हनुमानगढ़: सट्टेबाज अब बेजुबान जानवरों और पक्षियों को भी नहीं छोड़ रहे है. ताजा मामला हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां कबूतरों की रेस कराकर उन पर सट्टा लगाया जा रहा था. पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
टिब्बी थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि मौके से दो कबूतर, 15 मोटरसाइकिल, दो कार और कबूतरों के दो पिंजरे बरामद किए गए हैं. पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि मामला टिब्बी थाना क्षेत्र की 2 KSP पंचायत के चक 11-12 SLW इलाके का है. यहां कुछ लोग दो कबूतरों को चिन्हित कर, उन्हें एक विशेष तरीके से उड़ाकर रेस करवा रहे थे. शर्त यह होती है कि जो कबूतर पहले जमीन पर वापस आ जाए, वह हार जाता है. यही सट्टेबाजी का आधार बन चुका है.
इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया से ऑनलाइन ग्राहक जोड़कर आईपीएल मैच का सट्टा चला रहे चार गिरफ्तार, लैपटॉप-मोबाइल जब्त
सट्टेबाजी का तरीका और तामझाम: इस अवैध खेल को खुलेआम क्लब बनाकर आयोजित किया जा रहा था. बाकायदा पोस्टर-बैनर लगाए गए थे, जिसमें आयोजकों की तस्वीरें भी छपी हुई थीं. 1200 रुपये की एंट्री फीस तय की गई थी और अंतिम तिथि तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी चली. इनाम के तौर पर नकदी, महंगे मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक आइटम रखे गए थे. बता दें कि कुछ समय पहले डॉग फाइट (कुत्तों की लड़ाई) पर सट्टेबाजी का भी एक बड़ा मामला सामने आया था, जिसमें करीब 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.