ETV Bharat / state

'तेजस्वी यादव को कानून पढ़ने की दी नसीहत', वक्फ बिल को कूड़ेदान में डालने वाले बयान पर भड़के डॉ संजय जायसवाल - WAQF AMENDMENT BILL

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव वक्फ संशोधन विधेयक को समझने में असमर्थ हैं. उन्हें किसी बात की जानकारी नहीं है.

संजय जायसवाल तेजस्वी यादव पर भड़के
संजय जायसवाल तेजस्वी यादव पर भड़के (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 6, 2025 at 3:30 PM IST

3 Min Read

बेतिया: "तेजस्वी यादव खुद तो पढ़ें लिखे है नहीं और खुद पढ़ना भी नहीं चाहते हैं. तेजस्वी यादव वक्फ संशोधन विधेयक को समझने में असमर्थ हैं. उन्हें किसी बात की जानकारी है नहीं. बिहार में आज तक वक्फ बोर्ड की जमीन से आज तक किसी गरीबों का ना भला हुआ है न भविष्य में होगा." ये कहना है वक्फ संशोधन विधेयक के जेपीसी सदस्य व बेतिया बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल का.

तेजस्वी को कानून पढ़े की नसीहत: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. तेजस्वी यादव के वक्फ बिल को सरकार बनने के बाद कूड़ेदान में डालने वाले बयान पर बेतिया बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने तेजस्वी यादव को कानून पढ़ने की नसीहत दी. तेजस्वी यादव अपने माता-पिता के पदचिह्नों पर चल रहे हैं.

बेतिया बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल (ETV Bharat)

लालू यादव के समय से जमीन पर कब्जा: उन्होंने कहा कि फ्रेजर रोड पर जितनी भी संपत्ति है उसका एक बड़ा हिस्सा वक्फ बोर्ड का है. लालू यादव के समय में इस जमीन को उन्होंने काबिज कर लिया. ताहिर नाम का एक व्यक्ति मुझसे मिला उसने बताया कि 1880 में उसके परदादा ने बेगूसराय में 175 एकड़ जमीन लिखित रूप से वक्फ को दान किया. सुन्नी बोर्ड के अध्यक्ष आज से 10 साल पहले कहते हैं कि हमें सिर्फ 50 एकड़ जमीन मिला है. सवा सौ एकड़ की जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के भाई और भतीजे ने बेच दिया है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

"बिहार में आज तक वक्फ बोर्ड की जमीन से आज तक किसी गरीबों का ना भला हुआ है न भविष्य में होगा. तेजस्वी यादव जिसकी मुखालफत कर रहें हैं. तेजस्वी अपने जीवन में केवल मुस्लिम अपराधियों को ही सपोर्ट किया है और नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के बड़े तबके के बेटे बेटी को नौकरी दी है. आज इस कानून से युवा महिलाओं फायदा हैं."- डॉ संजय जायसवाल, JPC सदस्य, वक्फ संशोधन विधेयक

बेतिया बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल
बेतिया बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल (ETV Bharat)

30 हजार एकड़ बिहार में वक्फ बोर्ड संपत्ति: बेतिया बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि इस देश में 37 लाख 30 हजार एकड़ वक्फ बोर्ड की संपत्ति है. इसमें मात्र 30 हजार एकड़ की संपत्ति बिहार में है. बिहार में 700 ऐसी संपत्ति है. जिन पर जबरन कब्जा किया गया है या फिर उसके साथ अन्याय किया गया है. अजमेर दरगाह की सबसे ज्यादा संपत्ति दरभंगा में है. हर 3 साल में हम सुनते हैं कि जब दरभंगा में मुतवली का चुनाव होता है तो लाठी डंडे भी चलते हैं और गोली भी चलती है लेकिन अजमेर दरगाह को आज तक एक पैसा दरभंगा से नहीं भेजा गया है.

