ETV Bharat / state

हिमाचल के इस अस्पताल में शुरू हुआ बेरा टेस्ट, नहीं जाना पड़ेगा शिमला या टांडा - BERA TEST IN ZONAL HOSPITA

ब्रेनस्टेम इवोक्ड रिस्पॉन्स ऑडियोमेट्री टेस्ट के लिए लोगों को पहले शिमला जाना पड़ता था. ये टेस्ट व्यक्ति की सुनने की क्षमता को जांचता है.

जोनल अस्पताल में शुरू हुआ बेरा टेस्ट
जोनल अस्पताल में शुरू हुआ बेरा टेस्ट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 28, 2025 at 7:05 PM IST

2 Min Read

मंडी: जोनल हास्पिटल मंडी में बेरा यानी ब्रेनस्टेम इवोक्ड रिस्पॉन्स ऑडियोमेट्री टेस्ट की सुविधा शुरू हो चुकी है. इस टेस्ट के लिए पहले लोगों को शिमला या फिर टांडा जाना पड़ता था. नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 10 लाख के बजट प्रावधान के बाद अब जोनल हास्पिटल मंडी में भी ये सुविधा मुहैया करवा दी गई है.

जोनल हॉस्पिटल मंडी के एमएस डा. डीएस वर्मा ने बताया कि, 'एनएचएम के तहत हॉस्पिटल में एक ऑडियोलॉजिस्ट तैनात कर दिया गया है, जिन लोगों को श्रवण अपंगता (hearing impairment) प्रमाण पत्र बनवाना होता है उन्हें इस टेस्ट के लिए पहले शिमला या टांडा जाना पड़ता था, लेकिन अब एनएचएम के तहत प्राप्त 10 लाख के बजट से ये सुविधा जोनल हास्पिटल मंडी में ही उपलब्ध करवा दी गई है. हर सोमवार और बुधवार को ये टेस्ट किए जा रहे हैं और इसके बदले में लोगों से मात्र 320 रुपए का शुल्क ही लिया जा रहा है.'

जोनल अस्पताल मंडी में शुरू हुआ बेरा टेस्ट (ETV BHARAT)

जोनल अस्पताल मंडी में बेरा टेस्ट कर रही ऑडियोलॉजिस्ट मनीषा ने बताया कि, 'अभी तक 50 मरीजों के उनके द्वारा किए जा चुके हैं. बेरा यानी ब्रेनस्टेम इवोक्ड रिस्पॉन्स आडियोमेट्री टेस्ट के माध्यम से इस बात की जांच की जाती है कि व्यक्ति की सुनने की क्षमता कितनी है. हालांकि इसके लिए ऑडियोमेट्री टेस्ट भी होता है, लेकिन बेरा टेस्ट की प्रमाणिकता बहुत ही स्टीक है. लोग गलत जानकारी देकर अपना अपंगता प्रमाण पत्र न बना पाएं इस बात को बेरा टेस्ट पूरी तरह से सुनिश्चित करता है. इससे कान का पूरा डाटा तैयार होता है, जिससे इस बात का पता चल जाता है कि व्यक्ति के कान की वास्तविक स्थिति क्या है. सरकारी अस्पतालों में ये टेस्ट रोगी कल्याण समिति के द्वारा निर्धारित कम दरों पर किए जा रहें है, जबकि यही टेस्ट बाहर से करवाने पर 1500-3000 तक फीस ली जाती है.'

ये भी पढ़ें: इस दिन तक मनाली से जुड़ेगी लद्दाख घाटी, बर्फ हटाने में जुटा BRO

मंडी: जोनल हास्पिटल मंडी में बेरा यानी ब्रेनस्टेम इवोक्ड रिस्पॉन्स ऑडियोमेट्री टेस्ट की सुविधा शुरू हो चुकी है. इस टेस्ट के लिए पहले लोगों को शिमला या फिर टांडा जाना पड़ता था. नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 10 लाख के बजट प्रावधान के बाद अब जोनल हास्पिटल मंडी में भी ये सुविधा मुहैया करवा दी गई है.

जोनल हॉस्पिटल मंडी के एमएस डा. डीएस वर्मा ने बताया कि, 'एनएचएम के तहत हॉस्पिटल में एक ऑडियोलॉजिस्ट तैनात कर दिया गया है, जिन लोगों को श्रवण अपंगता (hearing impairment) प्रमाण पत्र बनवाना होता है उन्हें इस टेस्ट के लिए पहले शिमला या टांडा जाना पड़ता था, लेकिन अब एनएचएम के तहत प्राप्त 10 लाख के बजट से ये सुविधा जोनल हास्पिटल मंडी में ही उपलब्ध करवा दी गई है. हर सोमवार और बुधवार को ये टेस्ट किए जा रहे हैं और इसके बदले में लोगों से मात्र 320 रुपए का शुल्क ही लिया जा रहा है.'

जोनल अस्पताल मंडी में शुरू हुआ बेरा टेस्ट (ETV BHARAT)

जोनल अस्पताल मंडी में बेरा टेस्ट कर रही ऑडियोलॉजिस्ट मनीषा ने बताया कि, 'अभी तक 50 मरीजों के उनके द्वारा किए जा चुके हैं. बेरा यानी ब्रेनस्टेम इवोक्ड रिस्पॉन्स आडियोमेट्री टेस्ट के माध्यम से इस बात की जांच की जाती है कि व्यक्ति की सुनने की क्षमता कितनी है. हालांकि इसके लिए ऑडियोमेट्री टेस्ट भी होता है, लेकिन बेरा टेस्ट की प्रमाणिकता बहुत ही स्टीक है. लोग गलत जानकारी देकर अपना अपंगता प्रमाण पत्र न बना पाएं इस बात को बेरा टेस्ट पूरी तरह से सुनिश्चित करता है. इससे कान का पूरा डाटा तैयार होता है, जिससे इस बात का पता चल जाता है कि व्यक्ति के कान की वास्तविक स्थिति क्या है. सरकारी अस्पतालों में ये टेस्ट रोगी कल्याण समिति के द्वारा निर्धारित कम दरों पर किए जा रहें है, जबकि यही टेस्ट बाहर से करवाने पर 1500-3000 तक फीस ली जाती है.'

ये भी पढ़ें: इस दिन तक मनाली से जुड़ेगी लद्दाख घाटी, बर्फ हटाने में जुटा BRO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.