बैतूल: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी गर्भवती पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतका के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
गर्भवती को पति ने उतारा मौत के घाट
बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के आरुल गांव निवासी सोनू उईके और उसकी पत्नी बसंती के बीच गेहूं बेचने को लेकर विवाद हो गया. पहले भी दोनों के बीच कभी-कभी इस तरह का विवाद हो जाता था. लेकिन, इस बार झगड़ा इतना बढ़ हो गया कि सोनू ने घर में रखी लकड़ी से बसंती की बेरहमी से पिटाई कर दी. मां की पिटाई होता देख छोटे-छोटे बच्चे नाना गणेश उईके के घर पहुंचे और उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी.
खून से लथपथ मिली महिला
बसंती के पिता गणेश जब मौके पर पहुंचे, तो देखा कि उनकी बेटी खून से लथपथ हालत में पड़ी थी. आरोपी सोनू घर के गेट पर लकड़ी हाथ में लिए खड़ा था. गणेश उईके द्वारा दी गई सूचना पर बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला 3 महीने की गर्भवती बताई जा रही है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है .
- पति ने पत्नी को एसिड से नहलाया, एमपी में महिलाओं पर अपराध के चौंका देंगे आंकड़े
- अशोकनगर में जमीन बटाई पर नहीं दी, तो दोस्तों संग डाल दी डकैती, साथ में रखी अजीब शर्त
थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने कहा, "गेहूं बेचने को लेकर हुए विवाद में पति ने गर्भवती पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दिया. पुलिस ने आरोपी पति पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अक्सर शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा करता था."