बैतूल: आमला थाना क्षेत्र के रहने वाले गल्ला व्यापारी के घर पर हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस को 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. 5 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 1.50 लाख रुपए नकद और 3.50 लाख रुपए के सोने चांदी के गहने बरामद किए है. मामले की छानबीन में पुलिस को पता चला कि इस डकैती की साजिश व्यापारी के जानने वाले व्यक्ति ने ही रची थी. उसने ही डकैतों को व्यापारी के घर का पूरा नक्शा दिया था.
हथियार के बल पर लूट को दिया अंजाम
एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि "21-22 मई 2025 की रात आमला स्थित रतेड़ा रोड पर रहने वाले गुड़ एवं गल्ला व्यापारी कल्लूलाल प्रजापति के घर में नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की वाददात को अंजाम दिया था. अज्ञात हथियारबंद बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे थे. बदमाशों ने मारपीट करते हुए 5 लाख नकद और सोने-चांदी के गहने लूट लिए थे. फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आमला में अपराध क्रमांक 363/25, धारा 310(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी."
आदतन अपराधी है आरोपी शाहरुख
एसपी द्वारा गठित टीम ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस को एक बात खटक रही थी कि डकैतों ने जिस चालाकी से वारदात को अंजाम दिया. उसमें कोई न कोई घर का भेदी शामिल है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने बैतूल से इस डकैती में शामिल एक अपराधी शाहरुख पारदी निवासी चौथिया को गिरफ्तार किया. शाहरुख एक आदतन अपराधी है, जिस पर बैतूल जिले में ही 8 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा नागपुर की पुलिस को भी इसकी तलाश थी.

बेटे के दोस्त ने रची डकैती की साजिश
एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि "आरोपी शाहरुख ने पूछताछ में बताया कि टल्लू धुर्वे बैतूल निवासी ने डकैती की साजिश रची थी. डकैती में बैतूल, विदिशा और अमरावती के आरोपी शामिल हैं. टल्लू धुर्वे गोरखनाथ कॉलोनी आमला में रहकर कबाड़ का व्यवसाय करता था. वह फरियादी के बटे प्रवीण उर्फ पिंटू के साथ व्यापार में जुड़ा था. टल्लू धुर्वे ने श्याम पारदी और अन्य बदमाशों को घटनास्थल के बारे में जानकारी दी और घर का नक्शा उपलब्ध करवाया. जिसके बाद आमला में 21 मई की देर रात व्यापारी के घर में 9 आरोपियों ने 5 लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया."
4 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी श्याम पारदी को गिरफ्तार किया. श्याम पारदी ने अपने रिश्तेदारों और साथियों को ग्राम गुलगांव थाना सांची (रायसेन) और ग्राम बन थाना गुलाबगंज (विदिशा) से बुलाकर वारदात को अंजाम दिलवाया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 जून को 4 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें श्याम पारदी, शारूख पारदी, राजू उर्फ अंगवाला पारदी और टल्लू धुर्वे शामिल हैं.
- मुरैना में व्यापारी के आंखों में झोंकी मिर्च पाउडर, लाखों रुपए लेकर हुए फरार
- रीवा में सड़क की लूट, लड़कों की डिमांड सुन कलेक्टर के फूले हाथ-पैर
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 50 हजार नगद और लगभग 3 लाख 50 हजार मूल्य के गहने (जिसमें 2 सोने के मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमके, अंगूठी, चांदी की 2 जोड़ी पायल, सिक्के आदि शामिल हैं) बरामद किए गए हैं. साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और स्कूटी भी जब्त की गई है. इस मामले में शामिल अन्य 5 आरोपी, जो रायसेन और विदिशा जिले के निवासी हैं, उनकी तलाश और शेष लूट माल की बरामदगी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है.