बैतूल: देश भर में रामनवमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं कई जगहों पर रामनवमी के त्योहार को लेकर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस की निगरानी में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही है, मुस्लिम बहुल इलाकों में शोभायात्रा को देखते हुए कई ने कड़े बंदोबस्त किए हुए है, जहां देश के कई जगहों पर रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं मध्य प्रदेश के बैतूल से रामवनमी पर हिंदू-मुस्लिम एकता की तस्वीर सामने आई है.
मुस्लिम समाज ने शोभायात्रा का किया स्वागत
दरअसल, आमला सहित पूरे बैतूल और मध्य प्रदेश में रामनवमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में बैतूल के आमला शहर स्थित बस स्टैंड से रामजन्मोत्सव समिति के बैनर तले शोभायात्रा निकाली जा रही है. इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में युवा भक्तगण शामिल थे. जब यह शोभायात्रा मुस्लिम मौहले की ओर आगे बढ़ी, तो मुस्लिम और बोहरा समाज के लोगों ने शोभायात्रा में शामिल भक्तों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. साथ शोभायात्रा में शामिल भक्तों के लिए शरबत का इंतजाम किया था. वहीं मुस्लिम समाज की कुछ महिलाओं ने भगवान का तिलक किया.

भक्तिमय नजर आया शहर का माहौल
बता दें कि इस शोभायात्रा के दौरान पूरे शहर का माहौल भगवामय नजर आ रहा था. राम-लक्ष्मण सीता सहित हनुमान की झांकियों निकाली गई. लोग भगवा झंड लेकर जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. वहीं डीजे साउंड में भक्ति गीत तेज आवाज में बज रहे थे, जिसकी धुन में लोग डांस कर रहे थे, वहीं जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा थे. इसी दौरान आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे और नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, कांग्रेस मनोज मालवे, रामजन्मोत्सव समिति के लोग उपस्थित रहे. शोभा यात्रा के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा.
- बालाघाट में मुस्लिम परिवार रखता है रामनवमी पर उपवास, एक दिवार पर बने हैं मंदिर और मस्जिद
- मूछों वाले श्रीराम जी के दर्शन से पलट जाते हैं फैसले!, कोर्ट से पहले यहां लगाते हैं गुहार
पन्ना में पारंपरिक तरीके से मनाई गई रामनवमी
मंदिरों की नगरी पन्ना में चैत्र नवरात्रि की नवमी पर भगवान श्रीराम जानकी मंदिर में राम जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान परंपरा के अनुसार पूरे विधि विधान से पूजन हुआ. वहीं पन्ना राज घराने के महाराज छत्रसाल द्वितीय ने भगवान श्रीराम की चंवर डुलाकर सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वाहन किया. राम नवमी पर नगर के प्राचीन श्री रामजानकी मंदिर में जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सुबह से हजारों भक्तों ने भगवान राम के दर्शन किए, वहीं दिनभर भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. यहां शाम को भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी.