ETV Bharat / state

"तू मेरी लड़की से क्यों बात करता है", आमला में गुस्साए पिता ने युवक को मारी गोली - BETUL AMLA FIRING

बैतूल जिले के तिरमहू में एक युवक को कार सवारों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. घायल को भोपाल रेफर किया गया है.

Betul Amla firing
बैतूल जिले के आमला में युवक को गोली मारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 8, 2025 at 11:19 AM IST

2 Min Read

आमला (बैतूल): आमला ब्लॉक तिरमहू गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक को दिनदहाड़े कार सवार 3 लोगों ने गोली मार दी. गोली युवक की पीठ में धंस गई. आमला टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया "मामला प्रेम प्रसंग से जुडा है. दुर्गेश नाम के युवक को श्यामलाल ने गोली मारी है. श्यामलाल के साथ दो लोग और भी थे." बताया जाता है कि श्यामलाल की लड़की से दुर्गेश बात करता था. इसलिए दुर्गेश से श्यामलाल नाराज था. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

घायल युवक को भोपाल रेफर किया

गंभीर रूप से घायल दुर्गेश को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल के डॉ. रुपेश पदमाकर ने बताया "गोली रीढ़ की हड्डी के पास लगी है. इससे दुर्गेश के दोनों पैरों ने काम करना बंद कर दिया है. घायल युवक बोलने की स्थिति में नहीं था, उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है." वहीं, अस्पताल में भर्ती होने के दौरान घायल दुर्गेश ने श्यामलाल पर गोली मारने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि दो साल पहले घायल युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था. वह जमानत पर है.

बैतूल एएसपी कमला जोशी (ETV BHARAT)

आरोपियों को पकड़ने पुलिस की दबिश

इस मामले में एसआई नितिन पटेल ने बताया "देवगांव निवासी दुर्गेश सरले (26 वर्ष) गेहूं काटने के लिए मजदूर लेने तिरमहू गया था. वह शिवचरण सूर्यवंशी के घर में दुर्गेश नाहर मोहल्ले में बैठकर बातचीत कर रहा था." बताया जाता है कि इसी दौरान एक कार से आए श्यामलाल ने उससे कहा "तू मेरी लड़की से क्यों बात करता है. आज तुझे जान से खत्म कर देता हूं." ऐसा कहकर कट्टा निकाला और फायरिंग कर दी. दुर्गेश के पीठ पर कमर के ऊपर गोली लगी है. गोली चलने की सूचना मिलने पर एसडीओपी एसके सिंह और थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सक्सेना मौके पर पहुंचे. वहीं, एएसपी कमला जोशी ने बताया "आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है."

आमला (बैतूल): आमला ब्लॉक तिरमहू गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक को दिनदहाड़े कार सवार 3 लोगों ने गोली मार दी. गोली युवक की पीठ में धंस गई. आमला टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया "मामला प्रेम प्रसंग से जुडा है. दुर्गेश नाम के युवक को श्यामलाल ने गोली मारी है. श्यामलाल के साथ दो लोग और भी थे." बताया जाता है कि श्यामलाल की लड़की से दुर्गेश बात करता था. इसलिए दुर्गेश से श्यामलाल नाराज था. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

घायल युवक को भोपाल रेफर किया

गंभीर रूप से घायल दुर्गेश को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल के डॉ. रुपेश पदमाकर ने बताया "गोली रीढ़ की हड्डी के पास लगी है. इससे दुर्गेश के दोनों पैरों ने काम करना बंद कर दिया है. घायल युवक बोलने की स्थिति में नहीं था, उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है." वहीं, अस्पताल में भर्ती होने के दौरान घायल दुर्गेश ने श्यामलाल पर गोली मारने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि दो साल पहले घायल युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था. वह जमानत पर है.

बैतूल एएसपी कमला जोशी (ETV BHARAT)

आरोपियों को पकड़ने पुलिस की दबिश

इस मामले में एसआई नितिन पटेल ने बताया "देवगांव निवासी दुर्गेश सरले (26 वर्ष) गेहूं काटने के लिए मजदूर लेने तिरमहू गया था. वह शिवचरण सूर्यवंशी के घर में दुर्गेश नाहर मोहल्ले में बैठकर बातचीत कर रहा था." बताया जाता है कि इसी दौरान एक कार से आए श्यामलाल ने उससे कहा "तू मेरी लड़की से क्यों बात करता है. आज तुझे जान से खत्म कर देता हूं." ऐसा कहकर कट्टा निकाला और फायरिंग कर दी. दुर्गेश के पीठ पर कमर के ऊपर गोली लगी है. गोली चलने की सूचना मिलने पर एसडीओपी एसके सिंह और थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सक्सेना मौके पर पहुंचे. वहीं, एएसपी कमला जोशी ने बताया "आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.