बेतिया: बिहार के बेतिया पुलिस ने अपराधी और अपराध पर लगाम लगा दिया हैं. पुलिस लगातार अपराधियों की विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. अपराधी गतिविधियों पर नजर रखने वाले और आपराधिक मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बेतिया पुलिस ने एक माह यानी मार्च महीने की कार्रवाई का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. पुलिस ने मार्च माह में 788 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
बेतिया पुलिस ने 788 अभियुक्तों भेजा जेल: वहीं बेतिया पुलिस हत्याकांड और लूट के मामले में पांच और आर्म्स एक्ट में नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एससी-एसटी कांड में नौ, लोकसेवक पर हमला के मामले में सात, अपहरण के कांड में 11, एनडीपीएस एक्ट में नौ, पोक्सो एक्ट में आठ, हत्या के प्रयास के मामले में 62, दंगा के मामले में तीन, चोरी के कांड में 24, उत्पाद अधिनियम में 295 व अन्य कांडों में 59 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.
बेतिया जिलान्तर्गत माह मार्च 2025 में पुलिस की कार्रवाई एवं उपलब्धि से संबधित विवरणी :-@bihar_police pic.twitter.com/uFmz3FnnrJ
— Bettiah Police (@Bettiah_Police) April 6, 2025
271 वारंटी गिरफ्तार: बेतिया पुलिस कार्रवाई करते हुए 271 वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया है. विगत एक माह में पुलिस तीन हथियार, तीन कारतूस व तीन खाली कारतूस जब्त की है जबकि 78.96 किलोग्राम गांजा, 22.4 किलोग्राम चरस, 3353.805 लीटर देसी शराब, 1408.255 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है. विभिन्न थाने की पुलिस ने 69 दोपहिया वाहन, चार चार पहिया वाहन, तीन ट्रैक्टर, एक अन्य वाहन, पांच मोबाइल फोन, 12657 रुपये व 400 नेपाली रुपये जब्त की है. 46 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है.
वाहन चालकों से 75 लाख का जुर्माना वसूला: वहीं बेतिया यातायात पुलिस ने मार्च माह में 4729 वाहन चालकों से 75.6 लाख जुर्माना की वसूली की है. बिना हेलमेट वाले 3262 वाहन चालकों से 32 लाख 62 हजार, ट्रिपल लोडिंग 593 बाइक चालकों से पांच लाख 93 हजार, बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले तीन चालकों से डेढ़ हजार, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले 405 वाहन चालकों से 20 लाख 25 हजार वसूला गया.

यातायात नियम के उल्लंघन पांच लाख की वसूली: वहीं बिना सीट बेल्ट वाले 87 लोगों से 87 हजार, बिना नंबर प्लेट वाले 36 वाहन चालकों से 18 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है. जबकि नो पार्किंग में वाहन लगाने वाले 71 वाहन मालिक से 35 हजार पांच सौ, बिना इंश्योरेंस वाले 477 वाहन चालकों से नौ लाख 54 हजार व अन्य यातायात नियम के उल्लंघन करने वाले 456 वाहन मालिकों से पांच लाख 16 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया है.
ये भी पढ़ें
बेतिया पुलिस ने अपहृत को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया, छोड़ने के एवज में मांगी थी फिरौती
फिल्मी स्टाइल में ट्रक और पिकअप को करते थे गायब, बिहार पुलिस के हत्थे चढ़े 12 शातिर
बिजली विभाग के कार्यपालक सहायक हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी ने दी थी 5 लाख की सुपारी
अगर पुलिस पहले कार्रवाई करती तो नहीं जाती जान, परिजन बोले-'एक साल से मिल रही थी धमकी'