भागलपुर: बिहार के सरकारी स्कूल का हाल क्या है यह वीडियो देखने के बाद पता चल जाएगा. दरअसल, इस वीडियो में एक शिक्षिका स्कूल में बच्चों से स्कूटी की सफाई कराती दिख रही है. पहले भी जिले में एक स्कूल का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बच्चों द्वारा स्कूल परिसर की सफाई कराई जा रही थी.
हरकत में शिक्षा विभाग: वायरल हो रहे वीडियो से लग रहा है कि स्कूल की दो शिक्षिका जो पढ़ाई की जिम्मेदारी को भूल छात्र-छात्राओं से अपनी ही स्कूटी की धुलाई और सफाई कराते नजर आ रही हैं. तेजी से वायरल हो रहे वीडियो के बाद शिक्षा पधिकारियों के बीच हड़कंप मचा है.
क्लास के दौरान कराया काम: यह मामला भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के मुखेरिया मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है. यहां स्कूटी में कीचड़ लगने के बाद दो शिक्षिका ने अलग-अलग दो स्कूटी को बच्चों से साफ करवाई. हैरानी की बात है कि उस समय क्लास चल रही थी लेकिन बच्चे इधर दूसरे काम में व्यस्त हैं.
इससे पहले भी आया है मामला: बता दें हाल ही में 5 दिन पहले सुल्तानगंज के एक विद्यालय में बच्चों से मजदूरी करवाई गई थी. प्रधान शिक्षक अपने सामने बच्चों से मजदूरी करवा रहे थे. उस मामले में भी शिक्षक पर कार्रवाई नहीं हो पाई है. अब देखना शेष है कि इस दोनों मामले में शिक्षा विभाग किस तरह से कार्रवाई करती है या फिर मुकदर्शक बनकर रह जाती है.

शिक्षकों की मनमानी: जिले में शिक्षकों की मनमानी थमती नजर नहीं आ रही है. बच्चों के अभिभावक स्कूलों में पढ़ने भेजते हैं, लेकिन यहां बच्चों से मजदूरी करवाई जाती है. मानो वह बच्चे विद्यार्थी नहीं उनके नौकर हो. बावजूद इसके कार्रवाई नहीं हो पाती है. हालांकि डीईओ ने वीडियो देखने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
"वीडियो मीडिया के माध्यम से ही प्राप्त हुआ है. इसकी जांच करवा रहे हैं. शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. जांच कर कार्रवाई करेंगे. बच्चों से काम कराना उचित नहीं है." -राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी
ये भी पढ़ें: बिहार के 469 शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, एक्शन में शिक्षा विभाग के ACS