ETV Bharat / state

हितग्राहियों को नहीं मिल रहा राशन, जिम्मेदार दे रहे हैं मुफ्त का भाषण - Irregularities in ration

Irregularities in ration कांकेर के चारामा ब्लॉक में हितग्राहियों को राशन नहीं मिलने का मामला सामने आया है.राशन नहीं मिलने से हितग्राही बाजार से राशन ले रहे हैं.वहीं राशन दुकान संचालक स्टाक की कमी का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.beneficiaries not getting ration in Charama

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 1, 2024, 7:11 PM IST

beneficiaries not getting ration in Charama
हितग्राहियों को नहीं मिल रहा राशन (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांकेर : कांकेर के चारामा ब्लॉक अंतर्गत जेपरा गांव में उचित मूल्य की दुकान पर सरकारी राशन नहीं मिलने का मामला सामने आया है.गांव की जनता महंगे दाम में बाजार से राशन ले रहे हैं. ग्रामीणों की माने तो पिछले दो माह से ग्रामीणों को राशन नहीं मिला है. चावल देने में दुकान का संचालक आनाकानी कर रहा है.

महंगे दर पर चावल खरीद रहे ग्रामीण : ग्रामीण सबूत के तौर पर अपने साथ राशन कार्ड लेकर पहुंचे थे. ग्रामीणों ने कहा राशन दुकान से चावल नहीं मिलने पर बाजार से महंगे दर पर चावल खरीदना पड़ रहा है. गांव के बांधापारा के ग्रामीणों को ज्यादा परेशानी है, क्योंकि बांधापारा से राशन दुकान की दूरी तीन किलोमीटर है. रास्ते में जंगल पड़ता है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द चावल दिलवाने की मांग की है.साथ ही साथ राशन दुकान का संचालन दूसरे समूह को देने को कहा है.

हितग्राहियों को नहीं मिल रहा राशन (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' इस माह 110 कार्डधारियों को चावल नहीं दिया गया है. कार्डधारियों को बार-बार राशन दुकान का चक्कर काटना पड़ता है.''-भागवत नेताम ,सरपंच

चावल का पूरा स्टॉक नहीं मिलाः राशन दुकान संचालन करने वाली समूह की सचिव अनुसूइया पटेल ने इस बारे में अपनी सफाई दी है.

''इस माह का पूरा चावल का स्टॉक नहीं मिल पाया है. इसके कारण चावल वितरण में दिक्कत हुई. यह समस्या केवल इस गांव में नहीं पूरे प्रदेश में हैं. चावल का स्टॉक पहुंचते ही बाकी लोगों को वितरण किया जाएगा. ई-पॉश मशीन का सर्वर डाउन होने के कारण भी कई बार परेशानी होती है.'' अनुसूईया पटेल, सचिवट

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत में 510 कार्डधारी है.जिसमें से केवल 400 हितग्राहियों को जुलाई माह का राशन दिया गया है.बाकी 110 हितग्राहियों को चावल नहीं मिला. वहीं जून माह में भी 50 हितग्राहियों को चावल नहीं मिला था. अब मामला सामने आने के बाद समूह की सचिव ने सफाई दी है.

पन्नी और किचन शेड बना क्लास रूम, जर्जर स्कूल की सुध लेने वाले अफसर हैं गुम
स्कूल से रहते हैं गुल, फिर भी वेतन लेते हैं फुल, जानिए प्रधान पाठक की लीला
स्कूल कॉलेज, धार्मिक स्थलों से 100 मीटर दूर रहेंगी शराब दुकानें, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को सरकार का जवाब

कांकेर : कांकेर के चारामा ब्लॉक अंतर्गत जेपरा गांव में उचित मूल्य की दुकान पर सरकारी राशन नहीं मिलने का मामला सामने आया है.गांव की जनता महंगे दाम में बाजार से राशन ले रहे हैं. ग्रामीणों की माने तो पिछले दो माह से ग्रामीणों को राशन नहीं मिला है. चावल देने में दुकान का संचालक आनाकानी कर रहा है.

महंगे दर पर चावल खरीद रहे ग्रामीण : ग्रामीण सबूत के तौर पर अपने साथ राशन कार्ड लेकर पहुंचे थे. ग्रामीणों ने कहा राशन दुकान से चावल नहीं मिलने पर बाजार से महंगे दर पर चावल खरीदना पड़ रहा है. गांव के बांधापारा के ग्रामीणों को ज्यादा परेशानी है, क्योंकि बांधापारा से राशन दुकान की दूरी तीन किलोमीटर है. रास्ते में जंगल पड़ता है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द चावल दिलवाने की मांग की है.साथ ही साथ राशन दुकान का संचालन दूसरे समूह को देने को कहा है.

हितग्राहियों को नहीं मिल रहा राशन (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' इस माह 110 कार्डधारियों को चावल नहीं दिया गया है. कार्डधारियों को बार-बार राशन दुकान का चक्कर काटना पड़ता है.''-भागवत नेताम ,सरपंच

चावल का पूरा स्टॉक नहीं मिलाः राशन दुकान संचालन करने वाली समूह की सचिव अनुसूइया पटेल ने इस बारे में अपनी सफाई दी है.

''इस माह का पूरा चावल का स्टॉक नहीं मिल पाया है. इसके कारण चावल वितरण में दिक्कत हुई. यह समस्या केवल इस गांव में नहीं पूरे प्रदेश में हैं. चावल का स्टॉक पहुंचते ही बाकी लोगों को वितरण किया जाएगा. ई-पॉश मशीन का सर्वर डाउन होने के कारण भी कई बार परेशानी होती है.'' अनुसूईया पटेल, सचिवट

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत में 510 कार्डधारी है.जिसमें से केवल 400 हितग्राहियों को जुलाई माह का राशन दिया गया है.बाकी 110 हितग्राहियों को चावल नहीं मिला. वहीं जून माह में भी 50 हितग्राहियों को चावल नहीं मिला था. अब मामला सामने आने के बाद समूह की सचिव ने सफाई दी है.

पन्नी और किचन शेड बना क्लास रूम, जर्जर स्कूल की सुध लेने वाले अफसर हैं गुम
स्कूल से रहते हैं गुल, फिर भी वेतन लेते हैं फुल, जानिए प्रधान पाठक की लीला
स्कूल कॉलेज, धार्मिक स्थलों से 100 मीटर दूर रहेंगी शराब दुकानें, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को सरकार का जवाब
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.