ETV Bharat / state

बेरीनाग की बेटी ने ने किया कमाल, घोड़े की लगाम थाम पार किया आग का 'दरिया' - SWARNIKA HORSE RIDING

स्वर्णिका घुड़सवारी में दो स्वर्ण व एक रजत पदक जीत चुकी है

SWARNIKA HORSE RIDING
बेरीनाग स्वर्णिका हॉर्स राइडिंग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 14, 2025 at 8:32 AM IST

2 Min Read

बेरीनाग: बीकानेर की धरती पर बेरीनाग की बेटी स्वर्णिका ने कमाल किया है. स्वर्णिका ने फायर जम्पिंग में जांबाज़ी दिखाते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है.स्वर्णिका ने बीकानेर के वेटेनरी कॉलेज स्थित 1 राज आर एंड वी स्काइन एनसीसी यूनिट के वार्षिक परीक्षण समारोह में अपने साहस और हुनर का जबरदस्त प्रदर्शन किया. जिसमें उन्होंने हॉर्स राइडिंग, जम्पिंग और खतरनाक फायर जम्पिंग जैसी गतिविधियों में भाग लेकर नाम रोशन किया है.

स्वर्णिका राठौर बनस्थली विद्यापीठ में अध्ययनरत है.वह एनसीसी एवं हॉर्स राइडिंग के क्षेत्र में सक्रिय है. उन्हें इस क्षेत्र में प्रशिक्षण एनसीसी अधिकारी नागेन्द्र सिंह चौहान दे रहे हैं. उनके मार्गदर्शन में फायर जम्पिंग जैसी जोखिमपूर्ण कला में भी महारत हासिल कर ली है. इस मौके पर मुख्य अतिथि ग्रुप कमांडर कर्नल जेएस राठौड़ (सेना मेडल), ग्रुप हेडक्वार्टर, जोधपुर ने स्वर्णिका राठौर को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

शिक्षाविद छोटी लाल जाट ने बताया स्वर्णिका यह प्रदर्शन युवाओं और बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है. उन्होंने न केवल अपने परिवार, उत्तराखंड बेरीनाग और पिथौरागढ़ जिले का नाम गौरवान्वित किया है. स्वर्णिका की इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है. इससे पूर्व स्वर्णिका राठौर ने नई दिल्ली में आयोजित एनसीसी की राष्ट्रीय वार्षिक गणतंत्र दिवस शिविर की घुड़सवारी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण व एक रजत पदक जीते हैं. स्वर्णिका इन दिनों वनस्थली विश्वविद्यालय, जयपुर की एनसीसी यूनिट में ऑफिसर हैं. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में आयोजित कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. स्वर्णिका ने बेस्ट गर्ल्स राइडर एवार्ड का खिताब भी जीता था.

विदित है कि स्वर्णिका ने कक्षा 8तक की पढाई हिमालया इंटर कालेज चौकोड़ी से की. स्वर्णिका राठौर बेरीनाग के प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाज सेवी मनोज राठौर की पुत्री हैं. उनकी माता हेमलता राठौर अध्यापिका हैं. उनके दादा दान सिंह राठौर उत्तराखंड के प्रमुख राज्य आन्दोलनकारी रहे हैं.

पढ़ें- सीएम धामी ने पुंगराऊ महोत्सव का वर्चुअली किया उद्घाटन, सहायता राशि की घोषणा भी की

बेरीनाग: बीकानेर की धरती पर बेरीनाग की बेटी स्वर्णिका ने कमाल किया है. स्वर्णिका ने फायर जम्पिंग में जांबाज़ी दिखाते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है.स्वर्णिका ने बीकानेर के वेटेनरी कॉलेज स्थित 1 राज आर एंड वी स्काइन एनसीसी यूनिट के वार्षिक परीक्षण समारोह में अपने साहस और हुनर का जबरदस्त प्रदर्शन किया. जिसमें उन्होंने हॉर्स राइडिंग, जम्पिंग और खतरनाक फायर जम्पिंग जैसी गतिविधियों में भाग लेकर नाम रोशन किया है.

स्वर्णिका राठौर बनस्थली विद्यापीठ में अध्ययनरत है.वह एनसीसी एवं हॉर्स राइडिंग के क्षेत्र में सक्रिय है. उन्हें इस क्षेत्र में प्रशिक्षण एनसीसी अधिकारी नागेन्द्र सिंह चौहान दे रहे हैं. उनके मार्गदर्शन में फायर जम्पिंग जैसी जोखिमपूर्ण कला में भी महारत हासिल कर ली है. इस मौके पर मुख्य अतिथि ग्रुप कमांडर कर्नल जेएस राठौड़ (सेना मेडल), ग्रुप हेडक्वार्टर, जोधपुर ने स्वर्णिका राठौर को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

शिक्षाविद छोटी लाल जाट ने बताया स्वर्णिका यह प्रदर्शन युवाओं और बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है. उन्होंने न केवल अपने परिवार, उत्तराखंड बेरीनाग और पिथौरागढ़ जिले का नाम गौरवान्वित किया है. स्वर्णिका की इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है. इससे पूर्व स्वर्णिका राठौर ने नई दिल्ली में आयोजित एनसीसी की राष्ट्रीय वार्षिक गणतंत्र दिवस शिविर की घुड़सवारी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण व एक रजत पदक जीते हैं. स्वर्णिका इन दिनों वनस्थली विश्वविद्यालय, जयपुर की एनसीसी यूनिट में ऑफिसर हैं. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में आयोजित कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. स्वर्णिका ने बेस्ट गर्ल्स राइडर एवार्ड का खिताब भी जीता था.

विदित है कि स्वर्णिका ने कक्षा 8तक की पढाई हिमालया इंटर कालेज चौकोड़ी से की. स्वर्णिका राठौर बेरीनाग के प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाज सेवी मनोज राठौर की पुत्री हैं. उनकी माता हेमलता राठौर अध्यापिका हैं. उनके दादा दान सिंह राठौर उत्तराखंड के प्रमुख राज्य आन्दोलनकारी रहे हैं.

पढ़ें- सीएम धामी ने पुंगराऊ महोत्सव का वर्चुअली किया उद्घाटन, सहायता राशि की घोषणा भी की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.