लेगशिप कार्यक्रम में शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.