बैतूल: शाहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात भयानक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौके पर मौत हो गई. पुलिस का शव रात भर घटनास्थल पर पड़ा रहा. सुबह राहगीर ने इस हदसे के बारे में डॉयल 100 को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाया, फिर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर रही है.
कार बेकाबू होकर पलटी
दरअसल, आरक्षक करण सिंह ठाकुर शुक्रवार की देर रात वारंट तामील कर इटारसी से भौंरा लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार ग्राम रामपुरमाल वन विभाग डिपो के पास बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई और पेड़ से टकरा गई. जिसकी वजह से कार का गेट खुल गया और आरक्षक कार से बाहर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

राहगीर से मिली हादसे की जानकारी
शाहपुर एसडीओपी मयंक तिवारी ने बताया कि "आरक्षक करण सिंह ठाकुर भौंरा चौकी में पदस्थ थे. वे देर रात इटारसी की तरफ से आ रहे थे. तभी यह हदासा हो गया. घटना की जानकारी शनिवार की सुबह राहगीर ने डायल 100 को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जब मृतक के जेबों की जांच की तब जेब से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई. पुलिस की टीम द्वारा पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर ले जाया गया. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक कमला जोशी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं."
पूरा परिवार पुलिस विभाग में कार्यरत
परिजनों ने बताया कि करण ने साल 2018 में पुलिस विभाग में नौकरी ज्वाइन की थी. उनके पिता सुखलाल भी पुलिस विभाग में कार्यरत थे. वह मूलतः बुधनी तहसील पिपरिया जिला नर्मदापुरम के रहने वाले थे. पुलिस सेवा के दौरान पिता की मृत्यु हो जाने के बाद उनके मंझले बेटे को अनुकम्पा नियुक्ति मिली थी, लेकिन तीन साल पहले उनकी भी मृत्यु हो गई थी. जिसके चलते करण के बड़े भाई दीपक को पुलिस विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति मिली है.
- 'बलि का बकरा' जिंदा बचा, दिल दहला देने वाले हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत
- ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबे पति-पत्नी की मौत, साथ में बैठी 6 माह की बच्ची के साथ चमत्कार
शाहपुर थाना में एडिशनल एसपी ने श्रद्धांजलि
मृतक करण सिंह ठाकुर का शव शाहपुर थाने में रखकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें एडिशनल एसपी कमला जोशी, एसडीओपी मयंक तिवारी सहित शाहपुर थाना और भौंरा चौकी के विभागीय कर्मचारियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद उनके शव को गृह ग्राम शव वाहन से भेजा गया, जहां पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.