ये भी पढ़ें

बिहार में कितनी है वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी ? 25% जमीन पर है अवैध कब्जा

संसद में नहीं हूं, वरना ..वक्फ बिल पर लालू ने BJP को खूब सुनाया

बिहार में 4 मुस्लिम नेताओं ने छोड़ा नीतीश कुमार का साथ, वक्फ बिल पर जेडीयू में बवाल

'मुस्लिम समाज की नाराजगी सर आंखों पर लेकिन वक्त बताएगा कि मेरा फैसला सही था या गलत?', चिराग पासवान का बड़ा बयान

‘वक्फ बिल का समर्थन करने पर मुझे धमकियां मिल रहीं’, शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान

'मुसलमान के साथ धोखा हुआ' वक्फ संसोधन बिल पर बोले कन्हैया कुमार

'लोग देखेंगे कि किस तरह मुस्लिम समाज के लिए...', वक्फ बिल पर गिरिराज सिंह का बयान

बेतिया: "तेजस्वी यादव खुद तो पढ़ें लिखे है नहीं और खुद पढ़ना भी नहीं चाहते हैं. तेजस्वी यादव वक्फ संशोधन विधेयक को समझने में असमर्थ हैं. उन्हें किसी बात की जानकारी है नहीं. बिहार में आज तक वक्फ बोर्ड की जमीन से आज तक किसी गरीबों का ना भला हुआ है न भविष्य में होगा." ये कहना है वक्फ संशोधन विधेयक के जेपीसी सदस्य व बेतिया बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल का.

तेजस्वी को कानून पढ़े की नसीहत: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. तेजस्वी यादव के वक्फ बिल को सरकार बनने के बाद कूड़ेदान में डालने वाले बयान पर बेतिया बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने तेजस्वी यादव को कानून पढ़ने की नसीहत दी. तेजस्वी यादव अपने माता-पिता के पदचिह्नों पर चल रहे हैं.

बेतिया बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल (ETV Bharat)

लालू यादव के समय से जमीन पर कब्जा: उन्होंने कहा कि फ्रेजर रोड पर जितनी भी संपत्ति है उसका एक बड़ा हिस्सा वक्फ बोर्ड का है. लालू यादव के समय में इस जमीन को उन्होंने काबिज कर लिया. ताहिर नाम का एक व्यक्ति मुझसे मिला उसने बताया कि 1880 में उसके परदादा ने बेगूसराय में 175 एकड़ जमीन लिखित रूप से वक्फ को दान किया. सुन्नी बोर्ड के अध्यक्ष आज से 10 साल पहले कहते हैं कि हमें सिर्फ 50 एकड़ जमीन मिला है. सवा सौ एकड़ की जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के भाई और भतीजे ने बेच दिया है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

"बिहार में आज तक वक्फ बोर्ड की जमीन से आज तक किसी गरीबों का ना भला हुआ है न भविष्य में होगा. तेजस्वी यादव जिसकी मुखालफत कर रहें हैं. तेजस्वी अपने जीवन में केवल मुस्लिम अपराधियों को ही सपोर्ट किया है और नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के बड़े तबके के बेटे बेटी को नौकरी दी है. आज इस कानून से युवा महिलाओं फायदा हैं."- डॉ संजय जायसवाल, JPC सदस्य, वक्फ संशोधन विधेयक

बेतिया बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल
बेतिया बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल (ETV Bharat)

30 हजार एकड़ बिहार में वक्फ बोर्ड संपत्ति: बेतिया बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि इस देश में 37 लाख 30 हजार एकड़ वक्फ बोर्ड की संपत्ति है. इसमें मात्र 30 हजार एकड़ की संपत्ति बिहार में है. बिहार में 700 ऐसी संपत्ति है. जिन पर जबरन कब्जा किया गया है या फिर उसके साथ अन्याय किया गया है. अजमेर दरगाह की सबसे ज्यादा संपत्ति दरभंगा में है. हर 3 साल में हम सुनते हैं कि जब दरभंगा में मुतवली का चुनाव होता है तो लाठी डंडे भी चलते हैं और गोली भी चलती है लेकिन अजमेर दरगाह को आज तक एक पैसा दरभंगा से नहीं भेजा गया है.

ये भी पढ़ें

बिहार में कितनी है वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी ? 25% जमीन पर है अवैध कब्जा

संसद में नहीं हूं, वरना ..वक्फ बिल पर लालू ने BJP को खूब सुनाया

बिहार में 4 मुस्लिम नेताओं ने छोड़ा नीतीश कुमार का साथ, वक्फ बिल पर जेडीयू में बवाल

'मुस्लिम समाज की नाराजगी सर आंखों पर लेकिन वक्त बताएगा कि मेरा फैसला सही था या गलत?', चिराग पासवान का बड़ा बयान

‘वक्फ बिल का समर्थन करने पर मुझे धमकियां मिल रहीं’, शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान

'मुसलमान के साथ धोखा हुआ' वक्फ संसोधन बिल पर बोले कन्हैया कुमार

'लोग देखेंगे कि किस तरह मुस्लिम समाज के लिए...', वक्फ बिल पर गिरिराज सिंह का बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.